Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #आज की ताजा खबर. Show all posts
Showing posts with label #आज की ताजा खबर. Show all posts

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2197 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 31225 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,197 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,655 हो गई हैं. आज अस्पताल से 563 व होम आइसोलेशन से 2532 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 916 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202 नए मरीज





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हैं. जिसमें जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202, राजनांदगांव से 86, बालोद से 50, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 29, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 58, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 36, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 193, कोरबा से 107, जांजगीर-चांपा से 180, मुंगेली से 44, सरगुजा से 98, कोरिया से 34, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 21, जशपुर से 09, बस्तर से 44, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 107, सुकमा से 69, कांकेर से 19, नारायणपुर से 19 व बीजापुर से 33 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





सोमवार को हुई थी 3725 मरीजों की पहचान





प्रदेश में सोमवार को कुल 3725 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल थे.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310990067318452224?s=20

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 3725 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 33044 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार दिन प्रतिदिन जारी हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3,725 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,458 हो गई हैं. आज अस्पताल से 562 व होम आइसोलेशन से 1355 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 877 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519 नए मरीज





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आए हैं जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Bilaspur : रायपुर के बाद बिलासपुर जिला हुआ Unlock





प्रदेश में रविवार को 3896 मरीजों की हुई थी पुष्टि





जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 3896 नए मामले सामने आए थे, जिसमें जिला रायपुर से 462, दुर्ग से 187, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 51, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 112, महासमुंद से 47, गरियाबंद से 21, बिलासपुर से 177, रायगढ़ से 227, कोरबा से 103, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 56, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 04, सरगुजा से 46, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 25, जशपुर से 26, बस्तर से 84, कोंडागांव से 08, दंतेवाड़ा से 99, सुकमा से 05, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20, बीजापुर से 54 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल हैं.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310628225815584775?s=20

बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 78 नए मरीज, ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1600 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 177 तक पहुंच गई है। वहीं आज 57 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 537 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान कल रात निधन हुआ। कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://Unlock Raipur : कलेक्टर ने कहा- लॉकडाउन स्थायी समाधान नहीं, कल से खुलेगी दुकानें





जिले में आज 639 का लिए जाँच सैंपल





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में आज 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़, बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, सिमगा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 600 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। कोरोनावायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लोंगो को जागरूक करने का काम लगातार किया जा रहा हैं.





यह भी पढ़ें : http://Unlock Bilaspur : रायपुर के बाद बिलासपुर जिला हुआ Unlock





रविवार को 70 नए मरीजों की हुई थी पुष्टि





सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि, जिले में रविवार को 193 लोंगो का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसमें से 70 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 02, भाटापारा से 25, बिलाईगढ़ से 24, पलारी से 04, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 06 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


छत्तीसगढ़ ख़बर : कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में आज 2942 नए मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही हैं। देर रात प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति को लेकर जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2942 नए मामले सामने आए हैं और अस्पताल से 710 व होम आइसोलेशन से 5125 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 11 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 777 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार न्यूज : कोरोना कहर जारी, जिले में आज फिर 111 नए मरीज, अब तक कोरोना महामारी से 34 की हुई मौत





जिला रायपुर से सर्वाधिक 580 नए मरीज





जारी बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 580, दुर्ग से 396, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213, राजनांदगांव से 167, जांजगीर से 156, दंतेवाड़ा से 133, बस्तर से 104, बेमेतरा से 82, धमतरी से 81, गरियाबंद से 70, बलौदाबाजार व कोरबा से 64 - 64, कांकेर से 63, बालोद व कोंडागांव से 61, सरगुजा व बीजापुर से 56, कवर्धा व महासमुंद से 52, मुंगेली से 47, सुकमा से 37, सूरजपुर से 30, जशपुर से 29, कोरिया से 26, नारायणपुर से 22, बलरामपुर से 13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 06 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं। आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन, दिशा निर्देश जारी





