Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label news in hindi. Show all posts
Showing posts with label news in hindi. Show all posts

राज्यसभा सांसद नेताम ने दी गिरफ्तारी

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। टूलकिट (गुप्त दस्तावेज़) बना कर भाजपा नेताओ पर झुठे मुक़दमे करने वाली काँग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पूर्व विधायकगणों ने सिटी कोतवाली गिरफ्तारी दी और पुलिस ने 151 के तहत गिरफ्तार कर निशर्त रिहा किया गया।









देश के चर्चित टूलकिट मामले में भाजपा द्वारा कांग्रेस की साज़िश का हिस्सा करार दिया है, इस पूरे मामले भाजपा का आरोप है कि, कांग्रेस ने अपने समर्थकों- कार्यकर्ताओं के जरिए कोरोना के नए म्यूटेंट को इंडियन स्टेन कहा जाए तथा कोरोना से हो रही मौतों एवं अस्पतालों को नाटकीय रूप से वैश्विक मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाए तथा इस आपदा को अवसर के रूप में फ़ायदा उठाते हुए देश की छवि को धूमिल करने की कोशिश किया जा रहा है।





राज्यसभा सांसद और नेताओं ने इस राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ FIR के विरोध धरनाप्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी दी। भाजपा ने इस मामले को जनता तक ले जाने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए तख़्ती लिए धरना प्रदर्शन किया । वहीं भाजपा का आरोप है कि, कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर वर्तमान भूपेश सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।सोशल मीडिया में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के ख़िलाफ़ शिकायत की गयी है । गिरफ्तारी देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक रामलाल चौहान शामिल थे।


ब्रेकिंग- नहीं खत्म होगी 240 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता, DPI ने DEO को दिए निर्देश, जाने पूरा मामला

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ में DEO के आदेश पर 240 प्राइवेट स्कूलों (240 private schools recognition) की मान्यता खत्म करने पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने अपने आदेश में कठोर कहा है कि कार्रवाई एकतरफा और नियमानुसार नहीं की गयी है, जिसे देखते हुए इस आदेश को निरस्त किया जाता है।





शादी के सीजन में सोने के दामों में 10000 तक की गिरावट, जल्दी करें शॉपिंग





ये था पूरा मामला





आपको बता दें कि 18 जनवरी को तत्कालीन रायपुर डीईओ ने फीस निर्धारण मामले में निर्देशों की अनदेखी करने वाले 240 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया था। डीईओ के इस फैसले के बाद हड़कंप मच गया था। वहीं प्राइवेट स्कूलों का आरोप था कि उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए वक्त ही नहीं दिया गया।





इस आदेश का मामला जब डीपीआई जितेंद्र शुक्ला के संज्ञान में आया, तो उन्होंने एक माह पूर्व जारी डीईओ के आदेश को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश को अवैधानिक बताया है।





राजधानी में नहीं थमा ड्रग्स का कारोबार, 3 लाख की कोकीन समेत दो पैडलर गिरफ्तार





DPI ने दिए ये निर्देश





इस मामले में डीईओ ने शिक्षा विभाग से इस बड़ी कार्रवाई (240 private schools recognition) के संदर्भ सूचना दी और ना ही अनुमोदन कराया। अपने आदेश में बेहद सख्त शब्दों में डीपीआई ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा है की 240 अशासकीय विद्यालयों की मान्यता अशासकीय विद्यालय फीस विनयमन अधिनियम 2020 के पालन न करने के कारण निरस्त किया गया है।





आपको ये कार्यवाही करने के पूर्व अशासकीय विद्यालयों को सुनवाई करने का अवसर प्रदान करके उनका पक्ष जानना आवश्यक था तथा उसके पश्चात शासन से अनुमोदन लिया जाना आवश्यक था। अत: आपके द्वारा जारी पत्र को निरस्त किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है कि संबंधित संस्था को कारण बताओ सूचना जारी करे तथा प्राप्त जवाब का विधिसम्मत परीक्षण कर डीपीआई को प्रेषित करें, ताकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में निहित प्रावधान के अनुसास शासन से अनुमोदन उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके.


Online shopping in CSD Canteen- आर्मी कैंटीन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे सामान

No comments Document Thumbnail

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन (Online shopping in CSD Canteen) के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रीजर, एयर कंडीशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लॉन्च किया।






https://twitter.com/rajnathsingh/status/1347448634577543168




सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (Online shopping in CSD Canteen) यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट लाभार्थी घर बैठे एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।‘ एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।





CS अमिताभ जैन स्वास्थ्य कारणों के चलते अवकाश पर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को मिली बड़ी जिम्मेदारी






सिंह ने ट्वीट किया, ‘सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया‘ मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।‘


संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

No comments Document Thumbnail

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धरसीवां विकासखण्ड के बिरगांव में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चौथे राज अधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है। इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है। सभी के एक होने से समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा। समाज के बिना हम सब अधूरे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है। इस अवसर पर चरौदा में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए, बिरगांव सामाजिक भवन में अहाता के लिए 20 लाख रुपए तथा ट्रांसपोर्ट नगर बिरगांव में डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति लगाने की घोषणा की।









मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी समाज के लोगों को साथ लेकर विकास की राह में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के स्वप्न देखने वाले पुरखे छत्तीसगढ़ के विकास की जो कल्पना संजोए थे, सरकार उन सपनों को साकार करने का काम कर रही है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रही है। गांव से लेकर विधानसभा और मंत्रालय में छत्तीसगढ़ी में बात करने में कोई संकोच नहीं करता है। छत्तीसगढ़ियों का अपना स्वाभिमान होता है। सरकार ने इस स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है। 





यह भी पढ़ें : http://‘‘मनखे-मनखे एक समान‘‘ आदर्श को आत्मसात करके ही मानव जाति का होगा कल्याण- भूपेश बघेल





मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गोधन योजना से रोजगार और आय के नए स्त्रोत प्रारंभ हुए हैं। जिसके पास पहले कोई रोजगार नहीं होता था, वे गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं। महिला समूह आत्मनिर्भर बन रही है। प्रदेश में धान से एथेनॉल बनाने की दिशा में प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है। इससे प्रदेश के लोगों के लिए आमदनी के जरिए का सृजन होगा और आत्मनिर्भर प्रदेश का निर्माण होगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया एवं कुर्मी समाज के साहित्यकारों द्वारा रचित ‘आखर थरहा’ पत्रिका का विमोचन भी किया गया।





यह भी पढ़ें : http://सावधान : लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर जरूर कराएं कोरोना जांच, लापरवाही से जा रही लोगों की जान
 
कार्यक्रम को सांसद श्रीमती छाया वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक सत्यनारायण शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, बिरगांव निगम की अध्यक्ष अम्बिका यदु सहित समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 


बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने की नई पहल, 'खुद कमाओ घर चलाओ' योजना के तहत बेरोजगारों को भेंट करेंगे ई-रिक्शा

No comments Document Thumbnail

कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) ने एक नई पहल की है। सोनू ने कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए गरीब लोगों को ई-रिक्शा भेंट (Sonu Sood will give e-rickshaw to poor peoples) करने का फैसला लिया है। उन्होंने इस नई पहल का नाम खुद कमाओ घर चलाओ दिया है, जिसके तहत सोनू सूद महामारी के कारण बेरोजगार हुए लोगों को ई-रिक्शा भेंट करेंगे। सोनू सूद का यह प्रोजेक्ट गरीब लोगों के रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।






https://twitter.com/SonuSood/status/1338006930594344960




मनोहर पर्रिकर की जयंती आज, लोकसभा अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि





एक्टर सोनू सूद ने कहा कि 'मुझे पिछले कुछ महीनों में लोगों से बहुत प्यार मिला है। और इसने मुझे उनके लिए कुछ करते रहने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए, मैंने खुद कमाओ घर चलाओ पहल शुरू की है। मेरा मानना ​​है कि आपूर्ति प्रदान करने की बजाय नौकरी के अवसर मुहैया कराना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पहल उन्हें दोबारा आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगी।'





सोनू ने प्रवासी एप भी किया था लॉन्च





बता दें कि सोनू ने प्रवासी रोजगार एप लॉन्च किया था। इस एप के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 से अधिक नौकरी के अवसर प्रदान किए गए है। इस ऐप से 500 से ज्यादा कंपनियां जुड़ी हुई हैं, जो कि कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, कपड़े पोषाक, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स, बीपीओ और लॉजिस्टिक सेक्टर से हैं।





अपने सपनों का आशियाना लेने के लिए इन बैंकों की लें मदद , सबसे कम ब्याज दरों पर मिलेगा होम लोन





24 घंटे की हेल्पलाइन के साथ इस एप को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवंतपुरम सहित सात शहरों के लिए शुरू किया गया है। यकीनन सोनू सूद अपने नेक कामों से देश भर के कई लोगों की प्रेरणा बन गए हैं। यही वजह है कि गरीब और जरूरतमंद उन्हें अपना मसीहा मानते हैं।









सोनू सूद लगातार कर रहे हैं लोगों की मदद





बता दें कि कोरोना के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के समय देशभर के कोने-कोने में रोजी-मजदूरी करने गए प्रवासी मजदूर किसी भी हालत में अपने गृह राज्य और जिलों में पहुंचने के लिए निकल पड़े थे। इस दौरान कई लोगों की भूख और सड़क दुर्घटना के कारण मौत भी हो गई थी। हालांकि बाद में केंद्र और राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए मजदूर स्पेशल ट्रेन चलाई थी, जिससे मजदूर अपने घर पहुंच पाए थे। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। सोनू ने मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया था, तब से अब तक उनका सेवा काम जारी है। सोनू आए दिन जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते है।


डॉक्टरों के लिए नया फरमान- देनी होगी सरकारी अस्पतालों में 10 सालों तक सेवा नहीं तो..

