Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Chhattisgarh crime news. Show all posts
Showing posts with label Chhattisgarh crime news. Show all posts

CG Crime News: चोरी करने वाले 'पत्थर गिरोह' का भंडाफोड़, 8 आरापियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

Chhattisgarh Crime News: रायगढ और राज्य के कई जिलों में सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने अंतर्राज्यीय ‘‘पत्थर गिरोह” के 06 आरोपियों और उनसे चोरी की जेवरात खरीदी करने वाले 02 आरोपियों को रायगढ़ पुलिस की टीम द्वारा अलिराजपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है । आरोपियों से डेढ किलो चांदी, 06 मोबाइल और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है । आरोपियों ने अपने बयान में रायगढ़ जिले के कृष्णा विहार कोलानी (थाना कोतरारोड़), ग्राम बेलारी, मुरालीपाली में जगह (थाना भूपदेवपुर), सांगीतराई (थाना जूटमिल) में चोरी के अलावा राज्य के अन्य कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किये है । गिरोह का मास्टर मांइड आलम सिंह बामनिया और सूर्या उर्फ सुअर मोहनिया हैं, दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं। ‘‘पत्थर गिरोह” के सदस्य घूम-घूम कर पहले घरों की रैकी और फिर घटना को अंजाम देते हैं । इस गैंग में शामिल 16 व्यक्तियों ने चोरी के लिये अलग-अलग 04 गैंग बनाकर रखे हुये थे ।


माह फरवरी 2024 को थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़ के कृष्णाविहार कालोनी स्थित अंकित अग्रवाल के सुने मकान में 06-07 फरवरी की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा दरवाजा का डोर लॉक तोड़कर अंदल अलमारी को तोड़े और सोने-चांदी के जेवरात करीब 1,35,000 रूपये का चोरी कर ले गये थे, इस संबंध में थाना कोतरारोड़ में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया था । इसी दरम्यान शहर में हुई अन्य चोरियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी के लिये डीएसपी (साइबर सेल) श्री अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना कोतरारोड़ की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

माल मुल्जिम की लगातार पतासाजी दौरान डीएसपी अभिनव की टीम द्वारा ‘‘पत्थर गिरोह” के मास्टर माइंड आलम सिंह बामनिया को 07 अप्रैल को जूटमिल इलाके में रैकी करते समय संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ में उसने कोतरारोड़ व जिले के अन्य क्षेत्रों में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ चोरी करना बताया जिसका पुलिस 04 दिन पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ कर गिरोह के सदस्यों की जानकारी ली गई । आरोपी से प्राप्त जानकारी अन्य जिलों से साझा किया गया ।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ0 संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देशन पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और माल मशरूका बरामदगी के लिये के जिला रायगढ़, बलौदा बाजार, दुर्ग की संयुक्त विशेष टीम गठित किया गया । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम को अलिराजपुर, धार, झाबुआ (मध्यप्रदेश) के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा अलिराजपुर के विभिन्न इलाकों में आरोपियों की सघन पतासाजी कर गिरोह की 02 महिला- पेमली बाई, गम बाई और 02 पुरूष- चाम सिंह बामनिया, जालम मोहनिया को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ कर इनसे चोरी की सामाग्री खरीदी करने वाले अलिराजपुर के 02 व्यक्ति-रोहित सोनी, दिलीप सोनी को गिरफ्तार कर कुल 06 आरोपियों का स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर रायगढ़ लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर इनके एक अन्य साथी सूर्या उर्फ सुअर को पुलिस ने कोतरारोड के किरोड़ीमल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । इस गैंग के सदस्यों ने 15 दिसंबर को ग्राम बेलारी (भूपदेवपुर) में तथा ग्राम मुरालीपाली में 17-18 फरवरी की रात दो घरों में चोरी किये हैं तथा 19 फरवरी को जूटमिल के सांगीतराई के मकान में चोरी किये थे । अब तक गिरफ्तार 08 आरोपियों के मेमोरेंडम पर थाना कोतरारोड़ के अप.क्र. 57/24, थाना भूपदेवपुर का अप.क्र .183/23, 22/24 एवं 23/24 तथा थाना जूटमिल के अप.क्र. 86/24 का खुलासा हुआ है । कुल 1.445 किलोग्राम चांदी के आभूषण, खर्च के बाद बचे नकदी रकम कुल 19,670 रूपये, 02 मोबाइल, औजार- 02 स्क्रू पाना, 02 प्लास, 04 पेचकस, 01 हेक्सा ब्लेड, रॉड, कटर, टार्च, कपडे का मास्क जप्त किया गया है ।


Chhattisgarh Crime News : मां-बेटे की हत्या कर शव जलाने वाला कातिल गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