प्रदेश में कल मिले थे 2272 नए केस





प्रदेश में कोरोना मरीज दुर्ग से 201, राजनांदगांव से113, बालोद से 45, बेमेतरा से 46, कवर्धा से 45, रायपुर से 410, धमतरी से 113, बलौदाबाजार से 91, महासमुंद से 44, गरियाबंद से 44, बिलासपुर से 244, रायगढ़ से 11, कोरबा से 50, जांजगीर-चांपा से 51, मुंगेली से 66, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8,सरगुजा से 68, कोरिया से 1, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 31, जशपुर से 20, कोंडागांव से 36, बस्तर से 116, दंतेवाडा से 169, सुकमा से 46, कांकेर से 128, नारायणपुर से 12 अन्य में मरीजों की कोई पहचान हुई।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1309546100102107137?s=19

धमतरी न्यूज : जिले में बुधवार को कोरोना के 112 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 790 हुई

No comments Document Thumbnail

धमतरी : जिले में बुधवार को कोरोना के 112 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 811 हो गई है। कोरोना महामारी से तीन मौत भी दर्ज की गई है। अच्छी खबर यह कि, कल एक दिन में 209 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।






जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 24138 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 1811 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। बुधवार को 209 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, वही अब तक कोरोना के कुल 994 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से कल तीन मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 27 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हजार 811 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।






यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2434 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 35850 हुई





धमतरी ग्रामीण से सर्वाधिक 43 नए मरीज






जिले में आज कोरोना के 112 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 43, कुरुद ब्लॉक से 27, मगरलोड से 03, नगरी ब्लॉक से 01 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय






प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 93351 हुई






स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर ऐसे 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51 – 51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोंडागांव से 16, कोरबा से 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02 – 02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले हैं.






यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई






प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93351 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 56580 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 35850 हैं। एक दिन में 19 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है।



Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 86 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2 हज़ार 667 हो गई है। वहीं जिले के विभिन्न अस्पतालों से आज 48 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। दो मौत भी आज दर्ज की गई है। पलारी विकासखण्ड के 44 वर्षीय पुरुष और बलौदाबाजार के 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की आज मौत हो गई। उन्हें कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों की शिकायत थी। कोरोना महामारी से जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 31 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://CM साहब ! जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है महासमुन्द जिला प्रशासन ?





जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21 नए मरीज





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 21, पलारी से 19, कसडोल से 15, बलौदाबाजार एवं भाटापारा से 09 - 09, बिलाईगढ़ से 08 और सिमगा से 05 मरीज शामिल हैं।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय





जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ हुए ठीक





कोरोना जाँच लेकर शासन प्रशासन हमेशा से ही जागरूक करने का प्रयास कर रहें हैं. जिले में आज 603 सैंपल की कोरोना जांच किये गए। जिले में अब तक कोरोना के 1,257 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1,379 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://Corona Vaccine के नाम पर नर्स ने मरीज को ठगा , FIR दर्ज़





जिले में कल हुई थी 128 नए मरीज़ों की पहचान





जिले में कल मंगलवार को कोरोना के 128 नए मरीज़ों की पहचान की गई थी। सबसे ज्यादा 35 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से मिले थे। बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 33 मरीज़,बलौदाबाजार विकासखण्ड से 32 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 17 मरीज़ और सिमगा 11 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। भाटापारा से एक भी पॉजिटिव मामला आज दर्ज नहीं हुआ था।


छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2736 नए मरीज, एक दिन में 28 लोंगो की हुई मौत

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना महामारी के प्रदेश में फिर एक बार बड़े आकड़े सामने आये हैं. वही रायपुर में लॉकडाउन का पहला दिन हैं. प्रदेश में मंगलवार को 2736 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. प्रदेश में 2736 नये मरीज मिले हैं, वही कोरोना महामारी से एक दिन में 28 लोगों की मौत हुई है।





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना के 128 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1343 हुई





कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90917 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 39893 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 38198 हैं। मंगलवार को एक दिन में 18 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





जिला रायपुर से 958 नए मरीज





स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुल नए 2736 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिला रायपुर से 958, दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर चांपा से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा व गरियाबंद से 21-21, बलरामपुर से 05 और कबीरधाम से 04, कोरिया से 01, अन्य राज्य से 02 मरीज मिले हैं।










https://twitter.com/HealthCgGov/status/1308456439782846464?s=20

गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद : कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने आज जिला कार्यालय के स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाज सेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन और जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा गरियाबंद जिला में कोविड-19 के रोकथाम व चेन को तोड़ने हेतु सम्पूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर 23 सितम्बर की रात्रि 9 बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे की अवधि तक लाॅकडाउन की गई है।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन ,दिशा निर्देश जारी





अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम





गरियाबंद जिले में लाॅकडाउन के दौरान कार्यालय बंद रहेंगे। अधिकारी - कर्मचारी अपने घर में ही वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कार्य करेंगे। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा, किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास चलेगी, वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। इस दौरान जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। बच्चों को एक सप्ताह के लिए सुखा पौष्टिक आहार परिजनों को दिया जायेगा। साथ ही सुपोषण अभियान के तहत सर्वेक्षित बच्चों का वजन आदि लेने का कार्य जारी रहेगा।





यह भी पढ़ें : http://लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें : कलेक्टर





कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





कलेक्टर डेहरे ने कहा कि गिरदावरी व गौठानों से संबंधित कार्य गतिविधियाँ चलेगी। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पंजीयन व भुगतान एप्प के माध्यम से होगा। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र में फसलों को बिमारी से बचाने किसानों को दवाई की उपलब्धता हेतु क्षेत्र की कृषि से संबंधित दवाई दुकानों को खुलवाने हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि लाॅकडाउन के दौरान किसानों को फसल में छिड़काव हेतु आवश्यक दवाई सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके। समीक्षा के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी छुरा द्वारा गिरदावरी के संबंध में संतोषपूर्वक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी छुरा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।





वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस





कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के संबंध में तहसीलवार कुल खरीफ की रकबा, कितने रकबा में खरीफ फसल बोई गई है तथा फसलवार वर्गीकरण प्रस्तावित करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। शासकीय जमीन को अतिक्रमण कर धान की फसल बोई गई है। ऐसे जमीन के धान जप्ती की कार्यवाही होगी। जप्त धान, धान खरीदी बंद होने के बाद ही वापस की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व धान फसल की पैदावारी के लिए संबंधित एसडीएम व राजस्व अमले जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को जिले में नये रेत खदान स्वीकृति का प्रस्तावित जानकारी जिला कार्यालय को भेजने कहा। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस तामली की कार्यवाही शीघ्र करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कमार और भुंजिया जनजाति वर्ग के लिए शासन द्वारा खरीदी जमीन का नामांतरण कर संबंधित को जमीन का कब्जा दिलाने संबंधित तहसीलदार और एसडीएम आवश्यक पहल करे।





यह भी पढ़ें : http://झाड़ू से फैल सकता है कोरोना वायरस AIIMS के डॉक्टर का दावा





ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी




कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंछित न रहे। इस दौरान प्राईवेट स्कूल छोड़कर शासकीय विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित कक्षाओं में प्रवेश दिलाये। लाॅकडाउन के चलते जिले में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में होम आईसोलेशन में रहने वालों के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराने कहा। समीक्षा के दौरान होम आईसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक परामर्श के लिए नियुक्त शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी चिकित्सक के माध्यम से परामर्श दिलाये जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर शासन स्तर से कड़ी कार्यवाही होगी।





