Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label विधायक विनोद चंद्राकर. Show all posts
Showing posts with label विधायक विनोद चंद्राकर. Show all posts

छत्तीसगढ़ राज्य चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष बने विधायक विनोद चंद्राकर

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शानदार जीत हासिल की। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबला में विनोद चंद्राकर को सर्वाधिक वोट मिले। जीत के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि समाज के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 8 मई यानी रविवार को रायपुर के केंद्रीय कार्यालय डंगनिया में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ राज्य का चुनाव हुआ। 

प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, वतन चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर मैदान में उतरे थे। दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक नाम निर्देशन, दोपहर डेढ़ बजे से पौने दो बजे तक स्कूटनी, दोपहर पौने दो बजे से पौने तीन बजे तक नाम वापसी, पौने तीन बजे से चार बजे तक मतदान हुआ। चार बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव में विनोद चंद्राकर को सर्वाधिक 28 मत मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए तारेंद्र चंद्राकर, महासचिव पद के लिए हिम्मत चंद्राकर, कोषाध्यक्ष पद के लिए सतीश चंद्रवंशी, संगठन मंत्री पद के लिए नरेश चंद्राकर और उपाध्यक्ष महिला सविता चंद्राकर निर्वाचित हुए। 

छत्तीसगढ़ राज्य चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर विनोद सेवनलाल चंद्राकर को समाज के लोगों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि चंद्राकर लंबे समय से समाज के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए समाज हित में काम करते रहे हैं। 2008 से 2010 चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय युवा समाज के अध्यक्ष रहे। 2012 से 2018 तक ट्रस्ट कमेटी रायपुर राज के अध्यक्ष की कमान संभाली। इसके बाद 2018 से अभी तक प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। 

विधायक ने सभी का जताया आभार

समाज के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए इस बार उन्हें समाज के प्रदेशाध्यक्ष के पद की कमान सौंपी गई है। इधर, प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। समाज को संगठित करने के साथ ही विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार जताया है।

हैंडबाल में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। भारतीय हैंडबॉल पुरुष टीम ने नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद आज गुरूवार को संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट की। इस दौरान संसदीय सचिव   चंद्राकर ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

10 दिवसीय कोचिंग कैम्प के बाद पोखरा (नेपाल) मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में महासमुंद के दस पुरूष खिलाड़ी प्रमेश खरेे, आशीष कुशवाहा, मनीष चंद्राकर, टिकेश्वर साहूू, कौनेन अहमद, सागर यादव, प्रशांत विवेकदास, आदित्य चंद्राकर, मोनू सिंह और उदय मंडल ने भाग लिया। खेल एव युवा कल्याण विभाग नेपाल द्वारा आयोजित नेपाल ओपन अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारतीय सीनियर पुरूष हैंडबॉल टीम ने फाइनल विजेता होने के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त होने का गौरव प्राप्त किया। 

मनीष चंद्राकर ने 28 गोल दागे

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में भारतीय हैंडबाल टीम के सदस्य मनीष चंद्राकर ने 28 गोल दागे। सभी खिलाड़ी पूर्व में लगातार कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज गुरूवार को हैंडबॉल कोच सैयद इमरान अली के नेतृत्व में संसदीय सचिव व छग ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विनोद सेवन लाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्रारकर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान

उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक कदम उठाएं है। राज्य में खेल प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लबों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने खेल के माध्यम से क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत मोरधा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। मंगलवार को ग्राम पंचायत मोरधा में पानी टंकी निर्माण और पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती नीता तुलाराम साहू, ढेलू निषाद, डॉ परमानन्द साहू, मोतीराम साहू, सरपंच घनश्याम निषाद मौजूद थे। 

अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्रामवासियों को पानी टंकी निर्माण की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही गांव के घरों तक साफ पानी पहुंचने लगेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से आमजनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं। सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन किसानों के लिए योजना प्रारम्भ की गई है। इसके तहत भूमिहीन श्रमिकों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत साल में 7000 रुपये की मदद दी जा रही है। 

इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिजली बिल में आधा छूट दिए जाने से बड़ी राहत मिली है। बिजली बिल पटाना अब आसान हो गया है। बचत राशि से माली हालत में सुधार आया है। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के साथ ही कर्जमाफी से किसानों की हालत में भी काफी सुधार आयाय है। ग्रामीणों की मांगों पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीयूष जोशी, सुकुल राम दीवान, जनक राम लोधी, हेमराज सेन, देवशरण साहू, खेदी बाई साहू, पार्वती हिरवानी, नीरा नारंग, गोदावरी निर्मलकर, मालती दीवान, सनत साहू, त्रिलोक साहू, लाला राम यादव, पुरषोत्तम यादव, डोमार यादव, खेदूराम साहू, सुकदेव साहू, सेवकराम यादव, मनहरण ध्रुव, विष्णु पटेल मौजूद थे।

आठ खिलाड़ियों का आल इंडिया हैंडबाल टीम में चयन, संसदीय सचिव से मिले खिलाड़ी

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। जिला हैंडबॉल संघ के 8 पुरुष हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया रविशंकर विश्वविद्यालय पुरुष हैंडबॉल टीम में किया गया। चयनित खिलाड़ियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने अपनी शुभकामनाएं दी।

बीते दिनों पंडित रविशंकर हैंडबॉल विश्वविद्यालय टीम ने जोनपुर उत्तरप्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरी प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। चयनित ऑल इंडिया रविशंकर विश्वविद्यालय हैंडबॉल टीम में शासकीय महासमुंद वल्लभाचार्य महाविद्यालय से धनंजय चेलक पिता शिवकुमार चेलक, सागर यादव पिता विजय यादव, कोनन अहमद पिता जुनैद अहमद, त्रिवेंद्र यादव पिता नारायण लाल यादव, रोशन यादव पिता कमल यादव, मोनू सिंह पिता मंगल सिंह, आदित्य साहू पिता रामजी साहू, विवेक प्रधान पिता सत्या प्रधान सभी प्रतिभागी पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता कालीकट केरला में भाग लेंगे। 

विधायक विनोद चंद्राकर से की मुलाकात

चयनित महाविद्यालय महासमुंद के सभी खिलाड़ियों ने गुरूवार को विधायक निवास पहुंचकर महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में संसदीय सचिव और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट की। संसदीय सचिव  चंद्राकर ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल का प्रदर्शन करने के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। 

खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना

चयनित सभी खिलाड़ियों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, विपिन तिवारी संचालक रवि शंकर शारीरिक शिक्षा विभाग, आलोक दुबे खेल अधिकारी एनआईटी रायपुर, येमेश्वर वर्मा, किरण भाई, खोमन निषाद, डॉ ज्योति पांडे, दिलीप लहरे, मनोज धृतलहरे, अंजलि बर्माल, राजेश शर्मा, प्रमेश खरे, आशीष कुशवाहा, कपिल पेदरिया, अनिल नायक, पुनित सिंह ठाकुर, मुकेश पेदरिया, मनीष चंद्राकर, टीकम पटेल, टिकेश्वर साहू, प्रशांत विवेक दास, उदय मंडल, आदित्य चंद्राकर ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

संसदीय सचिव ने किया मेडिकल कॉलेज में ई लाइब्रेरी का शुभांरभ

No comments Document Thumbnail
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज में ई लाइब्रेरी का शुभांरभ किया। ई-लाइब्रेरी सुविधा का उपयोग करके एक छात्र अपने अतिरिक्त समय की बचत करके आसानी से ई-पुस्तकें, ई-जर्नल आदि डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले सत्र में मेडिकल कॉलेज को एनएमसी से अनुमति मिल जाएगी।


