Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सनकी बेटे ने की सौतेली मां की बेरहमी से हत्या, दो गिरफ्तार

Document Thumbnail

गौरला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात (Murder incident in Chhattisgarh) बढ़ती जा रही है।ताजा मामला गौरला-पेंड्रा-मरवाही जिले (Gaurla-Pendra-Marwahi District) का है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी है।





इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव





पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे ने सबसे पहले अपनी मां को कुएं में धकेला। फिर उन पर ईंटें फेंकने लगा, जिससे उनकी मौत हो गई।इसके बाद हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने अपनी मां के शव को बाहर निकाला और घर पर पड़े खाट पर लिटा दिया। पुलिस के मुताबिक रंजिश के कारण आरोपी ने अपनी मां की हत्या की है।





बरटोला गांव की घटना





पुलिस ने बताया कि रटगा के बरटोला गांव में रहने वाले पुरुषोत्तम सेंदराम की शादी लल्ली बाई से हुई थी, लेकिन उससे कोई बच्चा नहीं हो पाया, जिसके बाद पुरुषोत्तम ने चंदन बाई से शादी की।जिससे एक बेटा चंद्रिका हुआ। पिता के दूसरी शादी का कारण पता चलने के बाद से आरोपी लल्ली बाई से नफरत करने लगा था।





पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़,दो आतंकी ढेर





वहीं सोमवार दोपहर 3 बजे के आस-पास लल्ली बाई बाड़ी में काम कर रही थी। इसी दौरान आरोपी चंद्रिका वहां पहुंचा और बाड़ी में काम कर रही लल्ली बाई को पीछे से कुंए में धकेल दिया। इसके बाद ऊपर से ईंटें फेंककर उसकी हत्या कर दी।





वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हो गया था फरार





वहीं हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने अपने एक दोस्त की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला और खाट पर लिटा दिया। इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इसी पूरी घटना को कुएं के पास खड़े मृतिका के नाती ने देख लिया और चंदन बाई को जाकर इसकी सूचना दी।वहीं घटना के अगले दिन पुरुषोत्तम घर लौटा तो उसे हत्या के बारे में पता चला।इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।





अब छत्तीसगढ़ के बाहर से शराब लाने वालों पर आबकारी विभाग रखेगा कड़ी नजर, इन जगहों पर होगा जांच केंद्र स्थापित





सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की दोनों आरोपी जंगल में छिपे हुए है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.