Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #छत्तीसगढ़ न्यूज. Show all posts
Showing posts with label #छत्तीसगढ़ न्यूज. Show all posts

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2197 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 31225 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,197 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,655 हो गई हैं. आज अस्पताल से 563 व होम आइसोलेशन से 2532 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 916 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202 नए मरीज





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हैं. जिसमें जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202, राजनांदगांव से 86, बालोद से 50, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 29, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 58, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 36, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 193, कोरबा से 107, जांजगीर-चांपा से 180, मुंगेली से 44, सरगुजा से 98, कोरिया से 34, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 21, जशपुर से 09, बस्तर से 44, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 107, सुकमा से 69, कांकेर से 19, नारायणपुर से 19 व बीजापुर से 33 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





सोमवार को हुई थी 3725 मरीजों की पहचान





प्रदेश में सोमवार को कुल 3725 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल थे.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310990067318452224?s=20

बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 87 नए मरीज, कोरोना महामारी से अब तक 41 की मौत

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 87 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 264 तक पहुंच गई है। वहीं आज 11 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 548 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 675 रह गई है, जिनका कि जिला कोविड अस्पताल सहित ब्लॉक स्तर पर निर्मित कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। सही समय पर उपचार मिलने से मरीज़ ठीक हो रहें हैं.





कोरोना महामारी अब तक 41 की मौत





सीएमएचओ ने बताया कि आज एक मौत भी रिकार्ड की गई। सिमगा तहसील के गांव बुडगहन निवासी 54 वर्षीय मरीज़ की रायपुर में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। इस प्रकार जिले में कोरोना सहित जटिल बीमारियों से हुई मौत की संख्या 41 पहुंच गई है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोंगो को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा हैं.





कल सोमवार को मिले थे 78 नए मरीज





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में कल सोमवार को 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया था। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़, बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, सिमगा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोंगो को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा हैं.


बलौदाबाजार न्यूज : जिलें में कल से अनलॉक, रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जारी हुआ दिशा निर्देश

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में एक सप्ताह से जारी सम्पूर्ण लॉकडाउन को कल दिनांक 30 सितंबर से पुनः अनलॉक किया जा रहा है। जिसके तहत कोरोना से बचाव के लिये निर्धारित शर्तों के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को पुनःप्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन ने दिनांक 6 अगस्त 2020 एवं संशोधित आदेश दिनांक 14 अगस्त 2020 एवं क्रमांक/2165/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू./2020 बलौदाबाजार दिनांक 21.09.2020 को अधिक्रमित करते हुये अनलॉक के संबंध में निम्नलिखित आदेश प्रसारित किये है। जिसके अनुसार कल  दिनांक 30 सितंबर से समस्त कार्यालय शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे।





रात्रि 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें





व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर सामान्यतः कोई प्रतिबंध नहीं होगा किन्तु कोई भी दुकान एवं व्यवसायिक संस्थान रात 8 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल दुकाने उनके निर्धारित समय में ही खुलेंगे। इसके साथ ही केवल रेस्टोरेंट, होटल संचालन एवं टेक-अवे, होम डिलिवरी की अनुमति रात 10 बजे तक ही होगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं समय-समय पर हाथ धोने, सेनेटाईज करने हेतु आवश्यक व्यवस्था अनिवार्यतः सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी भी कार्यालय में इस निर्देश की अवहेलना पाई जाती है तो संबंधित कार्यालय प्रमुख को इसके लिए उत्तरदायी माना जावेगा तथा फ्लाईग स्क्वाड तथा संबंधित इंसिडेंट कमाण्डर एवं उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी अर्थदण्ड अधिरोपित कर सकेंगे। अर्थदण्ड की कटौती वेतन से भी की जा सकेगी।





नियमों तोड़ने पर होगी जुर्माने की कार्रवाई





छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2020 द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की दशा में महामारी रोग अधिनियम, 1897 के अधीन निर्मित विनियम के तहत निम्नानुसार जुर्माना अधिरोपित करने हेतु पुलिस सहायक उप निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार से अनिम्न अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को आदेशित किया गया है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों में मास्क, फेस कवर नहीं पहनने की स्थिति में 100 रुपये, होम क्वारेंटाईन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में 1 हज़ार रुपये, सार्वजनिक स्थलों पर थूकते पाये जाने की स्थिति मे 100 रुपये, दुकानों,व्यावसायिक संस्थानों के मालिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में 200 रुपये इसके साथ ही कार्यालयीन आदेश क्रमांक/1636/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू/2020 बलौदाबाजार दिनांक 21 जुलाई 2020 द्वारा उपरोक्तानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने हेतु नायब तहसीलदार, सहायक उप निरीक्षक, ए.एस.आई एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।





