बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 177 तक पहुंच गई है। वहीं आज 57 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 537 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान कल रात निधन हुआ। कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हो गई है।
यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें
जिले में आज 639 का लिए जाँच सैंपल
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में आज 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़, बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, सिमगा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 600 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोंगो को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : http://Unlock Bilaspur : रायपुर के बाद बिलासपुर जिला हुआ Unlock
रविवार को 70 नए मरीजों की हुई थी पुष्टि
सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि, जिले में रविवार को 193 लोंगो का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें से 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 02, भाटापारा से 25, बिलाईगढ़ से 24, पलारी से 04, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 06 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।