गौरतलब है कि संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने अपनी विधायक निधि से यहां मेडिकल कॉलेज में आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए 23 लाख रूपए की राशि दी है। विधायक निधि की राशि से कंप्यूटर, फर्नीचर, पलंग सहित स्टडी टेबल क्रय की जाएगी। शुक्रवार को संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने यहां ई लाइब्रेरी का शुभांरभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने डीन डॉ यास्मीन खान और प्रोफेसर डॉ अलखराम वर्मा से मेडिकल कॉलेज के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि आने वाले सत्र में एनएमसी से अनुमति मिले इसके लिए पूरी तैयारी कर ली जाए। जिस पर बताया गया कि आवश्यक तैयारी की जा रही है। 

ये रहे मौजूद

पूरी कोशिश की जा रही है कि अगली बार मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिल जाए। यहां आवश्यक मशीन के साथ ही लेबोरेटरी उपकरण मुहैया कराने के साथ ही लाइवलीहुड कॉलेज में पैथोलाजी, माइक्रोबाइलाजी, फार्मेकोलाजी संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान डीन डॉ यास्मीन खान, प्रोफेसर डॉ अलखराम वर्मा, डॉ ओंकार कश्यप, डॉ अनिल सिंग, सीएमओ डॉ बंजारे समेत अरूण चंद्राकर मौजूद थे।

किसान पहुंचे संसदीय सचिव निवास, किया अभिनंदन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। क्षेत्र के किसानों ने सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक नहर के लिए बजट में राशि का प्रावधान होने पर खुशी जताते हुए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताते हुए अभिनंदन किया। आज गुरूवार को सरपंच अन्नू चंद्राकर के नेतृत्व में किसान देवनारायण साहू, हृदय लाल साहू, टुकेश साहू, जोहनराम साहू, मोहनराम साहू, हरिशंकर साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, किशलाल साहू, गोपाल साहू, शिव साहू, जीवराखन साहू, नागेश्वर साहू, संतराम साहू, हेमलाल साहू, दाउलाल साहू, बलीराम साहू, मनोज साहू, होरीलाल साहू, गंगूराम साहू, शंकरलाल साहू आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचे और संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय तक नहर निर्माण के लिए बजट में राशि का प्रावधान कराने में की गई पहल को किसानों के वरदान बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से सिंचाई को लेकर किसानों की चिंता दूर हो सकेगी। इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।

बावनकेरा में विकास कार्यों की सौगात, जताया आभार

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की पहल पर बावनकेरा में विकास कार्यों की सौगात मिलने पर मुस्लिम जमात के गुलजार खान, शेख हनीफ, फरीद खान, अरमान खान, राजा खान, हसन खान, सलीम अशरफी आदि ने आभार जताया है।

तुमगांव क्षेत्र के लोगों को अब सस्ती दर पर मिल सकेंगी दवाएं

No comments Document Thumbnail
महासमुंद। तुमगांव क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी। आज गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ किया। गुरूवार को तुमगांव में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभांरभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, गजेंद्र साहू, महेश्वरी धीवर, सरस्वती मूर्ति, केके साहू, गौतम सिन्हा, शैलेंद्र सेन, ओमप्रकाश यादव, दिलीप चंद्राकर, गंगाप्रसाद निषाद, हर्ष शर्मा, सलीम भाठी, विजय बांधे, धर्मेंद्र यादव, नीरा साहू, अन्नपूर्णा निर्मलकर, उमादेवी नायक, थानूराम साहू मौजूद थे। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा है कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं।


इसी कड़ी में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है। यहां जेनेरिक दवाइयां 50 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी। उन्होंने भूपेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सस्ती दर के साथ ही गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में बीएमओ डा कसार, नगरपंचायत के सीएमओ क्षीरसागर नायक, खुलेश साहू, उदेयराम साहू, केआर ठाकुर, परउराम साहू, गैंदराम यादव, दादूराम नायक, फत्ते निर्मलकर, प्रकाश नारायण तिवारी आदि मौजूद थे।

वाटर फॉल धसकुड में 3 लाख की लागत से बनेगा भवन, ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने की भवन निर्माण की घोषणा

