Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #Raipur news in hindi. Show all posts
Showing posts with label #Raipur news in hindi. Show all posts

छत्तीसगढ़ ख़बर : प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2197 नए मरीजों की पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 31225 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में नए कोरोना पॉजिटिव के साथ पूरी स्थिति जानकारी दी है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2,197 नए मामले सामने आए हैं, वही कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,655 हो गई हैं. आज अस्पताल से 563 व होम आइसोलेशन से 2532 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 14 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक कुल 916 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202 नए मरीज





प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हैं. जिसमें जिला रायपुर से 456, दुर्ग से 202, राजनांदगांव से 86, बालोद से 50, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 29, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 58, महासमुंद से 36, गरियाबंद से 36, बिलासपुर से 109, रायगढ़ से 193, कोरबा से 107, जांजगीर-चांपा से 180, मुंगेली से 44, सरगुजा से 98, कोरिया से 34, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 21, जशपुर से 09, बस्तर से 44, कोंडागांव से 13, दंतेवाड़ा से 107, सुकमा से 69, कांकेर से 19, नारायणपुर से 19 व बीजापुर से 33 मरीज शामिल हैं. आज पाए गए सभी नए मरीजों की उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





सोमवार को हुई थी 3725 मरीजों की पहचान





प्रदेश में सोमवार को कुल 3725 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जिसमें जिला रायपुर से 590, दुर्ग से 519, राजनांदगांव से 151, बालोद से 75, बेमेतरा से 39, कबीरधाम से 98, धमतरी से 106, बलौदाबाजार से 140, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 143, रायगढ़ से 218, कोरबा से 178, जांजगीर-चांपा से 240, मुंगेली से 148, सरगुजा से 113, कोरिया से 68, सूरजपुर से 95, बलरामपुर से 16, जशपुर से 50, बस्तर से 169, कोंडागांव से 62, दंतेवाड़ा से 123, सुकमा से 102, कांकेर से 68, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 93 व अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल थे.






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1310990067318452224?s=20

छत्तीसगढ़ न्यूज : नव गठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को देंगे 332 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

No comments Document Thumbnail

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 18 सितम्बर को नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 332 करोड़ 64 लाख रूपए के 208 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 84 करोड़ 10 लाख रूपए के 29 कार्यों का लोकार्पण और 248 करोड़ 78 लाख रूपए के 179 कार्यो का भूमिपूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे।





गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के साधू हॉल गौरेला में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में नव गठित जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण चौहान भी शामिल होंगे।





84 करोड़ रुपए के 29 कार्यो का लोकार्पण





मुख्यमंत्री बघेल नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 84 करोड़ रुपए से अधिक के 29 कार्यो का लोकार्पण करेंगे। जिसमें 76 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज, कंचनडीह-बारीउमरांव मार्ग पर सोननदी में 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, ग्राम बगरा, बेलगहना गोरखपुर, पूटा, पटेल पारा, पंडरीपानी, जोरा डोंगरी में 45 लाख 15 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन, ग्राम तेंदूमुड़ा, अंधियारखोह, पण्डरीपानी, नवाटोला, करसींवा, नगवाही, लटाकेनीखुर्द, सिलपहरी आदि में 60 लाख रुपए से अधिक के बने पुलिया तथा पहुच मार्ग शामिल हैं.





ग्राम नगवाही, लटकोनीखुर्द, कोरकोटटोला, सिलपहरी में 19 लाख 35 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन, ग्राम मेढुका में 6 लाख रुपए का धान चबुतरा , मरवाही में 5 लाख रुपए का मुक्तिधाम,  लालपुर में शासकीय उद्यानिकी में 86.68 लाख रुपए का अहाता, गौरेला में 2 करोड़ रुपए के जैव विविधता संसाधन पार्क, धरमपानी में 73 लाख रुपए के वन चेतना केंद्र का पुनर्नवीनीकरण, जिला चिकित्सालय और मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 लाख 66 हजार रुपए की लागत से एक्स-रे मशीन की स्थापना सहित अन्य कार्य शामिल हैं।