यदि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा जुर्माना देने से इंकार किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध एपिडेमिक डिसीजेज एक्ट, 1897 यथा संशोधित 2020 सहपठित छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीजेज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के रेगुलेशन 14 एवं भाारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 188 के अधीन संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई जावे। यदि किसी दुकान, व्यवसायिक संस्थान में दूसरी बार उल्लंघन पाया जाता है तो उक्त दुकान, व्यवसायिक संस्थान को आगामी 15 दिवस के लिए सील किया जायेगा। यह आदेश दिनांक 30 सितंबर 2020 से प्रभावशील होगा।





गौरतलब है की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में दिनांक 22 सितंबर रात 12 बजे से 29 सितंबर रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुये आम जनता के आवागमन एवं कार्यालय,व्यवसाय संचालन पर प्रतिबंध किये गये थे। इसी प्रकार कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1803/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू./2020 बलौदाबाजार दिनांक 6 अगस्त 2020 एवं संशोधित आदेश दिनांक 14अगस्त 2020 के माध्यम से जिले के व्यवसायिक गतिविधियों के लिये समय-सीमा निर्धारित की गई थी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में व्यवसायिक गतिविधियों हेतु समय-सीमा निर्धारित किया गया है।





सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग ही कोरोना से बचाव : कलेक्टर

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा की सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के पश्चात परिणाम के अध्ययन से यह अवलोकन किया गया है कि लाॅकडाउन स्थायी समाधान नहीं है बल्कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव,रोकथाम एवं संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग फिजिकल डिस्टेंसिंग,मास्क एवं समय-समय पर हाथ धोना, सेनेटाईजर का सतत उपयोग करना अधिक कारगर है। अतः आप सभी इन नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए खुद को एवं परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचायें। इसके साथ ही सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी व्यापारी संगठनों,जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किये है। उन्होंने कहा की आगे भी कोरोना की लड़ाई में आप सभी का सहयोग ऐसे ही प्रशासन को मिलता रहे।

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 3725 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 33044 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार दिन प्रतिदिन जारी हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3,725 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,458 हो गई हैं. आज अस्पताल से 562 व होम आइसोलेशन से 1355 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 877 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519 नए मरीज





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Bilaspur : रायपुर के बाद बिलासपुर जिला हुआ Unlock





प्रदेश में रविवार को 3896 मरीजों की हुई थी पुष्टि





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 3896 नए मामले सामने आए थे, जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310628225815584775?s=20

धमतरी न्यूज : बीकेटी ग्रुप की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबलशीट व मास्क प्रदान किया गया

No comments Document Thumbnail

धमतरी : बीकेटी ऑफ कंपनी की ओर से आज जिला प्रशासन व् स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबल शीट व मास्क प्रदान किया गया. आज आमापारा स्थित मंगल भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता का भी पालन किया गया. कार्यक्रम अध्यात्म योगी महेंद्र सागर जी, युवा मनीषी मनीष सागर जी के सानिध्य में हुआ.





यह भी पढ़ें : http://धमतरी न्यूज : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी व विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना रहे. कार्यक्रम के माध्यम से बीकेटी ग्रुप द्वारा 60 पीपीई किट, 150 बेडशीट, 5 टेबल शील्ड एवं 100 मास्क प्रदान किए गये। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. डीके तुर्रे को बीकेटी कंपनी के डिस्ट्रीब्युटर व रजत इक्विपमेंट्स रायपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर गोलछा एवं उनकी टीम की ओर से सामान को प्रदान किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ परिहार, सुपारस गोलछा, नीरज गुप्ता एवं शरद लोहाना आदि उपस्थित रहे। इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के लिये सीएचएमओ डॉ डीके तुर्रे ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।