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। पर्यटन स्थल धसकुड में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। आज रविवार को ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। रविवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वाटर फॉल धसकुड में भवन नहीं होने से दूरदराज से पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पर्यटन स्थल को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। लेकिन भवन की सुविधा नहीं होने से दिक्कतें आती हैं। 

उन्होंने यहां भवन निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा पर सरपंच रूपा जयप्रकाश यादव, उपसरपंच हरखराम ध्रुव, जयप्रकाश यादव, रिखीराम, साहसराम, पंकज निषाद, चोवा यादव, संतू ध्रुव, टिकेश्वर ध्रुव, रामलाल, वीरेंद्र सेन, पवन ध्रुव, गंगाराम निषाद, पुरूषोत्तम नायक, डोमार ध्रुव, बीरसिंग ध्रुव, लेखराम, हरियर सिंग, नंदलाल ध्रुव, लतेलू ध्रुव, दुकालू ध्रुव, कमल ध्रुव, संतराम नायक ने आभार जताया है। 

इन्होंने जताया आभार 

ईश्वर निषाद, हेमलाल निषाद, भगेलू ध्रुव, साहरू यादव, रमेश नायक, नंदकुमार, प्रितम निषाद, खिलावन, सुखदेव यादव, रेवा यादव, बाहरू यादव, बाबूलाल ध्रुव, लोकेश ध्रुव, प्रकाश ध्रुव, प्यारेलाल यादव, धनाराम ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, लखन ध्रुव, अजय, ईश्वर, लाला ध्रुव, चैतराम यादव, मोहन पटेल, नहर यादव, किशुन ध्रुव, सियाराम, सुधराम ध्रुव, उत्तम ध्रुव, गंगाधर ध्रुव आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

2 करोड़ की लागत से होगा नहर लाइनिंग कार्य, संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में दो करोड़ की लागत से लाइनिंग का कार्य कराया जाएगा। मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नहर लाइनिंग कार्य का शुभांरभ किया। मंगलवार को कोडार जलाशय के परसाडीह वितरक नहर और पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। 

विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, अरुण चंद्राकर, थनवार यादव, राधेश्याम ध्रुव, लालाराम निषाद, जयंती पटेल, रमेश चौधरी, गजाधर निषाद, माणिक साहू, तोषण कन्नौजे, गजेंद्र साहू, जयप्रकाश यादव मौजूद थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में रही है। लगातार इस दिशा में प्रयास करने के साथ ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराया जाता रहा है। नतीजतन तीन साल के उनके कार्यकाल में अब तक 80 फीसदी से अधिक नहरों का लाइनिंग कार्य का काम हो गया है। 

उन्होंने कहा कि परसाडीह वितरक नहर में लाइनिंग कार्य पूरा होने से कौंवाझर, पिरदा, मालीडीह, गुडरूडीह व परसाडीह के करीब एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इसी तरह पासीद जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य पूरा होने से न केवल सिंचाई सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि अनावश्यक पानी रिसाव भी रूकेगा। टेल एरिया तक सुगमतापूर्वक सिंचाई सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार है। किसानों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। 

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विश्वकर्मा, एसडीओ पीयूष देवांगन,  मिश्रा, मुकेश चंद्राकर, समीर तिवारी सहित जितेंद्र यादव, विजय बांधे, आनंद पटेल, कीर्ति बघेल, नंदलाल पटेल, सुनील चंद्राकर, नारायण पटेल, अशोक ध्रुव, देवनारायण ध्रुव, कांशीराम ध्रुव, कमलनारायण ध्रुव, शत्रुघन निषाद, पंचू ध्रुव, गंगाधर ध्रुव, खिलावन निषाद, रामप्रसाद ध्रुव मौजूद थे।

अमलोर में 90 लाख की लागत से विकास कार्यों की मिली सौगात

ग्राम पंचायत अमलोर में 90 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। आज मंगलवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही मखमला नाला में तटबंध निर्माण, गौठान में फेसिंग कार्य व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि कुछ महीने में पानी टंकी का निर्माण होने के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार हो जाएगा। इससे ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई हो सकेगी।

