रायपुर : कोरोना महामारी के प्रदेश में फिर एक बार बड़े आकड़े सामने आये हैं. वही रायपुर में लॉकडाउन का पहला दिन हैं. प्रदेश में मंगलवार को 2736 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. प्रदेश में 2736 नये मरीज मिले हैं, वही कोरोना महामारी से एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना के 128 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1343 हुई
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई
प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 39893 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 38198 हैं। मंगलवार को एक दिन में 18 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई है।
जिला रायपुर से 958 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिला रायपुर से 958, दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05 और कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।