248 करोड़ के 179 कार्यों का होगा भूमिपूजन





मुख्यमंत्रीबघेल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 248 करोड़ 78 लाख रूपए के 179 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। जिन नए स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से राजाडीह जलाशय निर्माण के लिए 12 करोड 22 लाख रूपए, घघरा उपर खुज्जी, गंगांपुर जलाशय और चौरसिया जलाशय की नहरों में में सीमेेंट कांक्रीट लायनिंग का कार्य के लिए 18 करोड रुपए, सोन नदी पर तीन पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए 24.94 करोड़ रुपए, सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के 09 कार्यों के लिए 143 करोड़ 78 लाख रुपए, सड़क डामरीकरण के 12 कार्यों के लिए 8 करोड़ 40 लाख रूपए, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 20 कार्यों के लिए एक करोड़ 52 लाख,  04 नवीन विद्युत उपकेन्द्र बस्ती, आमाडांड, अधियाखोह के लिए 10 करोड़ 62 लाख रुपए, मरवाही, लालपुर, केवंची और खोड़री में कन्या छात्रावास के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपए, ग्राम डोंगरिया में एकलव्य विद्यालय में आवश्यक कार्यों के लिए 75 लाख रुपए, ग्राम निमधा, सकोला, कोडगार, सेमरदर्री, अण्डी, पेण्ड्रा, मुरमुर, बरौर, खोडरी, कोरजा, कोटमीकला, नेवसा, पेण्ड्रा, गौरेला, बचरवार, धनौली, बंशीताल, केंवची, पकरिया के विद्यालयों में दो करोड़ 78 लाख 51 हजार रुपए के विभिन्न कार्य शामिल हैं हैं.





साथ ही जनपद पंचायत गौरेला, मरवाही अंतर्गत सारबहरा, कुम्हारी में बैगा अध्ययन केन्द्र, करंमरा-धनौली, करहनिया कछार और महोरा में प्राथमिक शाला भवन, खैरझिटी पड़खुरी में माध्यमिक शाला भवन, सहित अन्य कार्य हेतु 88 लाख रुपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा, गौरेला अंतर्गत बम्हनी, झाबर, कुडकई, घाटबहरा, भाड़ी, पकरिया, खोडरी, बगरा, दौंजरा, डाहीबहरा, लालपुर में गौठान में चैन लिंक एवं फेंसिग कार्य 93 लाख रुपए, जनपद गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही के अंतर्गत बम्हनी, झाबर, घटबहरा, कुडकुई में बोरवेल निर्माण, कछार, मड़वाही, डोंगरिया, पिपरिया, खुरपा, नगवाही, पीपरडोल, नाका, रुमगा, उषाढ़, खुरपा में बोर खनन हेतु कुल 14 लाख 40 हजार रुपए, आमाडोब, आमगांव, अंधियारखेह, बगरा, बनझोरका, बेलपत, डाहीबहरा, दौंजरा, डुगरा, जोगीसार,, करगीखुर्द, खेडरी, कोटमीखुर्द, लमना, पकरिया, पूटा, सधवानी, टीकरखुर्द, उमरखोही, पीपरखुटी, कोरजा, ठेंगाडांड, गिरवर, हर्राटोला, पतराकोनी, पड़वनिया, धनौली, गांगपुर, देवरगांव में बोर खनन हेतु 29.58 लाख रुपए के में गोठान तथा जनपद पंचायत पेण्ड्रा अंतर्गत 50 लाख रुपए से अधिक का आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं ग्राम सधवानी में 5 लाख का उद्यान निर्माण कार्य शामिल है।


कोरोना कहर जारी : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में 2438 नए पॉजिटिव केस मिले, ऐक्टिव केस की संख्या 31002 हुई

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम ही नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में कल शुक्रवार को एक दिन में फिर 2438 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की हैं.





छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 756163 सैम्पल का जाँच की गई हैं, जिसमें 58643 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए व प्रदेश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या 31002 मरीज हो गई हैं. वही प्रदेश में एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, अब तक कुल 518 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.





यह भी पढ़ें : http://Coronavirus News : मरीज बढ़े, इस जिले में लगाया लॉक डाउन





जिला रायपुर में सर्वाधिक 715 नए केस





प्रदेश में आज शुक्रवार को 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56 - 56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सूरजपुर से 30, रायगढ़ व कोंडागांव से 26 - 26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 मरीज मिले हैं. पाए गए नए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





गुरुवार देर रात्रि 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दन्तेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08 - 08, बलौदाबाजार व सुकमा से 06 - 06, कबीरधाम व महासमुंद से 05 - 05, बालोद से 03, सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01 - 01 मरीज मिले हैं.