संसदीय सचिव विनोद ने एयरपोर्ट में किया राहुल गांधी का आत्मीय स्वागत

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रवास में पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज गुरुवार को एयरपोर्ट में संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत राशि हस्तांतरण समेत अन्य योजनाओं का शुभांरभ करने पर आभार जताया।

गुरुवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने राहुल गांधी का आत्मीय स्वागत किया। संसदीय सचिव चंद्राकर ने महती योजनाओं का शुभांरभ करने पर राहुल गांधी और  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर को सीधी आर्थिक मदद देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। संसदीय सचिव चंद्राकर ने प्रदेश के भूमिहीन खेती मजदूरों को छह हजार रूपए सालाना देने के प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सराहनीय फैसला है। 

किसानों के लिए बड़ी और महत्ती योजना: विधायक

ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे भूमिहीन किसानों के लिए यह बड़ी व महती योजना है। इसके तहत भूमिहीन खेती मजदूरों के खाते में सालाना राशि डाली जाएगी। इस योजना से प्रदेश के लाखों भूमिहीन किसानों को लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रति परिवार छह हजार रूपए सालाना दिए जाएंगे। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना चलाई जा रही है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है। इन योजनाओं के तहत जहां धान समेत अन्य फसल बेचने वाले किसानों को अतिरिक्त बोनस की व्यवस्था है। वहीं गोधन न्याय योजना के तहत सरकार गोबर खरीदती है। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है।

मचेवा और खरोरा में सवा दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत मचेवा व खरोरा में जल जीवन मिशन के तहत करीब सवा दो करोड़ की लागत से पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया।

आज रविवार को ग्राम पंचायत मचेवा व खरोरा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जिलाध्यक्ष स्काउट गाइड दाउलाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, महामंत्री संजय शर्मा, अन्नू चंद्राकर, किशन देवांगन, सुखदेव साहू, राजू यादव, हुलासगिरी गोस्वामी, सचिन गायकवाड़, लीलू साहू, सरपंच किरण धृतलहरे, सुनीता देवदत्त चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर, हेमंत देवांगन, राजू साहू, राधेलाल सिन्हा मौजूद थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का शुभांरभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में काबिज भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसानों व आमजनों की सरकार है। प्रदेश सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। पिछले तीन सालों में गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं व आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। किसानों का कर्जमाफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी सहित जनता से किए गए आधे से ज्यादा पूरे कर लिए गए हैं। जिससे भूपेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने ग्रामीणों को पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की बधाई देते हुए कहा कि कुछ महीने में इसका काम पूरा हो जाएगा। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान 

बाद इसके इसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगेगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फुलसिंह साहू, परमानंद साहू, अशोक ध्रुव, शिव साहू, संतराम देवांगन, सुदर्शन साहू, भुवन साहू, तिजउ बंजारे, सीताराम साहू, लोचन साहू, परदेशी राम देवांगन, लक्ष्मीण बाई, रामजी साहू, हेमंत चंद्राकर, प्रेमीन बांधे, भूमिका चंद्राकर, शीला कन्नौजे, आशा परमार, लक्ष्मी चंद्राकर, किशन चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, दुर्गेश चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, तेजराम धीवर, सुखनंदन धीवर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

86 लाख की लागत से पुराना कचहरी में बनेगा भवन

शहर के पुराना कचहरी में 86.14 लाख की लागत से जिला पंजीयक व उपपंजीयक के कार्यालय भवन का निर्माण होगा। रविवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में विशेष अतिथि के रुप मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जिलाध्यक्ष स्काउट गाइड दाऊलाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, संजय शर्मा, सोमेश दवे, राजू साहू, अन्नू चंद्राकर, योजना सिंह, सुनील चंद्राकर, गिरजाशंकर चंद्राकर, डॉ तरुण साहू, गुरमीत चावला, निखिलकांत साहू, शहबाज राजवानी आदि मौजूद थे।

जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तारीकरण का शुभांरभ

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  जल जीवन मिशन के तहत कौंवाझर, कोकड़ी व पतईमाता में करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। रविवार को ग्राम कौंवाझर, कोकड़ी व पताईमाता में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेष अतिथि  जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलु निषाद, अरुण चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, रमन ठाकुर, खोम सिन्हा, नरेश अग्रवाल, नीरा ध्रुव, मनिहार ध्रुव, रोशन चंद्राकर मौजूद थे।  

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जनसुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। तीन साल के दौरान कोरोना संक्रमण और लाकडाउन सहित बहुत सारी चुनौतियां सामने आईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण के कार्य लगातार चलते रहे हैं। महासमुंद विधानसभा में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहा है। विकास कार्यों के लिए बकायदा योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ कार्य कराया जा रहा है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में नए आयाम स्थापित कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार होने से हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इससे गांवों में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डोमर सिंह, उदेराम चंद्राकर, गौरव सिंह, सुनीन गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, बेदराम यादव, हेमसिंग ध्रुव, शकुन चंद्राकर, संतलाल टंडन, प्रहलाद यादव, दिलीप जोशी, रोहित मारकंडे, भीखम सिंह ध्रुव, सीताराम ध्रुव, बहुरसिंह ध्रुव, सत्यवान ध्रुव, बलीराम ध्रुव, हीरालाल चौहान, रामजी ध्रुव, जयराम ध्रुव, देवनाथ ध्रुव, संतोष ध्रुव आदि मौजूद थे।

शहर के साथ ही गांवों का भी हो रहा समन्वय विकास: विनोद

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पचरी में सीसी रोड व सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तथा नवनिर्मित रंगमंच निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत पचरी में सीसी रोड व सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन व रंगमंच निर्माण का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि  जनपद सदस्य हेमंत डडसेना, कांग्रेस अध्यक्ष शहर अन्नू चंद्राकर, सरपंच हेमलता डडसेना, शत्रुघन चेलक, पवन डडसेना, मानिक साहू मौजूद रहे।

विधायक चंद्राकर ने कहा कि गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। भूपेश सरकार का ध्यान शहर विकास के साथ ही गांवों की विकास की ओर है। यही कारण है कि गांवों में अब सर्वांगीण विकास होने लगा है। भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता दिया है। उन्होंने कहा कि जब गांव और पंचायत का विकास होगा तभी राज्य का विकास को सकेगा। इसी को ध्यान में रखकर विकास की गाथा लिखी जा रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

सत्य के पुजारी थे बाबा गुरु घासीदास 

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम पंचायत पचरी में आयोजित गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। गुरु घासीदास बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ  सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया है। 

केशवा व्यपवर्तन की नहरों का होगा कायाकल्प, नहर लाइनिंग के साथ अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का होगा काम

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। केशवा व्यपवर्तन की नहरों का जल्द ही कायाकल्प होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से करीब साढ़े छह करोड़ की लागत से नहर लाइनिंग के साथ ही अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का कार्य कराया जाएगा।  सोमवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने निर्माण कार्य का शुभांरभ किया।

सोमवार को ग्राम खट्टी में नहर लाइनिंग कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ससंदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि  कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अन्नू चंद्राकर, सरपंच दूजराम साहू, बकमा सरपंच विनोद चंद्राकर, रेवाराम साहू, नरेश चंद्राकर, एरीन चंद्राकर मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने क्षेत्रवासियों को लाइनिंग कार्य के लिए स्वीकृति मिलने व कार्य प्रारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि लाइनिंग का काम पूरा होने पर 950 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। 

'किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला'

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में कोडार जलाशय के 80 फीसदी नहरों में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। प्रदेश के किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। भूपेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। सरकार लगातार तीन साल से गांव, गरीब, किसान, महिलाओं को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

 

विधायक ने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों की वजह से आज खेती किसानी बेहतर स्थिति में है और यहां के किसान समृद्ध हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरएस माली, यासीन चौहान, कांशीराम, दयालूराम साहू, छोटेलाल, कौशल सेन, संतोष सेन, मोहनलाल पटेल, शंकर कन्नौजे, गौरीबाई ध्रुव सहित एसडीओ अशोक चंद्राकर, मोहन  व ग्रामीणजन मौजूद थे।