No comments Document Thumbnail

उत्तरप्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में (yogi government on doctors) डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए नया फरमान जारी किया है. इसके तहत पीजी करने के बाद कम से कम दस साल तक सरकारी अस्पताल में सेवा देना जरूरी है. अगर कोई बीच में सरकारी नौकरी छोड़ता है तो उसे एक करोड़ रुपए जुर्माना देना होगा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में एक्सपर्ट डॉक्टर्स की कमी पूरी करने के मकसद से सरकार ने नीट में छूट की व्यवस्था भी की है.





भारत में PUBG के शुरू किए जाने के पक्ष में नहीं है बाल संरक्षण आयोग





नीट में छूट का ऐसे लाभ उठाते हैं डॉक्टर्स





स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के 15,000 से ज्यादा पद हैं. अभी 11,000 डॉक्टर्स काम कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में एक साल नौकरी करने वाले एमबीबीएस डॉक्टर्स को नीट में 10 नंबर की छूट मिलती है. जबकि, दो साल तक काम करने वालों को 20 और तीन साल तक काम करने वालों को 30 नंबर की छूट मिलती है. हर साल बड़ी संख्या में सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर्स पीजी में एडमिशन लेते हैं. इसके कारण सरकार ने नया (yogi government on doctors) फैसला लिया है.





नए साल में रेलवे शुरू करने जा रहा भारत दर्शन ट्रेन, कराए जाएंगे 4 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन





राज्य के डॉक्टर्स के लिए फरमान में खास





  • पढ़ाई पूरी करने के बाद तुरंत नौकरी ज्वाइन करना जरूरी
  • पीजी के बाद सरकारी डॉक्टर्स को सीनियर रेजिडेंसी की मनाही
  • सीनियर रेजिडेंसी से जुड़ा अनापत्ति सर्टिफिकेट जारी नहीं होगी
  • डीएनबी कोर्स के लिए डॉक्टर्स का सीनियर रेजिडेंट के रूप में इस्तेमाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नजरबंद, 'AAP' ने किया दावा

No comments Document Thumbnail

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal house arrest) को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे लेकर ट्वीट किया गया है। बता दें कि केजरीवाल ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आज के भारत बंद का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल किसानों से मिलने के लिए सोमवार को सिंघू बॉर्डर गए थे।






https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1336173515779665921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1336173515779665921%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.thequint.com%2Fnews%2Fpolitics%2Fdelhi-police-has-put-cm-arvind-kejriwal-under-house-arrest




इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव





बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ किसानों से मिलने पहुंचे थे। सीएम केजरीवाल के साथ डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी किसानों से मिलने पहुंचे थे। सीएम ने किसानों से मुलाकात कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया था। साथ ही किसानों से कहा था कि दिल्ली सरकार किसानों की सेवादार है।





सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया था सुविधाओं का जायजा






https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1335833716405329922




बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के समर्थन में पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो गया है। किसानों को मनाने के लिए सरकार ने कई बार किसानों से बातचीत भी की, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। ऐसे में नाराज किसानों ने आज भारत बंद किया है। वहीं कांग्रेस सहित कई विपक्षीय दल (Arvind Kejriwal house arrest) भी इसका समर्थन कर रहे हैं।


राजनीतिक दबाव में अब बंद नहीं होगी दुकानें- चेम्बर ऑफ कॉमर्स

No comments Document Thumbnail

महासमुंद: चेम्बर ऑफ कामर्स महासमुंद और रिटेल चेम्बर ऑफ कामर्स महासमुंद दोनों संगठनों का विलय हो गया है। इसके साथ ही व्यवसायियों ने ऐलान किया है कि अब राजनीतिक दबाव में व्यापार बंद नहीं किया जाएगा। 8 दिसंबर को प्रस्तावित भारत बंद (No Bharat Band in Mahasamund) का महासमुंद में असर नहीं रहेगा। 





भारत के कृषि कानूनों को लेकर लंदन में प्रदर्शन, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने किया कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार





विधायक का अनुरोध ठुकराया





संगठन के अध्यक्ष राकेश झाबक ने प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से व्यापार चौपट है। ऐसे में बंद का समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि संगठन के संरक्षक व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का समर्थन के लिए फोन आया था, जिसे व्यापारियों ने सिरे से नकार दिया।





70 गांवों के 700 व्यापारी जुड़े
प्रेस क्लब महासमुन्द में आयोजित प्रेसवार्ता में व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि नये चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राकेश झाबक एवं उनके कार्यकारिणी के साथ कार्य करेंगे।





