बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 60 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 28 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखण्ड से हैं। कसडोल विकासखण्ड से 23 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 8 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 5 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 5 मरीज़ और बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
जिले में आज कुल कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 607 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 60 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
यह भी पढ़ें : http://Lockdown : रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन का ऐलान , अतिआवश्यक सेवाओं को इजाजत
जिले में कल मिले थे 68 नए मरीज
जिले में कल शुक्रवार को कुल 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. सर्वाधिक मरीज बलौदाबाजार ब्लॉक से मिले थे. बलौदाबाजार ब्लॉक से आज 23 नए पॉजिटिव मरीज. सिमगा से 22 मरीज, पलारी से 08 मरीज, बिलाईगढ़ से 07 मरीज, भाटापारा से 06 मरीज व कसडोल से 02 मरीज मिले थे.