रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम ही नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कल शुक्रवार को एक दिन में फिर 2438 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 756163 सैम्पल का जाँच की गई हैं, जिसमें 58643 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए व प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 31002 मरीज हो गई हैं. वही प्रदेश में एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, अब तक कुल 518 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : http://Coronavirus News : मरीज बढ़े, इस जिले में लगाया लॉक डाउन
जिला रायपुर में सर्वाधिक 715 नए केस
प्रदेश में आज शुक्रवार को 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56 - 56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सूरजपुर से 30, रायगढ़ व कोंडागांव से 26 - 26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 मरीज मिले हैं. पाए गए नए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
गुरुवार देर रात्रि 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दन्तेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08 - 08, बलौदाबाजार व सुकमा से 06 - 06, कबीरधाम व महासमुंद से 05 - 05, बालोद से 03, सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01 - 01 मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें : Murder In Mahasamund : जोबा में ऐसे हुआ महाभारत, जानिए जमीन कैसे बना जी का जंजाल
प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, 25 मरीजों में से 12 मरीज को-मार्बीडिटी से जिनमें जिनमें डायबिटीज, हायपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिजीजेस, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल हैं. शेष सभी की मौत कोविड केटेगरी की हैं.