Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

धमतरी न्यूज : बीकेटी ग्रुप की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबलशीट व मास्क प्रदान किया गया

Document Thumbnail

धमतरी : बीकेटी ऑफ कंपनी की ओर से आज जिला प्रशासन व् स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबल शीट व मास्क प्रदान किया गया. आज आमापारा स्थित मंगल भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता का भी पालन किया गया. कार्यक्रम अध्यात्म योगी महेंद्र सागर जी, युवा मनीषी मनीष सागर जी के सानिध्य में हुआ.





यह भी पढ़ें : http://धमतरी न्यूज : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी व विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना रहे. कार्यक्रम के माध्यम से बीकेटी ग्रुप द्वारा 60 पीपीई किट, 150 बेडशीट, 5 टेबल शील्ड एवं 100 मास्क प्रदान किए गये। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. डीके तुर्रे को बीकेटी कंपनी के डिस्ट्रीब्युटर व रजत इक्विपमेंट्स रायपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर गोलछा एवं उनकी टीम की ओर से सामान को प्रदान किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ परिहार, सुपारस गोलछा, नीरज गुप्ता एवं शरद लोहाना आदि उपस्थित रहे। इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के लिये सीएचएमओ डॉ डीके तुर्रे ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।





यह भी पढ़ें : http://कृषि सुधार विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी





अध्यात्म योगी महेंद्र सागर, युवा मनीषी मनीष सागर ने इस अवसर पर कहा की न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है. इस दौरान कई चुनौतियाँ आयी साथ कई चीजों को सीखने का मौका मिला. शासन प्रशासन जागरूकता के साथ इस संकट से  निपट रहा है लेकिन आम नागरिको को भी इस संकट से निपटने आगे आना होगा. बीकेटी व रजत ग्रुप द्वारा अपनी सामजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है कंपनी द्वारा सुरक्षा सामान दिए जा रहे है. यह मानवता के लिए प्रेरणा है. इस दौर में व्यक्ति सकारात्मक विचारो का पालन करें, सकारात्मकता से ही बुराइयों से लड़ा जा सकता है. भविष्य में ऐसे सेवाभावी कार्यो के लिए शुभकामनाये भी दी गयी.





यह भी पढ़ें : http://पत्नी को पीटने वाले DG शर्मा को सरकार ने किया कार्यमुक्त , बेटे ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग





इस अवसर पर महावीर गोलछा ने बताया कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी बीकेटी ग्रुप के द्वारा किये जा रहे जान हितेषी कार्यों की जानकारी दी. भविष्य में भी कंपनी द्वारा इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक गुरु के हाथों कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य व जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी का स्मृति चिन्ह से सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर विजयलाल बरडिया, संतोष पारख, लक्ष्मीलाल लुनिया, विजय गोलछा, अजय बरडिया, आशीष मिन्नी, संजय लोढ़ा, रितेश लोढ़ा, संजय संकलेचा, प्रदीप गोलछा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिशिर सेठिया ने किया.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.