कोरिया में भालू के हमले से 4 ग्रामीणों की मौत, 5 घायल





पूरी कार्यकारिणी और 70 गांवों के 700 व्यापारी संगठन चेम्बर ऑफ कामर्स में विलय हो रहा है। इनके साथ ही मिलकर व्यापारी संगठन के हितो मे कार्य करेंगे। यह संस्था छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामर्स से जुडा हुआ है। मार्च महीने के बाद चेम्बर का चुनाव होने जा रहा है।





जिला स्तर के संगठन का किया जा रहा है विस्तार





चेम्बर ऑफ कामर्स महासमुंद क्षेत्र (No Bharat Band in Mahasamund) का एक अलग चुनाव भविष्य में करवाने जा रही है। जिसमें शहर के समस्त व्यापारी एवं आसपास विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी अपना वोट डालकर व्यापारी प्रतिनिधि चुनेगे। इसके बाद महासमुंद जिला स्तर के संगठन का कार्य विस्तार से किया जायेगा। बसना, पिथौरा, सरायपाली, बागबाहरा क्षेत्र के व्यापारी संगठन में कोरोना काल (लॉकडाउन) के समय से लगातार जनसंपर्क जारी है।





इंजीनियर को भारी पड़ा पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजना, चंद घंटों में हुआ ट्रांसफर





यह संगठन जिला का सबसे बड़ा संगठन बनने जा रहा है। जिसमें अब तक के ग्रामीण क्षेत्रो के व्यापारी नही जुडे थे। रिटेल चेम्बर के जुड़ने से जिले को सबसे ज्यादा व्यापारी इस संगठन में हो जायेगा। इस संगठन में शहर के 40 प्रकार के व्यापार करने वाले व्यापारी संगठन जुड़ा हुआ है।





रिटेल के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी
 रिटेल चेम्बर के वर्तमान अध्यक्ष भाऊलाल बेलेकर, सचिव दानेश्वर सिन्हा, भेखलाल यादव, लेखराम साहु, बसंत कुमार साहू, सदस्यगण के अलावा चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष राकेश झाबक, उपाध्यक्ष दिलीप कृष्णानी, कोषाघ्यक्ष राकेश जैन, मेहुल सूचक,  अन्य सदस्य उपस्थित थे। चेम्बर ऑफ कामर्स में दानेश्वर सिन्हा एवं भाऊलाल बेलेकर को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अब चेम्बर ऑफ कॉमर्स में सदस्यों की संख्या करीब 1400 हो गई है।


Corona in chhattisgarh: प्रदेश में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार , रविवार को सिर्फ 1,229 मरीजों की पहचान

No comments Document Thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। प्रदेश में रोजाना 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Coronavirus in Chhattisgarh) सामने आ रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में रोजाना मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आने लगी है।





यह भी पढ़ें : – छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, देखें रेट





वहीं रविवार को 1,229 नए कोरोना मरीजों की पहचान (new corona positive patients found in chhattisgarh) की गई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 20 हजार 048 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में जारी है। इसके साथ ही 716 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।





प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 23 हजार 770 के पार





रविवार को मिले नए कोरोना मरीजों (New corona patients) के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या (total positive cases) बढ़कर 2 लाख 46 हजार 809 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 23 हजार 772 मरीज स्वस्थ (total discharged in chhattisgarh) हो चुके हैं। रविवार को कुल 24 हजार 524 सैंपल की जांच की गई थी।





राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 7 हजार 180 के पार





बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक छत्तीसगढ़ में 2 हजार 989 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी तरह राजधानी रायपुर में रविवार को 143 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 186 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण राजधानी में अब तक 671 लोगों की मौत हो चुकी हैं।





यह भी पढ़ें : – जानिए छत्तीसगढ़ में कब और किसे लगेगी कोरोना वैक्सीन





स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी (Chhattisgarh Covid-19 update)
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को दुर्ग में 82, राजनांदगांव में 83, बालोद में 74, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 23, रायपुर में 143, धमतरी में 39, बलौदाबाजार में 81, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 26, बिलासपुर में 117, रायगढ़ में 73, कोरबा में 86, जांजगीर-चांपा में 57, मुंगेली में 16, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4, सरगुजा में 67, कोरिया में 43, सूरजपुर में 42, बलरामपुर में 21, जशपुर में 11, बस्तर में 15, कोंडागांव में 11, दंतेवाड़ा में 10 , सुकमा में 7, कांकेर में 21, नारायणपुर में 11, बीजापुर में 8 और अन्य राज्य से 3 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या – 2 लाख 46 हजार 809
एक्टिव मरीजों की कुल संख्या – 20 हजार 048
छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल मौतें – 2 हजार 989
स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या – 2 लाख 23 हजार 772





दुनियाभर में कोरोना का हाल





दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 6,68,57,969 लोग संक्रमित (Corona cases in worldwide) हो चुके हैं। जबकि इससे अब तक 15 लाख 34 हजार 570 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 4 करोड़ 62 लाख 44 हजार 197 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं.