यह भी पढ़ें : http://कृषि सुधार विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी





अध्यात्म योगी महेंद्र सागर, युवा मनीषी मनीष सागर ने इस अवसर पर कहा की न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है. इस दौरान कई चुनौतियाँ आयी साथ कई चीजों को सीखने का मौका मिला. शासन प्रशासन जागरूकता के साथ इस संकट से  निपट रहा है लेकिन आम नागरिको को भी इस संकट से निपटने आगे आना होगा. बीकेटी व रजत ग्रुप द्वारा अपनी सामजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है कंपनी द्वारा सुरक्षा सामान दिए जा रहे है. यह मानवता के लिए प्रेरणा है. इस दौर में व्यक्ति सकारात्मक विचारो का पालन करें, सकारात्मकता से ही बुराइयों से लड़ा जा सकता है. भविष्य में ऐसे सेवाभावी कार्यो के लिए शुभकामनाये भी दी गयी.





यह भी पढ़ें : http://पत्नी को पीटने वाले DG शर्मा को सरकार ने किया कार्यमुक्त , बेटे ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग





इस अवसर पर महावीर गोलछा ने बताया कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी बीकेटी ग्रुप के द्वारा किये जा रहे जान हितेषी कार्यों की जानकारी दी. भविष्य में भी कंपनी द्वारा इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक गुरु के हाथों कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य व जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी का स्मृति चिन्ह से सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर विजयलाल बरडिया, संतोष पारख, लक्ष्मीलाल लुनिया, विजय गोलछा, अजय बरडिया, आशीष मिन्नी, संजय लोढ़ा, रितेश लोढ़ा, संजय संकलेचा, प्रदीप गोलछा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिशिर सेठिया ने किया.


धमतरी न्यूज : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई

No comments Document Thumbnail

धमतरी : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 347 हो गई है। कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। आज 68 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 25313 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 2,347 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। वही आज 68 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, वही अब तक कोरोना के कुल 1,467 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 36 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 844 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





धमतरी ग्रामीण से सर्वाधिक 43 नए मरीज





जिले में आज कोरोना के 106 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 12, कुरुद ब्लॉक से 32, मगरलोड से 06, नगरी ब्लॉक से 03 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 53 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल / होम आइसोलेशन की प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 78 नए मरीज, ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1600 हुई





प्रदेश में रविवार को कुल 2272 नए मरीज मिले





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी थी। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,272 नए मामले सामने आए थे, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,733 हो गई हैं. आज अस्पताल से 519 व होम आइसोलेशन से 441 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 848 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित





जिला रायपुर से 462, रायगढ़ से 277 मरीज





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए थे, जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं.


बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 78 नए मरीज, ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1600 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 177 तक पहुंच गई है। वहीं आज 57 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 537 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान कल रात निधन हुआ। कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





जिले में आज 639 का लिए जाँच सैंपल





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में आज 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़, बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, सिमगा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 600 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोंगो को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Bilaspur : रायपुर के बाद बिलासपुर जिला हुआ Unlock





रविवार को 70 नए मरीजों की हुई थी पुष्टि





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि, जिले में रविवार को 193 लोंगो का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें से 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 02, भाटापारा से 25, बिलाईगढ़ से 24, पलारी से 04, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 06 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2,272 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 31,661 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार दिन प्रतिदिन जारी हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,272 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,733 हो गई हैं. आज अस्पताल से 519 व होम आइसोलेशन से 441 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 848 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Chhattisgarh News : रोबोट के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज





जिला रायपुर से 462, रायगढ़ से 277 मरीज





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे





प्रदेश में शनिवार को 3896 मरीजों की हुई थी पुष्टि





स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शनिवार को कुल 3896 नए मामले सामने आए थे. जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 891, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 213, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले थे.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310271357985255424?s=20

बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 70 नए मरीज, 4 मरीजों की हुई मौत

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में आज कोरोना के 70 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 99 तक पहुंच गई है। वहीं आज 37 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक इलाज़ के बाद 1,480 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ऐक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1,580 है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे





भाटापारा से सर्वाधिक 25 नए मरीज





जिले में आज 193 लोंगो का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 02, भाटापारा से 25, बिलाईगढ़ से 24, पलारी से 04, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 06 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों की उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://7वीं पास शख्स ने ‘टॉप सीक्रेट’ फॉर्मूले से बनाई फर्ज़ी Covid-19 Vaccine