यह भी पढ़ें : Murder In Mahasamund : जोबा में ऐसे हुआ महाभारत, जानिए जमीन कैसे बना जी का जंजाल





प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 25 मरीजों की मौत हुई हैं, 25 मरीजों में से 12 मरीज को-मार्बीडिटी से जिनमें जिनमें डायबिटीज, हायपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिजीजेस, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल हैं. शेष सभी की मौत कोविड केटेगरी की हैं.


Elephant Panic : दो दंतैल हाथी खल्लारी क्षेत्र में मचा रहे हैं कोहराम, देखें Video

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में जंगली हाथियों का स्वच्छंद विचरण हो रहा है। इससे किसानों की मुसीबत बढ़ी है। हाथी किसानों की फसल को रौंद कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। सिरपुर क्षेत्र में डेरा डाले हाथियों के दल में से दो दंतैल हाथी अलग हो गए हैं।
और, ये अचानकपुर, भावा, जोगीडीपा, नवागांव के जंगल से होते हुए खल्लारी की ओर आगे बढ़ गए हैं। रातभर जंगलों में विचरण करते हुए पहुंचे हाथियों को अलसुबह ग्रामीणों ने कोमा गांव के पास खेत में देखा। गांव के पास जंगली हाथी देखकर उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि इस क्षेत्र में इसके पहले जंगली हाथी का मूवमेंट कभी नहीं रहा। 





देखें Video






https://media24media.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Video-2020-09-09-at-9.53.27-AM-1.mp4





https://youtu.be/4nfTxMgZSjc




आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने खल्लारी के पास कोमा गांव से बोइरगांव की तरफ विचरण करते दो हाथियों को देखा। उन्होंने आसपास के ग्रामीण और किसानों को हाथी से अलर्ट किया। 





यह भी पढ़ें : Corona News Update: छत्तीसगढ़ में 2545 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 26915 https://media24media.com/corona-havoc-continues-2545-new-corona-positives-identified-in-chhattisgarh-on-tuesday-number-of-active-cases-now-26915/





प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रवेश कर गया हाथी





इस बीच ये हाथी खल्लारी पहाड़ी की ओर तेजी से आगे बढ़े। सुबह सात बजे हाथी खल्लारी के तालाब के पास खेतों में पहुंच गए थे। सूचना के बावजूद वन विभाग का अमला मौके पर तत्काल नहीं पहुंचा। तब ग्रामीण फसल बचाने हाथों में लाठी-डंडा लेकर घरों से निकल पड़े। इस बीच वन विभाग के मैदानी अमले और अफसरों के नहीं पहुँचने पर ग्रामीणों ने रोष जताया। देखते ही देखते दोनों दंतैल हाथी कक्ष क्रमांक 182 खल्लारी के पास टावर पहाड़ी तक पहुंच गए। खल्लारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हाथी के प्रवेश कर जाने से ग्रामीण जमकर नाराज हुए। और अपनी जान की परवाह किए बिना ही ग्रामीण खतरनाक ढंग से हाथियों के नजदीक जाकर खदेड़ रहे हैं। इससे जानमाल का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। 





यह भी पढ़ें : गांधीगिरी पर उतरे शिक्षक, काली पट्टी लगाकर कर रहे हैं प्रदर्शन https://media24media.com/teachers-descended-on-gandhigiri-performing-black-band/





हाथी से बचने छत पर चढ़े





हाथी से बचने ग्रामीण, बच्चे, महिलाएं घर के छतों पर चढ़कर हाथी के गांव से दूर जाने का इंतजार करते रहे थे। आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों के स्वच्छंद विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। वन अमले के पहुंचने और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे समय रहते छत पर चढ़कर अपनी जान नहीं बचाते तो हाथी हमला कर सकता था।





देखें वीडियो : https://www.youtube.com/watch?v=4nfTxMgZSjc&feature=youtu.be


कोरोना का कहर जारी : छत्तीसगढ़ में आज 2017 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान

No comments Document Thumbnail

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 2017 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिला रायपुर से 654, जिला दुर्ग से 197, जिला राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर चांपा से 110, रायगढ़ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूरजपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया व बीजापुर से 36 - 36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम व नारायणपुर से 15 - 15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोंडागांव से 09 - 09, जशपुर से 07, बेमेतरा से 03, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02, अन्य जिले से 06 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।





