रायपुर : कोरोना महामारी अब छत्तीसगढ़ में विकराल रूप ले लिया हैं. कोरोना मरीजों की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए रायपुर, बिलासपुर सहित ज्यादा संक्रमित जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया हैं. आज छत्तीसगढ़ में कुल 2617 नए पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वहीं स्वस्थ होने के उपरांत आज 1176 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज एक दिन में कोरोना महामारी से 19 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : http://Lockdown : रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन का ऐलान , अतिआवश्यक सेवाओं को इजाजत
प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 84234 हुई
प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84234 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 36420 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 37489 हैं। आज हुए 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 664 हो गई है।
यह भी पढ़ें : http://BREAKING NEWS : पूर्व CM डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव , ट्वीट कर दी जानकारी
जिला रायपुर से 780, महासमुंद से 184 मिले
आज कुल नए 2617 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 780, दुर्ग से 323, राजनांदगांव से 196, महासमुंद से 184, धमतरी व रायगढ़ से 116 - 116, सुकमा से 110, दंतेवाड़ा से 106, बालोद से 98, बिलासपुर से 97, सरगुजा से 72, मुंगेली से 60, जांजगीर चांपा से 57, गरियाबंद से 53, कोरबा से 37, बस्तर से 36, नारायणपुर से 33, सूरजपुर से 31, बलरामपुर से 30, बलौदाबाजार से 25, बेमेतरा से 21, कोरिया से 17, कबीरधाम से 15, अन्य राज्य से 04 मरीज मिले हैं. आज पाए गए मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
कल मिले थे 3842 नए पॉजिटिव केस
प्रदेश में कल शुक्रवार को कुल 3842 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63 – 63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62 – 62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडागांव से 47, कोरिया से 43, गरिएबंद से 38, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल हैं.