बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के आज रिकॉर्ड 178 नए मरीजों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 845 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 74 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। आज कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत भी आज दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत
पलारी से सर्वाधिक मरीज 44 मरीज
जिले में कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 41 मरीज़,भटापारा विकासखण्ड से 30 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 26 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 14, सिमगा विकासखण्ड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : http://प्रदेश भर में 832 केंद्रों में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच
आज 74 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज 74 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार 1 हज़ार 331 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए हैं। ऐक्टिव पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या अब 1 हज़ार 483 रह गई है, जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में आज 671लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।
यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2434 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 35850 हुई
कल जिले में 86 नए मरीज मिले थे
जिले में कल बुधवार को कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 09–09, बिलाईगढ़ से 08 और सिमगा से 05 मरीज शामिल हैं।