ऐक्टिव केस की संख्या 24708 हुई





प्रदेश में अब तक कुल 47280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिसमें से 22177 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 24708 हो गई हैं। वही कोरोना महामारी से आज 15 मरीजों की मौत हो गई, वही अब तक प्रदेश में कुल 395 मरीजों की जान जा चुकी हैं।


Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में आज कुल 285 नए पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई, प्रदेश में अब ऐक्टिव केस की संख्या 3243 हुई

No comments Document Thumbnail
रायपुर । छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें जिला रायपुर से 101 मरीज, जिला दुर्ग से 37 मरीज, बिलासपुर से 30 मरीज, कांकेर से 24 मरीज, बलौदाबाजार से 18 मरीज, बलरामपुर से 11 मरीज, रायगढ़ व बस्तर से 09-09 मरीज, सरगुजा से 07 मरीज, राजनांदगांव व कोरबा से 06-06 मरीज, कोंडागांव से 05 मरीज, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 03-03 मरीज, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 02-02 मरीज, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।





यह भी पढ़ें : Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 473 हुई

प्रदेश में आज कुल 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 12148 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8809 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 227 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3243 हो गई हैं। वही आज कोरोना महामारी से कुल 06 मरीजों की मौत हुई हैं. अब तक प्रदेश में कुल 96 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : दिशा सालियान केस में मुंबई पुलिस की खुली पोल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ में कल देर रात कुल 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, उसके साथ ही कल शनिवार को कुल 385 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. देर रात मिले 61 नए कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, बेमेतरा से 05 मरीज, दुर्ग से 04 मरीज, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 02-02 मरीज, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Mahasamund Road Accident: सड़क हादसे में चार की मौत, पांच घायल

कल शाम तक मिले मरीजों में 324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें रायपुर से 109, राजनांदगांव से 56, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 9, गरियाबंद व कांकेर 7, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 04-04, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 मिले थे.

Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, आज कुल 385 नए मरीज मिले

No comments Document Thumbnail
रायपुर। छत्तीसगढ़

प्रदेश में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, बेमेतरा से 05 मरीज, दुर्ग से 04 मरीज, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 02-02 मरीज, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन रात्रि 10 बजे करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Crime : छात्रा के साथ साथी छात्रों ने किया गैंगरेप, बनाया वीडियो

प्रदेश में आज कुल 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11855 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8382 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 263 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3183 हो गई हैं।

 



यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : कोरोना का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में आज 324 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें रायपुर से 109 मरीज, राजनांदगांव से 56 मरीज, रायगढ़ से 19 मरीज, बलौदाबाजार व सुकमा से 18 मरीज, दुर्ग से 17 मरीज, कबीरधाम से 15 मरीज, बस्तर से 14 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, गरियाबंद व कांकेर 07 मरीज, नारायणपुर से 05 मरीज मिले हैं. वहीं 263 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.

यह भी पढ़ें : Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल मरीजों की संख्या 452 हुई

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 366957 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11743 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8582 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 3072 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Chhattisgarh Corona News Update : हुआ कोरोना विस्फोट, अभी-अभी कोरोना पॉजिटिव के 88 नए मरीजों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कुल 483 नए मरीज मिले

No comments Document Thumbnail
रायपुर । छत्तीसगढ़

अभी-अभी कुल नए 88 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 28 मरीज, बस्तर से 22 मरीज, रायपुर से 19 मरीज, कोंडागांव से 09 मरीज, कांकेर से 08 मरीज व सुकमा से 02 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

[caption id="attachment_3409" align="alignnone" width="300"] छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन[/caption]

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : फिर फूटा कोरोना बम, आज छत्तीसगढ़ में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 6 मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में आज कुल 483 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11020 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8088 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 217 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2855 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarhi Teej Parv : तीज त्योहार पर रोका-छेका, गांव-गांव में करा रहे मुनादी – Video

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. प्रदेश में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 217 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2767 है.

यह भी पढ़ें : Lockdown Over : कल से खुलेगी राजधानी में सभी दुकानें ,कुछ शर्तों पर देना होगा ध्यान,कलेक्टर का आदेश जारी

राजधानी रायपुर में आज 174 नये केस अभी तक सामने आये हैं। इसमें से 41 तो सिर्फ रायपुर सेंट्रल जेल से मिले हैं, जहां 39 कैदी और 2 सहायक जेलर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर से 09, कोरबा व बलरामपुर से 8, गरियाबंद से 7, बालोद महासमुंद से 3, धमतरी, बलौदाबाजार से 2, बेमेतरा-सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.