Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

फैक्ट्री जाते समय बदमाशों ने कैशियर से लूटा 20 लाख, वारदात CCTV में कैद

Document Thumbnail

रायपुर: राजधानी में लुटेरे बदमाश एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं। उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि कैशियर पर प्राणघातक हमला कर बदमाशों (Loot in Urla Raipur) ने 20 लाख रुपए लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में भी कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।





जानकारी के मुताबिक मां कुलरगड़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है। आज सुबह 11 बजे वह एक बैग में 20 लाख रुपये लेकर फाफाडीह ऑफिस से उरला स्थित (Loot in Urla Raipur) फैक्ट्री जा रहा था।तभी दो बाइक में करीब 6 से 7 बदमाश आ धमके और उस पर रॉड से हमला कर दिया। कैशियर पर हमला कर लूटेरे रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए।





डेढ़ करोड़ के इंश्योरेंस के लिए गोद लिए हुए बेटे की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला





हमले में मैनेजर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर घटना की जानकारी उरला पुलिस को दी गई । मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.