 Chhattisgarh Crime News  : रायगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे पर नौ दिन पहले पैरावट में मिली महिला और बच्चे की अर्धजली लाश मामले को सुलझा लिया है। मां बेटे का हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि महिला का प्रेमी ही था। प्रेमिका से विवाद के बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को पैरावट के ढेर में फ़ेंक दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से दोनों शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को भिलाई से पकड़ा है। आरोपी का नाम सूरज गुप्ता है, जो धोकाधड़ी के मामले में फरार था।


दरअसल, 27 नवंबर की सुबह रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई। घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर पुलिस ने संदेह जताया कि हत्या कर पुलिस से बचने शव को पैरावट में जलाया गया।

पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया। पुलिस से छुपते हुए आरोपी मुंबई भाग चुका था। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई। वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई मिला। पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता पहचान छुपा कर नया फोन और सिम लेकर पीजी किराये पर रहने की फिराक में था। टीम ने आरोपी को भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया।

आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर का रहने वाला है। हाल ही में शांति नगर बिलासपुर में रहता था और पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहता था। सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।


Chhattisgarh Crime News : सब्जी की खेती करने वाले किसान की अपहरण के बाद हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

 Chhattisgarh Crime News  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सब्जी की खेती करने वाले राजस्थान के किसान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। सब्जी की कीमत को लेकर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर के सब्जी कारोबारियों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया।


आरोपियों ने रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है।

राजस्थान के भगवान विश्नोई जुनापरा चौकी क्षेत्र के बासाझाल गांव में 60 एकड़ जमीन लेकर फार्म हाउस बनाया है, जहां वह सब्जी की खेती करता था। बीते तीन सितंबर को उसके भाई श्रवण कुमार विश्नोई ने फार्म हाउस से उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।


भगवान के भाई श्रवण विश्नोई ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। उसने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को वह फार्म हाउस गया था। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा। इस बीच कृषि फार्म से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर उसकी बाइक और चप्पल मिला था।

कृषि फार्म में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ करने पर पता चला कि मध्यप्रदेश के जबलपुर से सब्जी लेने के लिए स्वराज माजदा चालक सगम अंसारी आया था, जिसके बाद से भगवान विश्नोई गायब है।

पुलिस ने भगवान की तलाश करने के लिए फार्म हाउस में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की, तब पता चला कि भगवान का जबलपुर के ड्राइवर सगम अंसारी से विवाद हुआ था। बताया गया कि जबलपुर के व्यापारी ने सब्जी का भाव तय कर कम कीमत मांग रहा था। कीमत कम नहीं करने पर ड्राइवर सब्जी छोड़कर जाने की बात कहने लगा।

तब भगवान ने उसे रोक लिया और उसके साथ विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान उसने सगम की पिटाई भी कर दी थी। उसका कहना था कि उसके कहने पर ही वह सब्जी तोड़वा दिया है। उसने पहले से ही भाव तय कर दिया था। अब वह बिना सब्जी के उसे खाली हाथ जाने नहीं देगा। आखिरकार, सगम अंसारी ने अपने भाई से बात की और सब्जी लेकर रवाना हो गया।

पुलिस इस केस की जांच कर रही थी। तभी कवर्धा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसकी पहचान भगवान विश्नोई के रूप में की गई। अपहरण और हत्या का मामला सामने आने के बाद कोटा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल सहित पुलिस अफसर सक्रिय हुए। इस दौरान जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर जबलपुर रवाना किया गया।

पुलिसकर्मियों ने सनम अंसारी के भाई गुलशेर अहमद से पूछताछ की। उसने बताया कि भगवान विश्नोई ने उसके भाई सनम उर्फ सहवान शरीफ अंसारी के साथ मारपीट किया था। जिसका बदला लेने के के लिए वह अपने भाई सनम अंसारी, ट्रांसपोर्टर व सब्जी कारोबारी अन्नू गौर एवं गुलशन के साथ मिलकर कार से बासाझाल गए।

वहां से भगवान को पकड़कर कार में लेकर जबलपुर जाने के लिए निकले। फिर रास्ते में उन्होंने भगवान विश्नोई पर हमला कर उसकी हत्या कर और लाश को सड़क किनारे फेंक कर जबलपुर चले गए।

दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार आरोपियों की तलाश

अपहरण और हत्या के इस केस में पुलिस ने आरोपी गुलशेर अहमद को गिरफ्तार लिया है। वहीं, वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है। जबलपुर में एक अन्य आरोपी सनम अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बुधवार को बिलासपुर लाया जाएगा।

दो अन्य आरोपी अन्नू गौर एवं गुलशन की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में तखतपुर टीआई एसआर साहू, एसआई गोपाल सतपती, एएसआई और चौकी प्रभारी मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, राकेश भारद्वाज, एसीसीयू टीम आरक्षक तरुण केशरवानी, प्रशांत राठौर शामिल रहे।


