Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तारीकरण का शुभांरभ

महासमुंद। संसदीय सचिव और महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  जल जीवन मिशन के तहत कौंवाझर, कोकड़ी व पतईमाता में करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। रविवार को ग्राम कौंवाझर, कोकड़ी व पताईमाता में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विशेष अतिथि  जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलु निषाद, अरुण चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, रमन ठाकुर, खोम सिन्हा, नरेश अग्रवाल, नीरा ध्रुव, मनिहार ध्रुव, रोशन चंद्राकर मौजूद थे।  

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं की तरह निर्माण और जनसुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। तीन साल के दौरान कोरोना संक्रमण और लाकडाउन सहित बहुत सारी चुनौतियां सामने आईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण के कार्य लगातार चलते रहे हैं। महासमुंद विधानसभा में सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहा है। विकास कार्यों के लिए बकायदा योजना बनाकर प्राथमिकता के साथ कार्य कराया जा रहा है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में नए आयाम स्थापित कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार होने से हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी टंकी के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इससे गांवों में पेयजल किल्लत दूर हो सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डोमर सिंह, उदेराम चंद्राकर, गौरव सिंह, सुनीन गुप्ता, डिगेश्वरी चंद्राकर, बेदराम यादव, हेमसिंग ध्रुव, शकुन चंद्राकर, संतलाल टंडन, प्रहलाद यादव, दिलीप जोशी, रोहित मारकंडे, भीखम सिंह ध्रुव, सीताराम ध्रुव, बहुरसिंह ध्रुव, सत्यवान ध्रुव, बलीराम ध्रुव, हीरालाल चौहान, रामजी ध्रुव, जयराम ध्रुव, देवनाथ ध्रुव, संतोष ध्रुव आदि मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.