कोरोना महामारी से आज 4 की मौत





कोरोना महामारी से आज जिले में 04 मौत रिकार्ड की गई। आज एक मरीज सिमगा विकासखण्ड के 62 वर्षीय महिला की कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार, बिलाईगढ़ विकासखंड से एक मरीज 42 वर्षीय पुरुष की रायपुर की एक निजी अस्पताल, पलारी विकासखंड के 02 मरीजों में से एक 55 वर्षीय महिला की मेकाहारा रायपुर व एक अन्य 55 वर्षीय पुरुष की एम्स रायपुर में मौत होने की जानकारी दी गई हैं. आज हुई मरीजों की कोविड सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर बलौदाबाजार जिले में मौत की संख्या 39 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://हद है : लूडो में पिता से हारी बेटी तो कोर्ट का खटखटाया दरवाजा





कल शनिवार को मिले थे 73 नए मरीज





जिले में कल शनिवार को 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 13, भाटापारा से 02, बिलाईगढ़ से 11, कसडोल से 12, पलारी से 07, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 19 मरीज़ों की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है।


बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 73 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 1551 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में आज कोरोना के 73 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 29 तक पहुंच गई है। वहीं आज 50 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक इलाज़ के बाद 1,443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ऐक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1,551 है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://गरियाबंद न्यूज़ :करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत





जिले में कोरोना महामारी से अब तक 35 की हुई मौत





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज जिले में 1 मौत रिकार्ड की गई। सिमगा विकासखण्ड के 71 वर्षीय बुज़ुर्ग की कल रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। कोविड सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर बलौदाबाजार जिले में मौत की संख्या 35 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://WHO : कोरोना से मौतों का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है





आज कुल 521 लोगों की टेस्ट किया गया





डॉ सोनवानी ने बताया कि आज जिले में 521 लोग का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 73 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 13, भाटापारा से 02, बिलाईगढ़ से 11, कसडोल से 12, पलारी से 07, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 19 मरीज़ों की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है। आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों की उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित : रमन बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सरोज पांडेय हुए आउट





कल मिले थे 111 नए पॉजिटिव मरीज





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 111 मरीज़ों में विकासखण्ड वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 7, भाटापारा से 13, बिलाईगढ़ से 16, कसडोल से 20, पलारी से 26, सिमगा से 14 और जिला अस्पताल से 15 मरीज़ शामिल हैं।


छत्तीसगढ़ ख़बर : कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में आज 2942 नए मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही हैं। देर रात प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2942 नए मामले सामने आए हैं और अस्पताल से 710 व होम आइसोलेशन से 5125 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 777 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार न्यूज : कोरोना कहर जारी, जिले में आज फिर 111 नए मरीज, अब तक कोरोना महामारी से 34 की हुई मौत





जिला रायपुर से सर्वाधिक 580 नए मरीज





जारी बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 580, दुर्ग से 396, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213, राजनांदगांव से 167, जांजगीर से 156, दंतेवाड़ा से 133, बस्तर से 104, बेमेतरा से 82, धमतरी से 81, गरियाबंद से 70, बलौदाबाजार व कोरबा से 64 - 64, कांकेर से 63, बालोद व कोंडागांव से 61, सरगुजा व बीजापुर से 56, कवर्धा व महासमुंद से 52, मुंगेली से 47, सुकमा से 37, सूरजपुर से 30, जशपुर से 29, कोरिया से 26, नारायणपुर से 22, बलरामपुर से 13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 06 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं। आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन, दिशा निर्देश जारी





प्रदेश में कल मिले थे 2272 नए केस





प्रदेश में कोरोना मरीज दुर्ग से 201, राजनांदगांव से113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कवर्धा से 45, रायपुर से 410, धमतरी से 113, बलौदाबाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8,सरगुजा से 68, कोरिया से 1, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 31, जशपुर से 20, कोंडागांव से 36, बस्तर से 116, दंतेवाडा से 169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से 12 अन्य में मरीजों की कोई पहचान हुई।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1309546100102107137?s=19