Chhattisgarh Crime News : स्कूली छात्रा से शिक्षक ने की अश्लील हरकत, चार साल की जेल

No comments Document Thumbnail

Chhattisgarh Crime News :  छत्तीसगढ़ के कोरिया में एक शिक्षक ने अपनी ही एक छात्रा से अश्लील हरकत की है। जब छात्रा ने विरोध किया, तो नंबर कम करने की धमकी भी दे डाली। 


जानकारी के मुताबिक़ जिला कोरिया के चरचा निवासी 37 वर्षीय इनायत उल्ला खान ने 21 फरवरी 2018 को 11वीं की छात्रा को पढ़ाई में कमजोर होने का हवाला देकर अपनी कोचिंग में बुलाया था। कोचिंग में छात्रा अपनी सहेली के साथ गई थी।

कोचिंग खत्म होने के बाद जब उसकी सहेली घर जाने के लिए निकली, तो शिक्षक ने छात्रा को पकड़कर उससे अश्लील हरकत शुरू कर दिया। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया, तो उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी दी।

छात्रा ने किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजन को दी। जिसके बाद मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी शिक्षक गिरफ्तार किया गया था।

मंगलवार को फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में अपर सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल की बेंच ने सुनवाई के बाद शिक्षक को दोषी माना है। आदालत ने धारा 354 के तहत 1 वर्ष और एक हजार रुपए जुर्माना, धारा 8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत 3 वर्ष कारावास और 2 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है।


Chhattisgarh Crime News : सिरफिरे ने व्यक्ति के किए टुकड़े, सिर लेकर गांव में घूमता रहा, चीख पड़ीं महिलाएं

No comments Document Thumbnail

Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत गगोरी में खौफनाक हत्या की घटना सामने आई है। आरोपी खुलेआम गांव में एक व्यक्ति का सर को धड़ से अलग कर डेड बॉडी लेकर छोटा हाथी वाहन में घूम रहा था और गांव पहुंचकर अपनी मौसी मां को डेड बॉडी के बारे में सूचना भी दी थी। जिसके बाद गांव में आग की तरह या घटना फैल गई और मौके पर पहुंची सरसीवा पुलिस ने आरोपी उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, हत्या को अंजाम क्यों दिया गया इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस घटना को देखकर गांव के लोगों के बीच दहशत फैली हुई है।


जानकारी के मुताबिक, आरोपी रायगढ़ में रहकर छोटा हाथी वाहन चलाकर काम कर रहा था और रायगढ़ में ही इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी ने करीब 60 किलोमीटर छोटा हाथी वाहन में सर से धड़ को अलग करके अपने गांव गगोरी लाया और फिर बिना डरे वाहन चलाता रहा।

बता दें, आरोपी के और भी मामलों में शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। साथ ही नशे का आदि भी बताया गया है, क्योंकि जब पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और पानी पिलाने के लिए पूछा तब उसने कहा कि, मैं पानी नहीं बीयर पी लूंगा जिससे साफ हो गया है कि, वो नशा करता है। फिलहाल सरसीवा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


झाड़-फूंक से इलाज का कहकर बाबा ने किया महिला से दुष्कर्म, SP ने की लोगों से अपील

No comments Document Thumbnail

देश में रेप की घटना लगातार बढ़ती (incidence of rape cases in india) जा रही है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का है, जहां झाड़-फूंक के बहाने एक बाबा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पीड़िता की शिकायत पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पीड़िता ने बताया था कि उसके पति की तबियत लगभग तीन महीने से खराब है, जिसके चलते मोहल्ले में रहने वाले बदन सिंह ने कमलेश उर्फ लोली से झाड़-फूंक कराने से तबियत ठीक होने की बात कही थी। इसके बाद कमलेश 17 अगस्त को सुबह लगभग 8 बजे पीड़िता के घर आया था। जहां उसने पीड़िता के पति को घर से बाहर भेजकर कमरे को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने पीड़िता से जबरन कपड़ा खोलने को कहा। इसे मानने से पीड़िता ने इनकार कर दिया।

SP ने की लोगों से अपील

पीड़िता के इनकर करने पर कमलेश ने उसे धमकी दी और कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो पति और पत्नी दोनों में से किसी एक की मौत हो जाएगी। इसके बाद कमलेश ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने मनेंद्रगढ़ थाने में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तुरंत कोरिया SP संतोष सिंह और ASP मधुलिका सिंह को दी गई, जिन्होंने तत्काल टीम बनाई और रिपोर्ट के 1 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। SP  संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी तंत्र-मंत्र या झाड़-फूंक में न फंसे  अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जाता है। तो तुरंत पुलिस को खबर दें। आपकी सतर्कता और सजगता से अपराध को रोका जा सकता है।