यह भी पढ़ें : – UGC अब हर महीने देगा छात्रों को फेलोशिप की राशि





वहीं भारत संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर है। हालांकि भारत सहित अन्य देशों में कोरोना वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद लोगों के मन में कोरोना से निपटने के लिए एक उम्मीद जगी है, अब देखने वाली बात होगी की कोरोना वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचती है और किसे कोरोना का टीका लग पता है।


ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बिना शर्ट के दिखा व्यक्ति, कोर्ट ने लगाई फटकार

No comments Document Thumbnail

सुप्रीम कोर्ट में एक केस की ऑनलाइन सुनवाई (online case hearing news) के दौरान वीडियो-कॉन्फ्रेंस लिंक पर एक व्यक्ति बगैर शर्ट पहने बैठा था। सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कमीज पहने बिना नजर आने पर मंगलवार को नाराजगी जताई.





न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा, 'वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई करते हुए सात से आठ महीने हो जाने के बावजूद इस प्रकार की चीजें हो रही हैं।' सुनवाई के दौरान स्क्रीन पर एक व्यक्ति के कमीज के बिना नजर आने पर पीठ ने कहा, 'यह सही नहीं है।'





न्यायालय में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान इस प्रकार की अप्रिय घटना पहली बार नहीं हुई है। कोविड-19 के कारण न्यायालय वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए मामलों की सुनवाई कर रहा है।





पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना





इसी प्रकार की घटना 26 अक्टूबर को हुई थी, जब न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के सामने एक वकील बिना (online case hearing news)कमीज पहने दिखाई दिया था। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा था, 'मुझे किसी पर सख्ती बरतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन आप स्क्रीन पर हैं, आपको ध्यान रखना चाहिए।'





टी-शर्ट में पेश हुए थे वकील





न्यायालय में जून में डिजिटल सुनवाई के दौरान एक वकील (Behave during online case hearing) बिस्तर पर लेटे हुए और टी-शर्ट पहनकर पेश हुआ, जिस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सुनवाई की जन प्रकृति को ध्यान में रखते हुए 'अदालत के न्यूनतम शिष्टाचार' का पालन किया जाए।





बनियान में पेश हुए थे वकील





उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुकदमों में भाग ले रहे वकील 'पेश होने योग्य' नजर आने चाहिए और ऐसी तस्वीरें दिखाने से बचना चाहिए जो उपयुक्त नहीं हैं। इस साल अप्रैल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई में एक वकील बनियान पहनकर पेश हुआ था, जिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय ने नाराजगी जताई थी।


Chhattisgarh News : प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, आज कुल 3842 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना महामारी अब छत्तीसगढ़ में विकराल रूप ले रहा हैं. दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की वृद्धि हो रही हैं. आज छत्तीसगढ़ में कुल 3842 नए पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वहीं स्वस्थ होने के उपरांत आज 2614 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं एक दिन में कोरोना महामारी से 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : मेडिकल दुकान संचालकों को बिना पर्ची दवाई न बेचने के दिए सख्त निर्देश





प्रदेश में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 81617 हुई





प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 81617 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 44392 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 36580 हैं। आज हुए 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 645 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 68 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1280 हुई





जिला रायपुर में 672 मरीज मिले





प्रदेश में आज कुल 3842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133, धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63 - 63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62 - 62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोंडागांव से 47, कोरिया से 43, गरिएबंद से 38, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.










https://twitter.com/HealthCgGov/status/1307001322160287745?s=20

Balodabazar News : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 68 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1280 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में आज कुल 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज सर्वाधिक मरीज बलौदाबाजार ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई हैं. बलौदाबाजार ब्लॉक से आज 23 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिमगा से 22 मरीज, पलारी से 08 मरीज, बिलाईगढ़ से 07 मरीज, भाटापारा से 06 मरीज व कसडोल से 02 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : मेडिकल दुकान संचालकों को बिना पर्ची दवाई न बेचने के दिए सख्त निर्देश





जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1280 हुई





जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 30453 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 2274 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज 27 मरीजों को डिस्चार्ज किये गए हैं, अब तक कुल 969 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज जा चुके हैं. जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1280 मरीज हो गई हैं. वही कोरोना महामारी से अब तक कुल 25 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Chhattisgarh News : कोरोना कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान





जिले में कल मिले थे रिकार्ड 129 मरीज





जिले में कल गुरुवार कुल नए 129 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. सर्वाधिक मरीज भाटापारा ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई थी. भाटापारा ब्लॉक से 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कसडोल से 34 मरीज, पलारी से 20 मरीज, बलौदाबाजार से 19 मरीज, बिलाईगढ़ से 10 मरीज व सिमगा से 09 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.


