रायपुर : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,197 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,655 हो गई हैं. आज अस्पताल से 563 व होम आइसोलेशन से 2532 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 916 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202 नए मरीज
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हैं. जिसमें जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202, राजनांदगांव से 86, बालोद से 50, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 29, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 58, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 36, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 193, कोरबा से 107, जांजगीर-चांपा से 180, मुंगेली से 44, सरगुजा से 98, कोरिया से 34, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 21, जशपुर से 09, बस्तर से 44, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 107, सुकमा से 69, कांकेर से 19, नारायणपुर से 19 व बीजापुर से 33 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
सोमवार को हुई थी 3725 मरीजों की पहचान
प्रदेश में सोमवार को कुल 3725 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल थे.