Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के कुल 2,272 नए मरीज़ों की पहचान, 2,060 मरीज़ हुए डिस्चार्ज


रायपुर : कोरोना महामारी प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं. प्रदेश में आज 2272 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वही कोरोना महामारी से एक दिन में 10 लोगों की मौत हुई है।





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : कोरोना कहर, जिले में आज रिकॉर्ड 178 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1483 हुई





अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95623 हुई





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 95623 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 58833 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 36038 हैं। एक दिन में 10 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 752 हो गई है।





प्रदेश में कोरोना मरीज दुर्ग से 201, राजनांदगांव से113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कवर्धा से 45, रायपुर से 410, धमतरी से 113, बलौदाबाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8,सरगुजा से 68, कोरिया से 1, सूरजपुर से 33,बलरामपुर से 31,जशपुर से 20, कोंडागांव से 36, बस्तर से 116, दंतेवाडा से 169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से12 अन्य में मरीजों की कोई पहचान हुई।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना का कहर : रायपुर में पदस्थ कोरोना संक्रमित DSP की मौत





बुधवार को मिले थे 2434 नए केस





छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर ऐसे 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51 – 51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोंडागांव से 16, कोरबा से 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02 – 02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले हैं.





(छत्तीसगढ़ - 24 सितम्बर 2020)






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1309191952278011905?s=20





Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.