आपसी रंजिश में युवक की हत्या, पति ने तलवार से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

No comments Document Thumbnail

देश में हत्या के मामले लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का है, जहां के मठपारा क्षेत्र में  देर रात आपसी रंजिश के चलते 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मृतक की पहचान प्रवीण यादव के रूप में हुई है।  वहीं कोतवाली पुलिस ने हत्या के पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


इधर, गरियाबंद में पहले पति ने अपनी पत्नी पर तलवार से हमला कर उसे मौत को घाट उतार दिया है। पत्नी सालभर पहले पड़ोसी के साथ भाग गई थी, जब वापस लौटी, तो पति ने तलवार से कनपटी के दोनों ओर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला राजिम थाना के कुरुसकेरा गांव का है, जहां 26 साल की गायत्री तारक की शादी मनोज तारक से हुई थी, लेकिन 3 बच्चों की मां गायत्री अपने पति को छोड़कर पड़ोसी मानसचंद के साथ भाग गई। सालभर बाद 4 दिन पहले ही वो गांव वापस लौटी थी। पड़ोसी मानसचंद के साथ ही पत्नी बनकर रह रही थी। पहले पति मनोज को यह बात नागवार गुजरी।

महिला की हुई मौके पर ही मौत

स्वतंत्रता दिवस की सुबह मनोज अपनी पहली पत्नी के पास पहुंचा, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इतने में ही मनोज ने तलवार से गायत्री की दोनों कनपटी पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। गायत्री खून से लथपथ बीच गली में ही तड़पती रही। उसकी मदद करने गांव का कोई भी व्यक्ति भी सामने नहीं आया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

हत्या की सूचना मिलने के बाद राजिम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, तब तक आरोपी गांव से फरार हो चुका था। जाने से पहले उसने ग्रामीणों को भी धमकी दी। उसके सिर पर खून सवार देख ग्रामीणों ने उसे नहीं रोका। उसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी को कुछ ही घंटे में घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी मनोज तारक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Couple Suicide- पेड़ पर लटकते मिले 2 शव, युवती की उम्र 18 तो युवक था शादीशुदा और 3 बच्चों का पिता...

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक और युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव रविवार दोपहर जंगल में एक ही पेड़ पर पास-पास लटके मिले। मिली जानकारी के मुताबिक युवक तीन बच्चों का पिता था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने खुदकुशी की है।





CM भूपेश बघेल ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर जिले में 167 करोड़ 21 लाख रूपए के 70 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन





मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को रविवार दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि जंगल में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटक रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाया। आसपास के लोगों से पूछताछ में दोनों की शिनाख्त हो गई। युवक कामता (30) और युवती एनु ध्रुव (18) दोनों एक ही गांव ग्राम कोदोहरदी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि कामता शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी हैं।





एरोमेटिक कोंडानार परियोजना से मिलेगी कोंडागांव जिले को नई पहचान





पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दोनों मजदूरी करते थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों 19 जून की सुबह घर से काम पर जाने की बात कह कर निकले थे। इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं था। अगले दिन गांव के कुछ लोग जंगल की ओर गए तो दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। दोनों ने अलग-अलग गमछे के सहारे एक ही पेड़ पर फंदा लगाया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


जज के बंगले में मिली कर्मचारी की लाश, मृतक के भाई ने कहा- मामले की हो निष्पक्ष जांच

No comments Document Thumbnail

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया डिस्ट्रिक्ट जज के बंगले में कर्मचारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी जिले के डिस्ट्रिक्ट जज ओपी गुप्ता के सरकारी बंगले में कर्मचारी महमूद आलम कचहरी पारा बैकुंठपुर निवासी की लाश मिली मिली है। मृतक जिला कोर्ट बैकुंठपुर में भृत्य पद पर पदस्थ था।





छत्तीसगढ़ में विफलताओं के ढाई साल बाद शुरू होने वाली है कांग्रेस की ढलान : शिवरतन शर्मा





मृतक के भाई ने जज पर लगाए गंभीर आरोप





मृतक के भाई महफूज आलम ने बताया कि तीन दिवस पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अपने बंगले पर कुत्ते की तबीयत खराब होने का हवाला देकर बुलाया गया था और मृतक घर पर रहकर ही काम कर करता था और जज के बोलने पर वह 2 दिनों से सरकारी बंगले पर रुक रहा था।





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुजुर्ग किसान ने दी ढेरों दुआएं, कहा- गरीब मन के दुःख दूर करव अइसने ही चलावा राज-काज





