बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 128 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 35 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 मरीज़,बलौदाबाजार विकासखण्ड से 32 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 17 मरीज़ और सिमगा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। भाटापारा से एक भी पॉजिटिव मामला आज दर्ज नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन ,दिशा निर्देश जारी
कोरोना पॉजिटिव के कुल संक्रमितों की संख्या 2581
जिले में इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हज़ार 581 हो गई है। दो मौत भी आज दर्ज की गई। हालांकि ये मौत 2 - 3 दिन पूर्व की है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को आधिकारिक सूचना विलम्ब से मिलने के कारण रिकार्ड में आज दर्ज किया गया। इसमें कसडोल के ग्राम बया निवासी 42 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार निवासी 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों का इलाज़ क्रमशः रायपुर के एम्स और मेकाहारा में किया जा रहा था। मौतों की संख्या जिले में अब 29 हो गई है।
ऐक्टिव केस 1343 हुई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 64 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार 1 हज़ार 209 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 343 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 764 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।
जिले में कल हुई थी 98 नए मरीज़ों की पहचान
जिले में कल सोमवार को कोरोना के 98 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं रिकार्ड संख्या में 79 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार 453 तक पहुंच गई थी। इलाज़ के बाद 1 हज़ार 145 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1 हज़ार 281 मरीज़ों का उपचार कोविड अस्पताल, केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 98 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये है। एंटीजन टेस्ट में ये रिपोर्ट आये हैं। सबसे ज्यादा 39 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। जिला अस्पताल से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 10 मरीज़, पलारी से 17 मरीज़, सिमगा से 6 मरीज़, बिलाईगढ़ से 4 और भाटापारा से 1 मरीज़ का पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कोरोना के 813 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें 740 एंटीजन, 57 आरटीपीसीआर और 16 ट्रू नॉट सैंपल शामिल हैं।