छत्तीसगढ़ न्यूज : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारी शुरू

No comments Document Thumbnail


रायपुर : राज्य में आगामी  खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश से धान को बचाने एवं किसानों की सुविधा के लिए  प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण कराने के दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रथम चरण में 4630 चबूतरों का निर्माण किया जा चुका है।






यह भी पढ़ें :http://Chhattisgarh News : कोरोना कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान






जांजगीर-चांपा जिले में भी आगामी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के संबंध में कलेक्टर द्वारा जिले के राइस मिलरों की बैठक ली गई।  जिसमें सभी मिलर्स को समय पर बारदाना जमा कराने कहा गया । जिले के राईस मिलरों द्वारा 83 लाख बारदान जमा किया जाना है। इसके अलावा पीडीएस की दुकानों से भी बारदाना जमा करवानें कहा गया। जिले में गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर 2 लाख 30 हजार क्विंटल धान खरीदा गया था।







Chhattisgarh News : कोरोना कहर जारी, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail


रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. अब लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते ही जा रहें हैं. कल गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 3809 मरीजों की पहचान की गई। वहीं स्वस्थ होने के उपरांत आज 2019 मरीज डिस्चार्ज हुए। वहीं एक दिन में कोरोना महामारी से 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।






यह भी पढ़ें : http://Chhattisgarh Coronavirus Update : कोरोना संक्रमण बढ़ने से लगाया लॉकडाउन





प्रदेश में अब संख्या बढ़कर 77775 हुई






प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77775 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 41111 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 36036 हैं। 17 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है।






यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जिला रायपुर से सर्वाधिक 1109 मरीज






प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. कोरोना के नए 3809 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01 शामिल है।






यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





प्रदेश में बुधवार को मिले थे 3189 नए मरीज






कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 717, राजनांदगांव से 398, रायगढ़ से 294, बिलासपुर से 293, दुर्ग से 282, जांजगीर—चांपा से 208, बलौदाबाजार से 106, कबीरधाम से 96, कोरबा से 88, कांकेर से 80, सरगुजा से 79, बालोद से 78, महासमुंद से 75, सूरजपुर से 68, कोंडागांव से 53, गरियाबंद से 50, धमतरी से 46, बेमेतरा से 37, सुकमा से 28, कोरिया व बलरामपुर से 26—26, नारायणपुर से 23, गौरेला—पेण्ड्रा—मरवाही से 21, जशपुर से 16, मुंगेली से एक मरीज शामिल हैं.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1306644412051546113?s=20


Chhattisgarh Coronavirus Update : कोरोना संक्रमण बढ़ने से लगाया लॉकडाउन

No comments Document Thumbnail

रायपुर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंगेली जिले में आज से तेईस सितंबर तक के लिए लाॅकडाउन लगा दिया गया है। जिले के लोरमी, पथरिया, सरगांव समेत पंद्रह ग्राम पंचायतों में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही खोली जाएंगी। इससे पहले, कल शाम मुंगेली में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और आम लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी। वहीं, दुर्ग जिले में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर आगामी बीस से तीस सितंबर तक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





जिला कलेक्टर डाॅक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नागरिकों से अपील की है कि वे लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि जिले में अब तक सात हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, संक्रमण से साठ लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले राजनांदगांव और बेमेतरा जिले के प्रभावित इलाकों में लाॅकडाउन लागू किया जा चुका है। इधर, सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जांजगीर में मरीज ने की खुदकुशी





जांजगीर में मरीज ने की खुदकुशी  जांजगीर के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल से भागकर खुदकुशी कर ली है। कुलीपोटा गांव के रहने वाले इस युवक ने खोखसा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।





काढ़ा पिलाने पर दे रहे जोर





उधर महासमुंद जिले के सभी अस्पतालों सहित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। जिले में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। उधर, बिलासपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। जिला कलेक्टर डाॅक्टर सारांश मित्तर ने आज शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक ली। इस मौके पर व्यापारिक संगठनों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर देने और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर काढ़ा पिलाने की व्यवस्था करने के बारे में अपनी सहमति दी। 





सरगुजा  के मुख्य वन संरक्षक कोरोना पाॅजीटिव





सरगुजा संभाग के मुख्य वन संरक्षक कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आए सभी अधिकारी और कर्मचारी क्वारेंटाइन हो गए हैं। वहीं, महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद के पंचायत सचिव की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। प्रदेश में कल तीन हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। प्रदेश में अब तक कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा पचहत्तर हजार को पार कर गया है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सैंतीस हजार से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, लगभग छत्तीस हजार मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।


Balodabazar News : फिर फूटा कोरोना बम, जिले में आज रिकॉर्ड 129 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1240 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में आज कुल नए 129 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज सर्वाधिक मरीज भाटापारा ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई हैं. भाटापारा ब्लॉक से आज 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कसडोल से 34 मरीज, पलारी से 20 मरीज, बलौदाबाजार से 19 मरीज, बिलाईगढ़ से 10 मरीज व सिमगा से 09 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : दुर्ग जिले में 20 से 30 सितंबर तक लगेगा लॉक डाउन





जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1240 हुई





जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 28918 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 2206 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 942 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं. जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1240 मरीज हो गई हैं.