कुत्ते के पास सुलाते थे मेरे भाई को





महफूज आलम ने बताया कि उसके भाई को जज अपने पालतू कुत्ते के पास जबरन सुलाते थे। मृत्यु से पूर्व महमूद आलम ने भाई को बताया था कि उसकी जिंदगी कुत्ते से भी बदतर हो गई हैं, जज के आदेश का पालन नहीं करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती थी।





रायपुर में नशीली दवा देकर नाबालिग का गैंगरेप, BF समेत 4 लोग शामिल





ड्रायवर से मिली मौत की खबर





जज का ड्राइवर ओम प्रकाश मिंज करीब 8:30 बजे आया और उसने बताया कि उसे जज साहब जरूरी काम से बुला रहे हैं बंगले पहुंचते ही जज ने उसे बताया कि तुम्हारे भाई आलम की मौत हो गई है।





उसकी बॉडी बंगले में पड़ी है मैंने जाकर देखा तो कुत्ते के बांधने वाली जगह पर मेरे भाई का की बॉडी पड़ी हुई थी। बता दें कि मृतक के भाई ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम एक पत्र लिख पूरी घटनाक्रम की जानकारी का उल्लेख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।


उत्तरपुस्तिका जमा करवाने के बाद 7 दोस्त निकल गए पिकनिक मनाने, लौटते हुए ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

No comments Document Thumbnail

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में 12th क्लास के 2 स्टूडेंट सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जबकि 5 स्टूडेंट घायल है। मिली जानकारी के अनुसार ये छात्र उत्तर पुस्तिका जमा कर लौट रहे थे। ये मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।





रायपुर : सिलगेर की घटना को लेकर जनसंगठनों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की





मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की सुबह अमोरी निवासी राकेश लहरे और दुर्गेश कश्यप् 20 अपने दूसरे दोस्तों, विनय ध्रुव, जितेंद्र साहू, नरेश अनंत और विकास साहू के साथ जरहागांव हाईस्कूुल में 12वीं की उत्तर पुस्तिका जमा करने गये थे। स्कूल में उत्तर पुस्तिका जमा करने के बाद सातों दोस्त अपनी अपनी बाइक से पिकनिक मनाने स्पाॅट बेलगहना के औरापानी घूमने चले गये।





जहां सभी ने मिलकर पिकनिक मनाया और रात आठ बजे के आसपास अपने अपने घर जाने के लिए बाइक से निकले। लौटते वक्त सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने राकेश और दुर्गेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से दुर्गेश और राकेश की बाइक पीछे से आ रहे उनके दोस्तों की बाइक से टकरा गई। घटना में सातों के सातों युवक घायल हो गये।





मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की दो बड़ी घोषणाएं: गरीब परिवारों को जुलाई से नवम्बर तक पांच माह का मिलेगा निःशुल्क चावल





वहीं राकेश और दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही पांच अन्य गंभीर हो गये, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। फिलहाल सभी घायल युवक ठीक है। वहीं इस घटना से दोनों मृतकों के घर में मातम पसरा है।


20 लाख चोरी के मामले में गार्ड ही निकला मास्टरमाइंड, घर और गाड़ी के लालच में दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद. महासमुंद के सरायपाली में कल हुए सुमित सिनफेब व शुभम मार्ट में लगभग 20 लाख की चोरी की घटना का आज पर्दाफाश (Mahasamund theft case) पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस ने घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व चोरी की गई पूरी राशि बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि दुकान में कार्यरत् सुरक्षागार्ड संजय कुमार यादव ही पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए 20 लाख रूपए व घटना में प्रयुक्त पेचकश भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने घर बनाने और गाड़ी खरीदने के लालच में घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले में महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।





छत्तीसगढ़ में 10वीं -12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में इस बार होगा बड़ा बदलाव, अब 32 की जगह मिलेंगे 20 पेजेस, पढ़िए पूरे बदलाव





पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सरायपाली टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। चार टीम का गठन किया गया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया एवं क्वह स्क्वाड के माध्यम से चोरी में प्रयुक्त कम्बल को सुघांकर छानबीन करना प्रारंभ किया तथा किराना दुकान व सुमित सिनफेब कपडा दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ करने का प्रारंभ किया गया। टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया।









सायबर सेल की टीम द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर एवं तकनीकी सहायता के मदद् से आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान घटना के परिस्थितीजन्य साक्ष्य व घटना स्थल का सूक्ष्मता से अघ्ययन करने से यह पता चला कि चोरी करने वाला व्यक्ति यही आस पास का है। जिसे दूकान में रखे नगद से ले कर के दुकान के अंदर व बाहर जाने का एक गुप्त रास्ता भी पता हैं तभी टीम द्वारा दुकान के आस पास 100 मी. के ऐरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और दुकान में सीसीटीवी फुटेज की भी बारिकी से जाॅच कि तभी सभी प्राप्त फुटेजों को देख करके पुलिस टीम को यह संदेह हुआ कि घटना कोई दुकान का ही कर्मचारी मिला हुआ है।