समीक्षा के दौरान विकासखण्डों से वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनुपस्थित विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर को सूचित करने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। जिले में निरंतर विद्युत आपूर्ति व पेयजल के संबंध में समुचित प्रबंध करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर जे.आर. चाैरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर, नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन व डिप्टी कलेक्टर भुपेन्द्र साहू, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, जिला प्रमुख अधिकारी और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ लॉकडाउन : इन जिलों में लगा सम्पूर्ण लॉक डाउन, सख्ती से पाबंदी

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। दुर्ग जिले में आज से लाॅकडाउन लागू हो गया है, जो तीस सितंबर तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही संचालित की जा सकेंगी। जबकि, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिसमें किराना, स्टेशनरी सहित अन्य दुकानें शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। वहीं, राजधानी सहित पूरे रायपुर जिले में कल इक्कीस सितंबर की रात नौ बजे से अट्ठाईस सितंबर की रात बारह बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। 





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में आज कुल 1949 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 37853 हुई





किराना-सब्जी दुकानें भी बंद





इस दौरान जिले में किराना और सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। केवल मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी। पेट्रोल पम्पों में केवल शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, आपातकालीन चिकित्सा से संबंधित निजी वाहन, एंबुलेंस तथा एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहनों को ही पीओएल प्रदान किया जाएगा। 





इसी तरह, सरगुजा जिले में भी कल इक्कीस सितंबर से लाॅकडाउन लागू हो जाएगा। लाॅकडाउन अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर, बलौदाबाजार, जशपुर, बालोद, सूरजपुर और धमतरी में भी बाईस सितंबर से लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के साथ ही रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, बिल्हा, कोटा और मल्हार नगरीय क्षेत्र में भी बाईस सितंबर की सुबह छह बजे से अट्ठाईस सितंबर की रात्रि बारह बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना महामारी: सौ साल पहले भी फैली थी ऐसी महामारी, जानें कैसी भयावह थी स्थिति





रायगढ़ में 24 सितम्बर से लॉक डाउन





रायगढ़ में चौबीस सितंबर की शाम पांच बजे से तीस सितंबर की रात बारह बजे तक लाॅकडाउन प्रभावी रहेगा। लाॅकडाउन अवधि में दवाई दुकानें सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगी। वहीं, बैंकों में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक कामकाज होगा। 





गौरतलब है कि बेमेतरा में तेरह से बीस सितंबर तक, मुंगेली में सत्रह से तेईस सितंबर और कबीरधाम जिले में चौदह सितंबर से आगामी आदेश तक लाॅकडाउन लागू किया गया है। इस बीच, राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बसंतपुर कृषि उपज मंडी को अब सत्ताईस सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 





महासमुन्द में लॉक डाउन की मांग





महासमुंद जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में लाॅकडाउन लागू करने की मांग की है। इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर के निदेशक डाॅक्टर नितिन एम. नागरकर ने कहा है कि यदि हमें लाॅकडाउन से बचना है। और कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामना है । तो सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। 





भाजपा सांसदों ने की मांग




इस बीच, छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सांसदों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप किए जाने का आग्रह किया और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को जरूरी निर्देश देने की मांग की।


छत्तीसगढ़ न्यूज : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारी शुरू

No comments Document Thumbnail


रायपुर : राज्य में आगामी  खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश से धान को बचाने एवं किसानों की सुविधा के लिए  प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण कराने के दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रथम चरण में 4630 चबूतरों का निर्माण किया जा चुका है।






यह भी पढ़ें :http://Chhattisgarh News : कोरोना कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान






जांजगीर-चांपा जिले में भी आगामी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में कलेक्टर द्वारा जिले के राइस मिलरों की बैठक ली गई।  जिसमें सभी मिलर्स को समय पर बारदाना जमा कराने कहा गया । जिले के राईस मिलरों द्वारा 83 लाख बारदान जमा किया जाना है। इसके अलावा पीडीएस की दुकानों से भी बारदाना जमा करवानें कहा गया। जिले में गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 2 लाख 30 हजार क्विंटल धान खरीदा गया था।







Chhattisgarh News : कोरोना कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail


रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते ही जा रहें हैं. कल गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 3809 मरीजों की पहचान की गई। वहीं स्वस्थ होने के उपरांत आज 2019 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं एक दिन में कोरोना महामारी से 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।






यह भी पढ़ें : http://Chhattisgarh Coronavirus Update : कोरोना संक्रमण बढ़ने से लगाया लॉकडाउन





प्रदेश में अब संख्या बढ़कर 77775 हुई






प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77775 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 41111 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 36036 हैं। 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है।






यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जिला रायपुर से सर्वाधिक 1109 मरीज






प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. कोरोना के नए 3809 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01 शामिल है।






यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





प्रदेश में बुधवार को मिले थे 3189 नए मरीज






कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 717, राजनांदगांव से 398, रायगढ़ से 294, बिलासपुर से 293, दुर्ग से 282, जांजगीर—चांपा से 208, बलौदाबाजार से 106, कबीरधाम से 96, कोरबा से 88, कांकेर से 80, सरगुजा से 79, बालोद से 78, महासमुंद से 75, सूरजपुर से 68, कोंडागांव से 53, गरियाबंद से 50, धमतरी से 46, बेमेतरा से 37, सुकमा से 28, कोरिया व बलरामपुर से 26—26, नारायणपुर से 23, गौरेला—पेण्ड्रा—मरवाही से 21, जशपुर से 16, मुंगेली से एक मरीज शामिल हैं.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1306644412051546113?s=20


Chhattisgarh Coronavirus Update : कोरोना संक्रमण बढ़ने से लगाया लॉकडाउन

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंगेली जिले में आज से तेईस सितंबर तक के लिए लाॅकडाउन लगा दिया गया है। जिले के लोरमी, पथरिया, सरगांव समेत पंद्रह ग्राम पंचायतों में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही खोली जाएंगी। इससे पहले, कल शाम मुंगेली में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और आम लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी। वहीं, दुर्ग जिले में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर आगामी बीस से तीस सितंबर तक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





जिला कलेक्टर डाॅक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नागरिकों से अपील की है कि वे लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि जिले में अब तक सात हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, संक्रमण से साठ लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले राजनांदगांव और बेमेतरा जिले के प्रभावित इलाकों में लाॅकडाउन लागू किया जा चुका है। इधर, सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जांजगीर में मरीज ने की खुदकुशी





जांजगीर में मरीज ने की खुदकुशी  जांजगीर के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल से भागकर खुदकुशी कर ली है। कुलीपोटा गांव के रहने वाले इस युवक ने खोखसा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।





काढ़ा पिलाने पर दे रहे जोर





उधर महासमुंद जिले के सभी अस्पतालों सहित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। जिले में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उधर, बिलासपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिला कलेक्टर डाॅक्टर सारांश मित्तर ने आज शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक ली। इस मौके पर व्यापारिक संगठनों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर देने और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर काढ़ा पिलाने की व्यवस्था करने के बारे में अपनी सहमति दी। 





सरगुजा  के मुख्य वन संरक्षक कोरोना पाॅजीटिव





सरगुजा संभाग के मुख्य वन संरक्षक कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए सभी अधिकारी और कर्मचारी क्वारेंटाइन हो गए हैं। वहीं, महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद के पंचायत सचिव की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। प्रदेश में कल तीन हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। प्रदेश में अब तक कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा पचहत्तर हजार को पार कर गया है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सैंतीस हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, लगभग छत्तीस हजार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।


Balodabazar News : फिर फूटा कोरोना बम, जिले में आज रिकॉर्ड 129 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1240 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में आज कुल नए 129 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज सर्वाधिक मरीज भाटापारा ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई हैं. भाटापारा ब्लॉक से आज 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कसडोल से 34 मरीज, पलारी से 20 मरीज, बलौदाबाजार से 19 मरीज, बिलाईगढ़ से 10 मरीज व सिमगा से 09 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1240 हुई





जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 28918 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 2206 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 942 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं. जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1240 मरीज हो गई हैं.





