रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार दिन प्रतिदिन जारी हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,272 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,733 हो गई हैं. आज अस्पताल से 519 व होम आइसोलेशन से 441 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 848 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : http://Chhattisgarh News : रोबोट के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों का होगा इलाज
जिला रायपुर से 462, रायगढ़ से 277 मरीज
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
यह भी पढ़ें : http://कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे
प्रदेश में शनिवार को 3896 मरीजों की हुई थी पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शनिवार को कुल 3896 नए मामले सामने आए थे. जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 891, दुर्ग से 313, राजनांदगांव से 111, बालोद से 61, बेमेतरा से 34, कबीरधाम से 65, धमतरी से 155, बलौदाबाजार से 76, महासमुंद से 108, गरियाबंद से 62, बिलासपुर से 213, रायगढ़ से 281, कोरबा से 247, जांजगीर-चांपा से 183, मुंगेली से 42, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 34, सरगुजा से 131, कोरिया से 41, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 47, जशपुर से 30, बस्तर से 188, कोंडागांव से 103, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 146, कांकेर से 127, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 37 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले थे.