Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बलौदाबाजार न्यूज : कोरोना कहर जारी, जिले में आज फिर 111 नए मरीज, अब तक कोरोना महामारी से 34 की हुई मौत


बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 111 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार 956 तक पहुंच गई है। वहीं आज 62 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन मरीज़ों की मौत भी आज रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना एवं इससे जुड़े जटिल बीमारियों से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। आज मरने वालों में बिलाईगढ़ के 55 वर्षीय पुरुष, पलारी के लकड़िया ग्राम के 70 वर्षीय पुरुष और कोनारी गांव के 55 वर्षीय पुरुष मरीज़ शामिल हैं। वे सब कोरोना के साथ ही अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित थे।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन, दिशा निर्देश जारी





अब ऐक्टिव केस 1529 मरीज हुई





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 111 मरीज़ों में विकासखण्ड वार जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार विकासखण्ड से 7, भाटापारा से 13, बिलाईगढ़ से 16, कसडोल से 20, पलारी से 26, सिमगा से 14 और जिला अस्पताल से 15 मरीज़ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 659 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया । डॉ सोनवानी ने बताया कि फिलहाल जिले में 1 हज़ार 529 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका इलाज़ जारी है। वहीं 1 हज़ार 393 मरीज़ों का इलाज़ होने के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है।





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के कुल 2,272 नए मरीज़ों की पहचान, 2,060 मरीज़ हुए डिस्चार्ज





कल हुई थी रिकॉर्ड 178 नए मरीज की पहचान





जिले में कोरोना के 178 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। सबसे ज्यादा 44 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 41 मरीज़,भटापारा विकासखण्ड से 30 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 26 मरीज़, बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 14, सिमगा  विकासखण्ड से 10 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 13 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.