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





जिले में कल मिले थे 126 नए मरीज





जिले में कल बुधवार कुल नए 126 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. सर्वाधिक मरीज पलारी ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई थी. पलारी ब्लॉक से आज 49 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार से 30 मरीज, कसडोल से 18 मरीज, भाटापारा से 16 मरीज, सिमगा से 07 मरीज व बिलाईगढ़ से 06 मरीज मिले हैं.


कोरोना कहर जारी : जिले में आज रिकॉर्ड 126 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1078 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में आज कुल नए 126 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज सर्वाधिक मरीज पलारी ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई हैं. पलारी ब्लॉक से आज 49 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार से 30 मरीज, कसडोल से 18 मरीज, भाटापारा से 16 मरीज, सिमगा से 07 मरीज व बिलाईगढ़ से 06 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://5 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला , सरकार ने जारी किया आदेश





जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1078 मरीज





जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 28113 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 2077 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 935 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं. जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1078 मरीज हो गई हैं.





यह भी पढ़ें : http://राज्य शासन ने तय की निजी लैबों और अस्पतालों में कोरोना जांच की दर





कोरोना महामारी से अब तक 24 मरीजों की हुई मौत





कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत हुई हैं, वही अब तक कुल 24 मरीजों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी हैं. कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत हुई हैं जिसमें एक पलारी विकासखंड के ग्राम अमेरा के वार्ड नं.6 निवासी की वैदेही अस्पताल रायपुर व एक बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सरसीवां निवासी की हाई टेक हॉस्पिटल भिलाई में हुई हैं.





उपजेल में 22 पॉजिटिव केस मिले





बलौदाबाजार उप जेल में आज 22 कोविड के पॉजिटिव मरीज़ सामने आये हैं। इनमें 21 कैदी और 1 प्रहरी शामिल है। कैदियों के इलाज़ जेल में ही अलग से किया जा रहा है। एक आइसोलेटेड बैरक को कोविड केयर सेण्टर के रूप में तब्दील कर इलाज़ शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां के लिए डॉ चंदेल और उनके सहायक के रूप में फार्मासिस्ट श्री बिजोरा की ड्यूटी लगाई गई है।


छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज : प्रदेश में मंगलवार को कुल 3,450 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 35,951 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ते ही जा रही है, पुरे प्रदेश में नए संक्रमितों की पुष्टि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी करके की है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को कुल 3450 नए पॉजिटिव मरीजों मिले हैं और 773 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज कोरोना महामारी से 15 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई हैं।





यह भी पढ़ें : http://BJP रायपुर जिला उपाध्यक्ष का कोरोना से निधन





जिला रायपुर से सर्वाधिक 1015 मरीज





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से सर्वाधिक 1015 मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं. बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ़ से 121, जांजगीर चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77, मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58, धमतरी व कोरिया से 51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोंडागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19, बेमेतरा से 15 और अन्य राज्य 2 मरीज शामिल हैं।





यह भी पढ़ें : http://Coronavirus Update: अब कोरोना संक्रमित सामान्य मरीजों को अपने साधन से जाना होगा अस्पताल





प्रदेश में अब ऐक्टिव केस की संख्या 35951 हुई





प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 70777 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 34238 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। कोरोना महामारी से कल मंगलवार को 15 मरीजों की मौत हुई हैं और वही प्रदेश में अब तक कुल 588 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब ऐक्टिव केस की संख्या 35951 हो गई हैं।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1305918294616989696?s=20

बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज 90 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 959 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार-भटापारा : जिले में 90 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 5 मरीज़ों को उपचार के बाद आज छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 हज़ार 916 तक पहुंच गई है। इसमें से 935 लोग इलाज़ के बाद  स्वस्थ होकर घर पहुंच गये हैं। फिलहाल 959 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका कोविड अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरों पर संचालित कोविड केअर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में कोरोना सहित जटिल बीमारियों से अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1 हज़ार 81 लोगों की कोरोना जांच की गई है।    