यह भी पढ़ें : http://बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश





जिले में कल मिले थे 126 नए मरीज





जिले में कल बुधवार कुल नए 126 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. सर्वाधिक मरीज पलारी ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई थी. पलारी ब्लॉक से आज 49 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार से 30 मरीज, कसडोल से 18 मरीज, भाटापारा से 16 मरीज, सिमगा से 07 मरीज व बिलाईगढ़ से 06 मरीज मिले हैं.


बलौदाबाजार न्यूज : अधिकारी कर्मचारी को मुख्यालय ना छोड़ने का दिया सख्त निर्देश

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजो की सँख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। इसके बावजूद बहुत से विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय एवं मुख्यालय के समीप ना रहकर रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों से आना जाना करतें है। ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिकायत लगातार मिल रही है। अत्यधिक संक्रमित जिले से नियमित तौर से आने जाने से संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ जाती है।





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 3,189 नए कोरोना पॉजिटिव, राजधानी में मिले 717





बलौदाबाजार में अभी तक 1843 संक्रमित मरीजों की पहचान





कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने के आदेश दिये है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि किसी कर्मचारी एवं अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक  तो वह पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़े। इसके साथ ही यदि कोई अधिकारी एवं कमर्चारी बिना किसी सूचना एवं अनुमति के अपना मुख्यालय छोड़ते है। तो उसे गंभीरता पूर्वक लेते हुये ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जबरन अवकाश पर भेजने के लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।





गौरतलब है जिले से लगा हुआ पड़ोसी जिलों जैसे रायपुर में 15 हज़ार 40, बिलासपुर,में 3 हज़ार 509 एवं जांजगीर चाँपा में 1 हज़ार 429 मरीज सक्रिय है। जबकि बलौदाबाजार में अभी तक 1843 संक्रमित मरीजों की पहचान किया जा चुका है। जिसमे 879 अभी सक्रिय मरीज है। इन जिलों से प्रतिदिन आने जाने से अपने जिले में संक्रमण और बढ़ सकती है। इस लिये एहितयात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना कहर जारी : जिले में आज रिकॉर्ड 126 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1078 हुई





होम आइसोलेशन एवं आइसोलेट मरीज घर से बाहर ना निकले





कलेक्टर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने होम आइसोलेशन एवं आइसोलेट में रहने वाले मरीजो से अपील जारी करते हुये कहा है की आप अपने घर से बाहर ना निकले घर मे ही रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करते हुये स्वास्थ्य लाभ लेवे। किसी भी व्यक्ति का बाहर आने से समाज के और लोगों में भी संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है जो और भी घातक है।  यह हमारे जिम्मेदारी  साथ हमारा कर्तव्य है की हमे घर से बाहर नही जाना है।





कोरोना से बचाव के लिये वर्तमान समय मे सामाजिक दूरी को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा अभी बचाव का यही एक साधन है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले घर के बाहर सूचना स्टिकर चिपकाया जाता है। जिसे ना फाड़े यह दूसरों के बचाव के लिये एक जानकारी सामान होता है। कलेक्टर ने सख्त चेतावनी देतें हुए कहा की घर के बाहर लगे स्टिकर एवं होम आइसोलेशन,आइसोलेट में रहने वाले मरीज घर से बाहर ना निकले।निकलने पर प्रशासन के द्वारा आगे सख्त कार्यवाही के दिशा निर्देश सम्बंधित विभाग को दिये गये है।






कोरोना कहर जारी : जिले में आज रिकॉर्ड 126 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 1078 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, लगातार नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में आज कुल नए 126 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. आज सर्वाधिक मरीज पलारी ब्लॉक से मिलने की पुष्टि की गई हैं. पलारी ब्लॉक से आज 49 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार से 30 मरीज, कसडोल से 18 मरीज, भाटापारा से 16 मरीज, सिमगा से 07 मरीज व बिलाईगढ़ से 06 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://5 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला , सरकार ने जारी किया आदेश





जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1078 मरीज





जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 28113 सैम्पल जाँच किया गया हैं, जिसमें 2077 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 935 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं. जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 1078 मरीज हो गई हैं.





यह भी पढ़ें : http://राज्य शासन ने तय की निजी लैबों और अस्पतालों में कोरोना जांच की दर





कोरोना महामारी से अब तक 24 मरीजों की हुई मौत





कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत हुई हैं, वही अब तक कुल 24 मरीजों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी हैं. कोरोना महामारी से आज 02 मरीजों की मौत हुई हैं जिसमें एक पलारी विकासखंड के ग्राम अमेरा के वार्ड नं.6 निवासी की वैदेही अस्पताल रायपुर व एक बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम सरसीवां निवासी की हाई टेक हॉस्पिटल भिलाई में हुई हैं.