दुकान में काम करने वालों से हुई पूछताछ





दुकान में कार्यरत् सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों, कैशियर व अन्य स्टाॅफ पूछताछ किया पूछताछ (Mahasamund theft case) दौरान दुकान में काम करने वाला सी.एम.एस. कंपनी का सुरक्षागार्ड संजय कुमार यादव से पूछताछ किया पूछताछ दौरान वह बताया कि वह रात्रि 09ः00 बजे अपनी ड्यूटी वही कार्यरत् नवीनराणा से बदल करके घर चला गया था। और बार-बार पूछताछ करने पर उसके बयानों विभिन्नता मिली तभी टीम द्वारा उसके हाव-भाव को देखकर सख्ती के साथ पूछताछ किया गया जिस पर से वह टूट गया।





ऐसे दिया अंजाम





गार्ड ने बताया कि उसे घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत थी और वह जान रहा था कि 03-04 दिनों से बैंक बंद होने के कारण दुकान का बिक्री का रकम दुकान में ही पडा हुआ है। यह सोच कर उसके मन में लालच आ गया और वह जानता था कि रात्रि 09ः00 से सुबह 09ः00 तक तैनात सुरक्षा गार्ड नवीनराणा वह मेन गेट के पास ही रहता है वह अन्दर की तरफ कभी नही आता है। इसी मौका का फायदा उठाकर उसने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया और पूर्वक दुकान के लगे लाता को मौका देख करके रोजाना कि तरह दुकान का ताला बंद कर चाबी अपने मालिक बिहारी लाल अग्रवाल देता था किन्तु एक दिन पूर्व में नया ताला-चाबी खरीद कर ताला को बदल दिया और एक चाभी अपने मालिक व एक चाभी अपने पास रखा था और दुकान के पीछे से दुकान के अन्दर घुसा और सीसीटीवी से बचने के लिये वही पास में पडा कंम्बल को ओढकर कैश काॅउन्टर में रखे नगदी रकम को ड्राज को तोडकर चुरा कर ले जाना बताया। फिर जा करके कैश काॅउन्टर के ड्राज के अन्दर रखे कैश रकम को पेचकश लगा करके व तोड करके चोरी करना स्वीकार किया।





उत्तराखंड आपदा का 9वां दिन : अब तक 56 शव बरामद, 149 लोग अभी भी लापता





ये था पूरा मामला





सरायपाली (Mahasamund theft case) के सुमीत कपड़ा बाजार में 20 लाख रुपए नगदी रकम की चोरी हुई थी। घटना रविवार देर रात की थी। जहां सुबह 7 बजे चौकीदार को दुकान का शटर टूटा और उठा हुआ दिखा, जिसके बाद मालिक को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे संचालक बिहारी अग्रवाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।





पुलिस ने CCTV फुटेज से शुरू की जांच





मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चोरी की घटना की सीसीटीटी कैमरे में तस्वीर थी, लेकिन चोर पहचान में नहीं आ रहा था। उसने कंबल ओढ़ रखा था। सरायपाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। रविवार की देर रात अज्ञात चोर ने सुमीत कपड़ा बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सरायपाली के पदमपुर रोड में सुमीत बाजार स्थित है। यहां ग्राउंड फ्लोर पर शुभम मार्ट नामक किराना स्टोर है और इसी के ऊपरी माले में सुमीत कपड़ा बाजार है। बाजार के भीतर जाने का रास्ता भी शुभम मार्ट के भीतर से ही है। अज्ञात चोर ने शुभम मार्ट के शटर को तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। यहां भीतर पहुंचने के बाद आरोपी ने कंबल ओढ़ लिया और सुमीत बाजार के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे 20 लाख 6 हजार कैश लेकर फरार हो गया। जांच के लिए साइबर सेल की टीम भी पहुंची।। बलौदाबाजार जिले से डाग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया था लेकिन उससे खास मदद नहीं मिली। डाग इधर उधर भटककर लौट आया।





गल्ले में थी दिन की बिक्री की रकम





पुलिस के अनुसार सुमीत बाजार के संचालक बिहारी अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में तीन दिन की बिक्री का कैश रखा हुआ था। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जो भी बिक्री हुई, उसकी रकम गल्ले में रखकर लॉक कर दिया गया था। क्योंकि बैंक बंद होने के कारण इसे सोमवार की सुबह बैंक में जमा कराया जाना था। सुबह जब दुकान पहुंचे तो ऊपर दुकान का शटर उठा हुआ था और भीतर कंबल बिखरा हुआ था। भीतर कैश काउंटर में जाकर जब देखा गया तो वह खाली मिला।