विनोद के तीन साल : माता का जगराता कार्यक्रम में झूम उठे श्रद्धालु

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के तीन साल के विधायकी कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित समारोह में जसगीत सम्राट दुकालू यादव ने समा बांधा। जगराता कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

शुक्रवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनाल चंद्राकर के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर जसगीत सम्राट दुकालू यादव का माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव  चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। 

गीत गाकर लोगों को झूमने पर किया मजबूर 

जय हो, जय हो छत्तीसगढ़ मैया...गीत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। संसदीय सचिव चंद्राकर के जीवन परिचय से अवगत कराने के साथ ही जनता के लिए किए गए संघर्ष को बताया गया। बाद इसके जसगीत सम्राट दुकालू यादव ने ढोल बाजे रे, नगारा बाजे रे माता रानी के...आबे आबे हमर गांव में दाई, मोर छत्तीसगढ़ के दाई...कोनो नारियर बांटत है..ये परेतीन दाई... सतनाम के दिया...गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि आज छग में कांग्रेस की सरकार बने तीन साल हो गए और मुझे भी विधायक बने तीन साल हो गए। इन तीन सालों में मैंने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। क्षेत्र के विकास में हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुखिया भूपेश बघेल ने कोई कमी नहीं की बल्कि हर मांगों को गंभीरता से लिया और इसके लिए स्वीकृति दिलाई। भूपेश सरकार ने आदिवासियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को सशक्त किया है।

'जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास' 

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा उन्होंने अपने पद के साथ न्याय करते हुए विकास कार्यों को पूरा कराने ईमानदारीपूर्वक काम किया है और जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर वे शुरू से शासन का ध्यानाकर्षित कराते रहे। इसी का परिणाम रहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकी। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। एनएमसी से इस साल भले ही मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमति नहीं मिल सकी लेकिन आने वाले समय में एनएमसी से हरी झंडी मिलने की पूरी संभावना है। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

क्षेत्र के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रूपए की राशि से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। तीन साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में बेहतर प्रयास किया गया है। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा व वीरेन्द्र महंती ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा,  अमर चंद्राकर, खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, सेवनलाल चंद्राकर, राशि महिलांग, अन्नू चंद्राकर, प्रमोद चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, बबलू हरपाल, नुकेश चंद्राकर, अजय थवाईत, निर्मल जैन, दीपक ठाकुर, चमन चंद्राकर, दिलीप जैन, कपिल साहू, लता कैलाश चंद्राकर, तारा चंद्राकर, शकुन चंद्राकर, ममता चंद्राकर, सूरज नायक, गगन चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, वीरेन्द्र महंती, गुरमीत चावला, मोती साहू, गिरजाशंकर चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, तुलसी साहू, हीरा बंजारे, जय पवार और बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

संसदीय सचिव विनोद ने युवा महोत्सव में विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। शहर के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में शंकराचार्य भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें लोक नृत्य, गीत, नाचा सहित विभिन्न विधाओं का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में भारत स्काउट गाइड महासमुंद के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, नुकेश चंद्राकर, अजय थवाईत, मनोज धृतलहरे, सैयद इमरान अली आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव   चंद्राकर ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। 

संस्कृति को पुन स्थापित करने का सराहनीय प्रयास

इस महोत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, लोकगीत को पुन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरका द्वारा छग की खेल के साथ साथ पारंपरिक संस्कृति को पुन स्थापित करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित हो रहा है।

बरबसपुर और नांदगांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी की सौगात

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत बरबसपुर और नांदगांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया। ग्राम पंचायत बरबसपुर और नांदगांव में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। 

विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, घनश्याम जांगड़े, सचिन गायकवाड़, अरुण चंद्राकर, सरपंच मथुरा नेताम, महेंद्र प्रताप सोनवानी, कुलेश्वर ठाकुर, बिहारी पटेल, माणिक साहू, गजेंद्र साहू मौजूद थे। संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी-पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद गांवों में जलसंकट दूर हो सकेगी। इस योजना के तहत गांव के हर घर में साफ पानी सुलभ हो सकेगा। गांव-गांव में पानी टंकी बनेगी और पाइपलाइन से पेयजल की आपूर्ति होगी। 

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगोें पर हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेन्द्र सोनवानी, लिखित यादव, संतोष सिंह, सालिक राम, लेखराम, महेश पटेल, लोचन चंद्राकर, कमलेश कुमार, द्वारिका यादव, बेनीराम चंद्राकर आदि मौजूद थे।

रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख देने की घोषणा 

ग्राम बरबसपुर में ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सोनवानी, रेखू चंद्राकर, मोहन सोनवानी, लिखित यादव, मोहन निषाद, उत्तम चंद्राकर, रामानुज चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर सहित ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

विधायक विनोद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UP चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षक

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को एक बार फिर हाईकमान ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यूपी चुनाव के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की दिल्ली में बैठक में शामिल होने  बुधवार की रात संसदीय सचिव चंद्राकर दिल्ली रवाना हुए।

आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षकों की आवश्यक 9 दिसंबर को नई दिल्ली में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। जिसमें संसदीय सचिव चंद्राकर शामिल हुए। बैठक में शामिल होने चंद्राकर बुधवार की रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। 

प्रियंका गांधी ने किया संबोधित

बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने संबोधित किया। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि संसदीय सचिव और विधायक चंद्राकर को इसके पूर्व असम समेत छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों में भी हाईकमान द्वारा महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ग्रामीणों को अब जल्द ही घरों में नल के माध्यम से मिलेगा साफ पानी

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत सिंधौरी में 46 लाख की लागत से पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार का भूमिपूजन किया। इससे जल्द ही घरों में नल के माध्यम से साफ पानी मिलने लगेगा।  रविवार को ग्राम पंचायत सिंधौरी में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिथि जनपद सदस्य प्रतिनिधि तोषराम सोनवानी, किशन देवांगन, गजेंद्र साहू, अनिल चंद्राकर, माणिक साहू, सरपंच देवंतीन बाई यादव, परसराम यादव मंचस्थ थे। 

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव का सर्वांगीण विकास चाहते हैं। यही वजह है कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद विकास निरन्तर जारी रहा। उन्होंने कहा कि इस गांव में लंबे समय से पेयजल को लेकर मांग की जाती रही है। आज यह मांग पूरा होने जा रही है। यहाँ 46 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। 

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी और हर घर मे साफ पानी पहुंचेगा। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की दूरदर्शी सोच की वजह से शहर सहित गांवों का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच बिसराम चौहान और आभार ज्ञापन सरपंच प्रतिनिधि परस राम यादव ने किया।

राजीव युवा मितान क्लब के लिए संसदीय सचिव ने जिला खेल अधिकारी से ली जानकारी

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को जिला खेल अधिकारी से चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने क्लब के गठन को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभांरभ किया है। राजीव युवा मितान क्लब के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में 50 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। 

संसदीय सचिव चंद्राकर ने जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में जानकारी ली। जिस पर जिला खेल अधिकारी ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्राम पंचायतों और शहर के वार्डों की आबादी के हिसाब से क्लब का गठन किया जाएगा। 2500 से अधिक की आबादी पर दो क्लब बनाए जाएंगे। 

आवश्यक कार्रवाई के दिए निर्देश 

प्रत्येक क्लब को प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रूपए के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए एक लाख रूपए दिए जाएंगे। यह राशि खेल संचालनालय से जिला खेल अधिकारी को भेजी जाएगी। जिला स्तरीय समिति और प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर इसे अनुभाग से जनपद पंचायत और फिर गठित क्लब तक यह राशि पहुंचेगी। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने राजीव युवा मितान क्लब योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.