बलौदाबाजार न्यूज : कोरोना कहर जारी, जिले में आज फिर 111 नए मरीज, अब तक कोरोना महामारी से 34 की हुई मौत

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 111 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार 956 तक पहुंच गई है। वहीं आज 62 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना एवं इससे जुड़े जटिल बीमारियों से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। आज मरने वालों में बिलाईगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष, पलारी के लकड़िया ग्राम के 70 वर्षीय पुरुष और कोनारी गांव के 55 वर्षीय पुरुष मरीज़ शामिल हैं। वे सब कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित थे।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन, दिशा निर्देश जारी





अब ऐक्टिव केस 1529 मरीज हुई





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 111 मरीज़ों में विकासखण्ड वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 7, भाटापारा से 13, बिलाईगढ़ से 16, कसडोल से 20, पलारी से 26, सिमगा से 14 और जिला अस्पताल से 15 मरीज़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 659 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया । डॉ सोनवानी ने बताया कि फिलहाल जिले में 1 हज़ार 529 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जारी है। वहीं 1 हज़ार 393 मरीज़ों का इलाज़ होने के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है।





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के कुल 2,272 नए मरीज़ों की पहचान, 2,060 मरीज़ हुए डिस्चार्ज





कल हुई थी रिकॉर्ड 178 नए मरीज की पहचान





जिले में कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 41 मरीज़,भटापारा विकासखण्ड से 30 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 26 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 14, सिमगा  विकासखण्ड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है.


छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के कुल 2,272 नए मरीज़ों की पहचान, 2,060 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना महामारी प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं. प्रदेश में आज 2272 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वही कोरोना महामारी से एक दिन में 10 लोगों की मौत हुई है।





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : कोरोना कहर, जिले में आज रिकॉर्ड 178 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1483 हुई





अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95623 हुई





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 95623 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 58833 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 36038 हैं। एक दिन में 10 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 752 हो गई है।





प्रदेश में कोरोना मरीज दुर्ग से 201, राजनांदगांव से113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कवर्धा से 45, रायपुर से 410, धमतरी से 113, बलौदाबाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8,सरगुजा से 68, कोरिया से 1, सूरजपुर से 33,बलरामपुर से 31,जशपुर से 20, कोंडागांव से 36, बस्तर से 116, दंतेवाडा से 169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से12 अन्य में मरीजों की कोई पहचान हुई।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत





बुधवार को मिले थे 2434 नए केस





छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर ऐसे 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51 – 51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोंडागांव से 16, कोरबा से 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02 – 02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले हैं.





(छत्तीसगढ़ - 24 सितम्बर 2020)






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1309191952278011905?s=20





Dhamtari News : कोरोना का कहर जारी, जिले में आज 115 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई

No comments Document Thumbnail

धमतरी : कोरोना की रफ़्तार जिले में लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. कोरोना का कहर आज फिर फूटा हैं. जिले में आज कोरोना के 115 नए मरीजों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 926 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 24403 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 1926 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं।





आज 61 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, अब तक कोरोना के कुल 1055 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 27 है। अब ऐक्टिव केस की संख्या अब 1 हजार 926, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। शासन प्रशासन की ओर से लोंगो को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं.





यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत





धमतरी शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 47 नए मरीज





जिले में आज कोरोना के 115 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 31, कुरुद ब्लॉक से 29, मगरलोड से 01, नगरी ब्लॉक से 07 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल / होम आइसोलेशन की जांच प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : कोरोना कहर, जिले में आज रिकॉर्ड 178 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1483 हुई





कल बुधवार को 112 मरीज मिले थे





जिले में कल बुधवार को कोरोना के 112 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 43, कुरुद ब्लॉक से 27, मगरलोड से 03, नगरी ब्लॉक से 01 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।


Balodabazar News : कोरोना कहर, जिले में आज रिकॉर्ड 178 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1483 हुई

No comments Document Thumbnail


बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के आज रिकॉर्ड 178 नए मरीजों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 845 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 74 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। आज कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत भी आज दर्ज की गई है।






यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत





पलारी से सर्वाधिक मरीज 44 मरीज






जिले में कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 41 मरीज़,भटापारा विकासखण्ड से 30 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 26 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 14, सिमगा  विकासखण्ड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है.