यह भी पढ़ें : http://Punishment : मास्क नहीं पहनने पर कब्र खोदने की मिली सजा





सर्वाधिक मरीज कसडोल विकासखण्ड से





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले 90 प्रकरणों में सबसे ज्यादा 32 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से प्राप्त हुये हैं। इसके बाद पलारी विकासखण्ड से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 18 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 12 मरीज़, बिलाईगढ़ से 3 मरीज़ एवं सिमगा से 2 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पाए गए पॉजिटिव मरीज़ों को उपचार हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी है।





यह भी पढ़ें : http://lockdown : प्रदेश में यहाँ लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन





आज रिकार्ड 1081 टेस्ट किये गए





जिले में आज की तारीख में मरीज़ों की दाखिला के बाद अस्पतालों में 170 बेड रिक्त हैं। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1081 टेस्ट किये गए, जिसमें 1075 एंटीजन और 6 आरटीपीसीआर शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट का रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हुआ, जिसमें 90 लोगों का पॉजिटिव और 985 का निगेटिव आया है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के परिणाम की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 25 हज़ार 465 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।





जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़  विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर कोरोना जाँच शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 04 पॉजिटिव मरीज, ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 06 पॉजिटिव मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा (द) में  111 टेस्ट जिसमें 02 संक्रमित मरीज मिले है।






Balodabazar News : कोरोना जांच शिविर में मिले 48 नये पॉजिटिव मरीज, कल पलारी एवं भाटापारा के 5 गांवों में लगेगी शिविर

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़  विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर कोरोना जाँच शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 04 पॉजिटिव मरीज, ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 06 पॉजिटिव मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा (द) में  111 टेस्ट जिसमें 02 संक्रमित मरीज मिले है।





यह भी पढ़ें : http://lockdown : प्रदेश में यहाँ लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन





कटगी में 101 टेस्ट में 17 पॉजिटिव मरीज





कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बोरसी में 34 टेस्ट किये गये जिसमें 01 संक्रमित मरीज, ग्राम कटगी में 101 टेस्ट में 17 संक्रमित मरीज एवं ग्राम हसुवा में 34 टेस्ट में 08 नये पॉजिटिव मरीज मिले है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किये गये है। जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें से 02 मरीज विद्युत् विभाग के कर्मचारी एवं 08 आम नागरिक शामिल है।





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, रायपुर में 756 सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 3336 नए कोरोना मरीज की हुई पहचान





एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ RTPCR टेस्ट





कोरोना जाँच शिविर आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा। जिसमें एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है। जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद प्राप्त होते है। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी, मजदूर, किसानों के साथ ही शासकीय कर्मचारी, आम व्यक्ति भी बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया। कलेक्टर जैन के निर्देश पर सभी एसडीएम इन शिविरों का सतत निगरानी रखें हुए है। इस तरह तीनों विकासखण्डों में आज कुल 658 टेस्ट किया गया। जिसमें 48 संक्रमित मरीज मिले है।





कल पलारी एवं भाटापारा में होगा कोरोना जांच शिविर

कल पलारी एवं भाटापारा विकासखण्डों के 5 गाँवो में होगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। पलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर, ग्राम पंचायत देवसुन्द्रा एवं ग्राम पंचायत सैहा आयोजित किये जायेंगे, उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तरंगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोहपर 3 बजे तक तय किया गया हैं।

Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 72 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान, एक डॉक्टर की कोरोना महामारी से मौत