पति को वश में करने पत्नी गई झाड़ फूंक कराने, झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला का बलात्कार

No comments Document Thumbnail

रायपुर। पति से रोज- रोज के झगड़े से परेशान होकर पत्नी उसे अपने वश में करने झाड़ फूंक कराने गई, तो वहां तांत्रिक (tantrik raped women) ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी फरार है।





प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए भूमिपूजन, मनाया गया वसंतोत्सव





राजधानी के तेलीबांधा इलाके में रहने वाली करीब 35 वर्षीया महिला का अपने पति से बार-बार झगड़ा होता था। पति उसका कहना नहीं मानता था। इस परेशानी को उसने अपनी सहेली को बताया। उसकी सहेली का बॉयफ्रेंड झाडफ़ूंक का काम करता था। वह महिला को उसके पास ले गई। महिला ने तांत्रिक के पास अपनी समस्या रखी और जल्द ठीक करने के लिए कहा। तांत्रिक ने महिला को अपने झांसे में ले लिया और उससे दुष्कर्म किया।





20 लाख चोरी के मामले में गार्ड ही निकला मास्टरमाइंड, घर और गाड़ी के लालच में दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार





इसकी जानकारी महिला ने अपनी सहेली को दी। उसकी सहेली ने महिला को उल्टा सहयोग (tantrik raped women) करने कहा। बाद में पीड़िता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तेलीबांधा थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है। इसके बाद से आरोपी फरार है।


Update- वैलेंटाइन वीक में एकतरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम, बीएड की छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

No comments Document Thumbnail

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई हैं, जहां जिला मुख्यालय के नजदीक के गांव बेलसोंडा में तीन युवकों (3 boys Shot a girl in Mahasamund) ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती बीएड की छात्रा है। गोली क्यों मारी गई, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीण एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच प्रारंभ कर दी है।









घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम चंद्रशेखर परमार 21 वर्ष है और महासमुंद गोराड़ी का रहने वाला है।






https://youtu.be/kmrBkMLXYOA




दोस्त से मिलने गई विवाहिता की मायके वालों ने की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला





ये हैं पूरा मामला





जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना के बेलसोंडा गांव की है। आज दोपहर (3 boys Shot a girl in Mahasamund) को मृतिका रूपा धीवर अपनी बड़ी बहन के साथ मेडिकल दवाई खरीदने के लिए पहुंची हुई थी। इस दौरान जब वो दवाई खरीद कर घर लौट रही थी तभी, बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और अपने पास रखी पिस्टल से रूपा ढ़िवर पर तापड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में रूपा की मौके पर ही गोली लगाने से मौत हो गयी है।









इधर गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रशेखर परमार और उसके पास रखी पिस्टल को अपने हिरासत में ले लिया है।


लव मैरिज को टालना चाहता था प्रेमी, पकड़ा जाने वाला था झूठ, इसलिए कर दी मासूम साले की हत्या…

No comments Document Thumbnail

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी (bilaspur murder case) में हुए 9 साल के मासूम के हत्याकांड में अब अजीबों गरीब खुलासे हुए हैं। मासूम अपनी ही बहन के प्रेमी के द्वारा बोले गए झूठ की भेंट चढ़ा दिया गया। जी हां, मासूम का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसकी ही बहन का होने वाला पति था, जो लव मैरिज होने के बावजूद भी खुद भी शादी के लिए तैयार नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, 18 साल के आरोपी ओम अपनी शादी को टालना चाहता था, जिसकी वजह से ही उसने ये पूरी वारदात को अंजाम दिया।





लड़की के बारे में नहीं दी थी अपने परिवार को जानकारी





जानकारी के मुताबिक हत्यारा ओम, मृतक प्रियांशु की बहन का प्रेमी था। प्रियांशु के बहन की उम्र 15 साल की है। प्रियांशु के घरवालों को जब इस प्रेम संबंध की जानकारी मिली तो ओम नायक को लड़की के परिवारवालों ने कहा कि वो लड़की से उसकी शादी करा देंगे, लेकिन वो पहले अपने मां-पिता को घर लेकर आये। लड़की से वो शादी अभी नहीं करना चाहता था, इसलिए लड़के ने अपने परिवार को भी इसकी जानकारी नहीं दी।