उपजेल में 22 पॉजिटिव केस मिले





बलौदाबाजार उप जेल में आज 22 कोविड के पॉजिटिव मरीज़ सामने आये हैं। इनमें 21 कैदी और 1 प्रहरी शामिल है। कैदियों के इलाज़ जेल में ही अलग से किया जा रहा है। एक आइसोलेटेड बैरक को कोविड केयर सेण्टर के रूप में तब्दील कर इलाज़ शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां के लिए डॉ चंदेल और उनके सहायक के रूप में फार्मासिस्ट श्री बिजोरा की ड्यूटी लगाई गई है।


बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज 90 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 959 हुई

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार-भटापारा : जिले में 90 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 5 मरीज़ों को उपचार के बाद आज छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 हज़ार 916 तक पहुंच गई है। इसमें से 935 लोग इलाज़ के बाद  स्वस्थ होकर घर पहुंच गये हैं। फिलहाल 959 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका कोविड अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरों पर संचालित कोविड केअर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में कोरोना सहित जटिल बीमारियों से अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1 हज़ार 81 लोगों की कोरोना जांच की गई है।    





यह भी पढ़ें : http://Punishment : मास्क नहीं पहनने पर कब्र खोदने की मिली सजा





सर्वाधिक मरीज कसडोल विकासखण्ड से





मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले 90 प्रकरणों में सबसे ज्यादा 32 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से प्राप्त हुये हैं। इसके बाद पलारी विकासखण्ड से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 18 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 12 मरीज़, बिलाईगढ़ से 3 मरीज़ एवं सिमगा से 2 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पाए गए पॉजिटिव मरीज़ों को उपचार हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी है।





यह भी पढ़ें : http://lockdown : प्रदेश में यहाँ लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन





आज रिकार्ड 1081 टेस्ट किये गए





जिले में आज की तारीख में मरीज़ों की दाखिला के बाद अस्पतालों में 170 बेड रिक्त हैं। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1081 टेस्ट किये गए, जिसमें 1075 एंटीजन और 6 आरटीपीसीआर शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट का रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हुआ, जिसमें 90 लोगों का पॉजिटिव और 985 का निगेटिव आया है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के परिणाम की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 25 हज़ार 465 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।





जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़  विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर कोरोना जाँच शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 04 पॉजिटिव मरीज, ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 06 पॉजिटिव मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा (द) में  111 टेस्ट जिसमें 02 संक्रमित मरीज मिले है।






Balodabazar News : कोरोना जांच शिविर में मिले 48 नये पॉजिटिव मरीज, कल पलारी एवं भाटापारा के 5 गांवों में लगेगी शिविर

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़  विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर कोरोना जाँच शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 04 पॉजिटिव मरीज, ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 06 पॉजिटिव मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा (द) में  111 टेस्ट जिसमें 02 संक्रमित मरीज मिले है।





यह भी पढ़ें : http://lockdown : प्रदेश में यहाँ लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन





कटगी में 101 टेस्ट में 17 पॉजिटिव मरीज





कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बोरसी में 34 टेस्ट किये गये जिसमें 01 संक्रमित मरीज, ग्राम कटगी में 101 टेस्ट में 17 संक्रमित मरीज एवं ग्राम हसुवा में 34 टेस्ट में 08 नये पॉजिटिव मरीज मिले है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किये गये है। जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें से 02 मरीज विद्युत् विभाग के कर्मचारी एवं 08 आम नागरिक शामिल है।





यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, रायपुर में 756 सहित प्रदेश में रिकॉर्ड 3336 नए कोरोना मरीज की हुई पहचान





एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ RTPCR टेस्ट





कोरोना जाँच शिविर आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा। जिसमें एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया है। जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद प्राप्त होते है। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी, मजदूर, किसानों के साथ ही शासकीय कर्मचारी, आम व्यक्ति भी बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया। कलेक्टर जैन के निर्देश पर सभी एसडीएम इन शिविरों का सतत निगरानी रखें हुए है। इस तरह तीनों विकासखण्डों में आज कुल 658 टेस्ट किया गया। जिसमें 48 संक्रमित मरीज मिले है।





कल पलारी एवं भाटापारा में होगा कोरोना जांच शिविर

कल पलारी एवं भाटापारा विकासखण्डों के 5 गाँवो में होगा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। पलारी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर, ग्राम पंचायत देवसुन्द्रा एवं ग्राम पंचायत सैहा आयोजित किये जायेंगे, उसी तरह भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तरंगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोहपर 3 बजे तक तय किया गया हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.