Responsive Ad Slot

Latest

latest

advertisement carousel


 

Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई


बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 86 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 667 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 48 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मौत भी आज दर्ज की गई है। पलारी विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज मौत हो गई। उन्हें कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की शिकायत थी। कोरोना महामारी से जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 31 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://CM साहब ! जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है महासमुन्द जिला प्रशासन ?





जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21 नए मरीज





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 09 - 09, बिलाईगढ़ से 08 और सिमगा से 05 मरीज शामिल हैं।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय





जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ हुए ठीक





कोरोना जाँच लेकर शासन प्रशासन हमेशा से ही जागरूक करने का प्रयास कर रहें हैं. जिले में आज 603 सैंपल की कोरोना जांच किये गए। जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1,379 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://Corona Vaccine के नाम पर नर्स ने मरीज को ठगा , FIR दर्ज़





जिले में कल हुई थी 128 नए मरीज़ों की पहचान





जिले में कल मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीज़ों की पहचान की गई थी। सबसे ज्यादा 35 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से मिले थे। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 मरीज़,बलौदाबाजार विकासखण्ड से 32 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 17 मरीज़ और सिमगा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। भाटापारा से एक भी पॉजिटिव मामला आज दर्ज नहीं हुआ था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.