पकड़ा जाने वाला था शादी का झूठ





लड़की वाले जब लड़के से पूछते तो वो घरवालों के आने को लेकर बात को घुमाता था। लड़के ने कुछ दिन पहले ये बताया था कि उसके घरवाले रविवार को सगाई के लिए आ रहे हैं। लेकिन इस सगाई की बात से सूरजपुर में आरोपी ओम नायक का परिवार पूरी तरह से अनजान था। ना तो उन्हें रविवार को सगाई की कोई जानकारी थी, ना ही उन्हें शादी के बारे कोई बातें बतायी गयी थी।





अगर पाना चाहते हैं महालक्ष्मी की कृपा तो इन चीजों को घर में न होने दें इकट्ठा





पोल खुलने का सताने लगा डर





ओम के बताये के मुताबिक रविवार को लड़की के घर पर सगाई की तैयारी शुरू हो गयी, तो आरोपी ओम नायक को इस बात का डर सताने लगा था कि उसकी पोल खुल जायेगी, क्योंकि इस शादी और सगाई की जानकारी उसने अपने घर में दी ही नहीं थी और ना ही रविवार को कोई सगाई के लिए आने वाले थे, लिहाजा आरोपी ओम ने हत्या का प्लान बनाया। उसने 9 साल के अपने होने वाले साले को बैर खिलाने के बहाने ले गया और फिर उसकी हत्या कर दी। थोड़ी देर बाद घर आकर उसने अपहरण की झूठी कहानी घरवालों को बता दी।





कमाल की बात ये रही कि आरोपी खुद भी अपहरण की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गया था। हालांकि पुलिस ने जब अपहरण की सूचना देने वाले ओम से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वो टूट गया और गुनाह (bilaspur murder case) कबूल कर लिया।


फैक्ट्री जाते समय बदमाशों ने कैशियर से लूटा 20 लाख, वारदात CCTV में कैद

No comments Document Thumbnail

रायपुर: राजधानी में लुटेरे बदमाश एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं। उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि कैशियर पर प्राणघातक हमला कर बदमाशों (Loot in Urla Raipur) ने 20 लाख रुपए लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में भी कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।





जानकारी के मुताबिक मां कुलरगड़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है। आज सुबह 11 बजे वह एक बैग में 20 लाख रुपये लेकर फाफाडीह ऑफिस से उरला स्थित (Loot in Urla Raipur) फैक्ट्री जा रहा था।तभी दो बाइक में करीब 6 से 7 बदमाश आ धमके और उस पर रॉड से हमला कर दिया। कैशियर पर हमला कर लूटेरे रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए।





डेढ़ करोड़ के इंश्योरेंस के लिए गोद लिए हुए बेटे की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला





हमले में मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की जानकारी उरला पुलिस को दी गई । मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।


सनकी बेटे ने की सौतेली मां की बेरहमी से हत्या, दो गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

गौरला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात (Murder incident in Chhattisgarh) बढ़ती जा रही है।ताजा मामला गौरला-पेंड्रा-मरवाही जिले (Gaurla-Pendra-Marwahi District) का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी है।





इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव





पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे ने सबसे पहले अपनी मां को कुएं में धकेला। फिर उन पर ईंटें फेंकने लगा, जिससे उनकी मौत हो गई।इसके बाद हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने अपनी मां के शव को बाहर निकाला और घर पर पड़े खाट पर लिटा दिया। पुलिस के मुताबिक रंजिश के कारण आरोपी ने अपनी मां की हत्या की है।





बरटोला गांव की घटना





पुलिस ने बताया कि रटगा के बरटोला गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम सेंदराम की शादी लल्ली बाई से हुई थी, लेकिन उससे कोई बच्चा नहीं हो पाया, जिसके बाद पुरुषोत्तम ने चंदन बाई से शादी की।जिससे एक बेटा चंद्रिका हुआ। पिता के दूसरी शादी का कारण पता चलने के बाद से आरोपी लल्ली बाई से नफरत करने लगा था।





पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर





वहीं सोमवार दोपहर 3 बजे के आस-पास लल्ली बाई बाड़ी में काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपी चंद्रिका वहां पहुंचा और बाड़ी में काम कर रही लल्ली बाई को पीछे से कुंए में धकेल दिया। इसके बाद ऊपर से ईंटें फेंककर उसकी हत्या कर दी।





वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हो गया था फरार





वहीं हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला और खाट पर लिटा दिया। इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इसी पूरी घटना को कुएं के पास खड़े मृतिका के नाती ने देख लिया और चंदन बाई को जाकर इसकी सूचना दी।वहीं घटना के अगले दिन पुरुषोत्तम घर लौटा तो उसे हत्या के बारे में पता चला।इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।





अब छत्तीसगढ़ के बाहर से शराब लाने वालों पर आबकारी विभाग रखेगा कड़ी नजर, इन जगहों पर होगा जांच केंद्र स्थापित





सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की दोनों आरोपी जंगल में छिपे हुए है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.