यह भी पढ़ें : http://प्रदेश भर में 832 केंद्रों में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच





आज 74 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज






मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 74 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार 1 हज़ार 331 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। ऐक्टिव पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 483 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 671लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।






यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2434 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 35850 हुई





कल जिले में 86 नए मरीज मिले थे






जिले में कल बुधवार को कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 09–09, बिलाईगढ़ से 08 और सिमगा से 05 मरीज शामिल हैं।



छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2434 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 35850 हुई

No comments Document Thumbnail


रायपुर : कोरोना महामारी प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के बड़े आकड़े सामने आये हैं. प्रदेश में आज 2434 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वही कोरोना महामारी से एक दिन में 19 लोगों की मौत हुई है।





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93351 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 56580 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 35850 हैं। एक दिन में 19 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है।






यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय





कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 93351 हुई






स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर ऐसे 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51 - 51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोंडागांव से 16, कोरबा से 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02 - 02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले हैं. पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.






यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई





कल मंगलवार को मिले थे 2736 नए मरीज






स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को कुल नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें जिला रायपुर से 958, दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05 और कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज मिले थे।







Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 86 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 667 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 48 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मौत भी आज दर्ज की गई है। पलारी विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज मौत हो गई। उन्हें कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की शिकायत थी। कोरोना महामारी से जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 31 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://CM साहब ! जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है महासमुन्द जिला प्रशासन ?





जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21 नए मरीज





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 09 - 09, बिलाईगढ़ से 08 और सिमगा से 05 मरीज शामिल हैं।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय





जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ हुए ठीक





कोरोना जाँच लेकर शासन प्रशासन हमेशा से ही जागरूक करने का प्रयास कर रहें हैं. जिले में आज 603 सैंपल की कोरोना जांच किये गए। जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1,379 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://Corona Vaccine के नाम पर नर्स ने मरीज को ठगा , FIR दर्ज़





जिले में कल हुई थी 128 नए मरीज़ों की पहचान





जिले में कल मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीज़ों की पहचान की गई थी। सबसे ज्यादा 35 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से मिले थे। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 मरीज़,बलौदाबाजार विकासखण्ड से 32 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 17 मरीज़ और सिमगा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। भाटापारा से एक भी पॉजिटिव मामला आज दर्ज नहीं हुआ था।


छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2736 नए मरीज, एक दिन में 28 लोंगो की हुई मौत

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना महामारी के प्रदेश में फिर एक बार बड़े आकड़े सामने आये हैं. वही रायपुर में लॉकडाउन का पहला दिन हैं. प्रदेश में मंगलवार को 2736 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. प्रदेश में 2736 नये मरीज मिले हैं, वही कोरोना महामारी से एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है।





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना के 128 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1343 हुई





कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 39893 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 38198 हैं। मंगलवार को एक दिन में 18 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





जिला रायपुर से 958 नए मरीज





स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिला रायपुर से 958, दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05 और कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।










https://twitter.com/HealthCgGov/status/1308456439782846464?s=20

बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना के 128 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1343 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 128 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 35 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 मरीज़,बलौदाबाजार विकासखण्ड से 32 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 17 मरीज़ और सिमगा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। भाटापारा से एक भी पॉजिटिव मामला आज दर्ज नहीं हुआ है।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन ,दिशा निर्देश जारी





कोरोना पॉजिटिव के कुल संक्रमितों की संख्या 2581





जिले में इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हज़ार 581 हो गई है। दो मौत भी आज दर्ज की गई। हालांकि ये मौत 2 - 3 दिन पूर्व की है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को आधिकारिक सूचना विलम्ब से मिलने के कारण रिकार्ड में आज दर्ज किया गया। इसमें कसडोल के ग्राम बया निवासी 42 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार निवासी 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों का इलाज़ क्रमशः रायपुर के एम्स और मेकाहारा में किया जा रहा था। मौतों की संख्या जिले में अब 29 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





ऐक्टिव केस 1343 हुई





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 64 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार 1 हज़ार 209 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 343 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 764 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।





जिले में कल हुई थी 98 नए मरीज़ों की पहचान





जिले में कल सोमवार को कोरोना के 98 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं रिकार्ड संख्या में 79 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या  बढ़कर 2 हज़ार 453 तक पहुंच गई थी। इलाज़ के बाद 1 हज़ार 145 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1 हज़ार 281 मरीज़ों का उपचार कोविड अस्पताल, केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में चल रहा है।





