Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

धमतरी न्यूज : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई

Document Thumbnail

धमतरी : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 347 हो गई है। कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। आज 68 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 25313 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 2,347 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। वही आज 68 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, वही अब तक कोरोना के कुल 1,467 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 36 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 844 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





धमतरी ग्रामीण से सर्वाधिक 43 नए मरीज





जिले में आज कोरोना के 106 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 12, कुरुद ब्लॉक से 32, मगरलोड से 06, नगरी ब्लॉक से 03 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 53 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल / होम आइसोलेशन की प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 78 नए मरीज, ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1600 हुई





प्रदेश में रविवार को कुल 2272 नए मरीज मिले





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी थी। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,272 नए मामले सामने आए थे, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,733 हो गई हैं. आज अस्पताल से 519 व होम आइसोलेशन से 441 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 848 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित





जिला रायपुर से 462, रायगढ़ से 277 मरीज





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए थे, जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.