धमतरी : कोरोना की रफ़्तार जिले में लगातार बढ़ते ही जा रही हैं. कोरोना का कहर आज फिर फूटा हैं. जिले में आज कोरोना के 115 नए मरीजों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 926 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 24403 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 1926 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं।
आज 61 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, अब तक कोरोना के कुल 1055 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 27 है। अब ऐक्टिव केस की संख्या अब 1 हजार 926, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। शासन प्रशासन की ओर से लोंगो को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत
धमतरी शहरी क्षेत्र से सर्वाधिक 47 नए मरीज
जिले में आज कोरोना के 115 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 31, कुरुद ब्लॉक से 29, मगरलोड से 01, नगरी ब्लॉक से 07 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल / होम आइसोलेशन की जांच प्रक्रिया जारी हैं.
यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : कोरोना कहर, जिले में आज रिकॉर्ड 178 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1483 हुई
कल बुधवार को 112 मरीज मिले थे
जिले में कल बुधवार को कोरोना के 112 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 43, कुरुद ब्लॉक से 27, मगरलोड से 03, नगरी ब्लॉक से 01 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।