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 98 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये है। एंटीजन टेस्ट में ये रिपोर्ट आये हैं। सबसे ज्यादा 39 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। जिला अस्पताल से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 10 मरीज़, पलारी से 17 मरीज़, सिमगा से 6 मरीज़, बिलाईगढ़ से 4 और भाटापारा से 1 मरीज़ का पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कोरोना के 813 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें 740 एंटीजन, 57 आरटीपीसीआर और 16 ट्रू नॉट सैंपल शामिल हैं।


गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद : कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने आज जिला कार्यालय के स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाज सेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन और जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा गरियाबंद जिला में कोविड-19 के रोकथाम व चेन को तोड़ने हेतु सम्पूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर 23 सितम्बर की रात्रि 9 बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे की अवधि तक लाॅकडाउन की गई है।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन ,दिशा निर्देश जारी





अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम





गरियाबंद जिले में लाॅकडाउन के दौरान कार्यालय बंद रहेंगे। अधिकारी - कर्मचारी अपने घर में ही वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कार्य करेंगे। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा, किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास चलेगी, वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। इस दौरान जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। बच्चों को एक सप्ताह के लिए सुखा पौष्टिक आहार परिजनों को दिया जायेगा। साथ ही सुपोषण अभियान के तहत सर्वेक्षित बच्चों का वजन आदि लेने का कार्य जारी रहेगा।





यह भी पढ़ें : http://लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें : कलेक्टर





कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





कलेक्टर डेहरे ने कहा कि गिरदावरी व गौठानों से संबंधित कार्य गतिविधियाँ चलेगी। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पंजीयन व भुगतान एप्प के माध्यम से होगा। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र में फसलों को बिमारी से बचाने किसानों को दवाई की उपलब्धता हेतु क्षेत्र की कृषि से संबंधित दवाई दुकानों को खुलवाने हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि लाॅकडाउन के दौरान किसानों को फसल में छिड़काव हेतु आवश्यक दवाई सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके। समीक्षा के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी छुरा द्वारा गिरदावरी के संबंध में संतोषपूर्वक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी छुरा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।





वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस





कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के संबंध में तहसीलवार कुल खरीफ की रकबा, कितने रकबा में खरीफ फसल बोई गई है तथा फसलवार वर्गीकरण प्रस्तावित करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। शासकीय जमीन को अतिक्रमण कर धान की फसल बोई गई है। ऐसे जमीन के धान जप्ती की कार्यवाही होगी। जप्त धान, धान खरीदी बंद होने के बाद ही वापस की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व धान फसल की पैदावारी के लिए संबंधित एसडीएम व राजस्व अमले जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को जिले में नये रेत खदान स्वीकृति का प्रस्तावित जानकारी जिला कार्यालय को भेजने कहा। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस तामली की कार्यवाही शीघ्र करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कमार और भुंजिया जनजाति वर्ग के लिए शासन द्वारा खरीदी जमीन का नामांतरण कर संबंधित को जमीन का कब्जा दिलाने संबंधित तहसीलदार और एसडीएम आवश्यक पहल करे।





यह भी पढ़ें : http://झाड़ू से फैल सकता है कोरोना वायरस AIIMS के डॉक्टर का दावा





ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी




कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंछित न रहे। इस दौरान प्राईवेट स्कूल छोड़कर शासकीय विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित कक्षाओं में प्रवेश दिलाये। लाॅकडाउन के चलते जिले में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में होम आईसोलेशन में रहने वालों के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराने कहा। समीक्षा के दौरान होम आईसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक परामर्श के लिए नियुक्त शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी चिकित्सक के माध्यम से परामर्श दिलाये जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर शासन स्तर से कड़ी कार्यवाही होगी।





समीक्षा के दौरान विकासखण्डों से वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनुपस्थित विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर को सूचित करने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। जिले में निरंतर विद्युत आपूर्ति व पेयजल के संबंध में समुचित प्रबंध करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर जे.आर. चाैरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर, नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन व डिप्टी कलेक्टर भुपेन्द्र साहू, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, जिला प्रमुख अधिकारी और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.