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में आज कोरोना संक्रमण के 72 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। आज कोरोना के सर्वाधिक 28 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से मिले हैं। पलारी विकासखण्ड से 21, बलौदाबाजार से 8 और बिलाईगढ़, भाटापारा और सिमगा विकासखण्ड से 05 - 05 मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1,807 हो गई है। जिसमें से 930 का इलाज़ होने के बाद घर वापस चले गये हैं। जबकि 876 मरीज़ों का इलाज़ विभिन्न अस्पतालों और कोविड केअर सेन्टरों में चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://राहत की खबर : प्रदेश में एक ही दिन में 3953 मरीज स्वस्थ





जिले में आज कोरोना से एक मौत दर्ज की गई । कसडोल विकासखण्ड के बरपाली पीएचसी में पदस्थ डॉक्टर की मेकाहारा रायपुर में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। लगभग 65 वर्षीय डॉक्टर को कोरोना के साथ अन्य बीमारियोन से ग्रसित थे। इसके साथ जिले में अब मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है। जिसमें कोरोना सहित जटिल बीमारियों से ग्रसित 21 मरीज़ और केवल कोरोना बीमारी से 01 मरीज़ की मृत्यु होने की पुष्टि की गई हैं। जिले के कोविड अस्पताल और केयर सेण्टरों में अब केवल 170 बेड ही रिक्त हैं।






Balodabazar News : जिले में आज रिकार्ड 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 85 नये मामलों की पहचान हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या 1 हज़ार 644 हो गई है। ईलाज़ होने के बाद 27 मरीज़ों को आज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब तक कोरोना महामारी से 877 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं।





यह भी पढ़ें : http://युवती से मारपीट कर आइब्रो दांतों से काटा, फिर बात दबाने दिया 10 लाख का ऑफर





जिले में ऐक्टिव केस संख्या की संख्या अब बढ़कर 748 तक पहुंच गई है, जिनका इलाज़ जिला कोविड अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तर पर निर्मित कोविड केयर सेण्टरों में चल रहा है। कोरोना महामारी से आज जिले में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। सिमगा के ढेकुना ग्राम निवासी एक व्यक्ति की एम्स रायपुर में 10 तारीख को मौत हुई थी, जिसकी सूचना आज प्राप्त हुई। इसके साथ जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 18 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना कहर जारी : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में 2438 नए पॉजिटिव केस मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 31002 हुई





आज जिले में कुल 85 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें बलौदाबाजार ब्लॉक से 21 मरीज, सिमगा ब्लॉक से 17 मरीज, पलारी ब्लॉक से 15 मरीज, कसडोल ब्लॉक से 13 मरीज, भाटापारा ब्लॉक से 13 मरीज और बिलाईगढ़ ब्लॉक से 6 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। आज मिले सभी मरीजों को उपचार हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी हैं.


कोरोना कहर जारी : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में 2438 नए पॉजिटिव केस मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 31002 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम ही नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कल शुक्रवार को एक दिन में फिर 2438 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की हैं.





छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 756163 सैम्पल का जाँच की गई हैं, जिसमें 58643 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए व प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 31002 मरीज हो गई हैं. वही प्रदेश में एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, अब तक कुल 518 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Coronavirus News : मरीज बढ़े, इस जिले में लगाया लॉक डाउन





जिला रायपुर में सर्वाधिक 715 नए केस





प्रदेश में आज शुक्रवार को 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56 - 56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सूरजपुर से 30, रायगढ़ व कोंडागांव से 26 - 26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 मरीज मिले हैं. पाए गए नए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





गुरुवार देर रात्रि 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दन्तेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08 - 08, बलौदाबाजार व सुकमा से 06 - 06, कबीरधाम व महासमुंद से 05 - 05, बालोद से 03, सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01 - 01 मरीज मिले हैं.





यह भी पढ़ें : Murder In Mahasamund : जोबा में ऐसे हुआ महाभारत, जानिए जमीन कैसे बना जी का जंजाल





प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, 25 मरीजों में से 12 मरीज को-मार्बीडिटी से जिनमें जिनमें डायबिटीज, हायपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिजीजेस, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल हैं. शेष सभी की मौत कोविड केटेगरी की हैं.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.