रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही हैं। देर रात प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2942 नए मामले सामने आए हैं और अस्पताल से 710 व होम आइसोलेशन से 5125 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 777 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार न्यूज : कोरोना कहर जारी, जिले में आज फिर 111 नए मरीज, अब तक कोरोना महामारी से 34 की हुई मौत
जिला रायपुर से सर्वाधिक 580 नए मरीज
जारी बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 580, दुर्ग से 396, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213, राजनांदगांव से 167, जांजगीर से 156, दंतेवाड़ा से 133, बस्तर से 104, बेमेतरा से 82, धमतरी से 81, गरियाबंद से 70, बलौदाबाजार व कोरबा से 64 - 64, कांकेर से 63, बालोद व कोंडागांव से 61, सरगुजा व बीजापुर से 56, कवर्धा व महासमुंद से 52, मुंगेली से 47, सुकमा से 37, सूरजपुर से 30, जशपुर से 29, कोरिया से 26, नारायणपुर से 22, बलरामपुर से 13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 06 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं। आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन, दिशा निर्देश जारी
प्रदेश में कल मिले थे 2272 नए केस
प्रदेश में कोरोना मरीज दुर्ग से 201, राजनांदगांव से113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कवर्धा से 45, रायपुर से 410, धमतरी से 113, बलौदाबाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8,सरगुजा से 68, कोरिया से 1, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 31, जशपुर से 20, कोंडागांव से 36, बस्तर से 116, दंतेवाडा से 169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से 12 अन्य में मरीजों की कोई पहचान हुई।