Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh Corona News Update : हुआ कोरोना विस्फोट, अभी-अभी कोरोना पॉजिटिव के 88 नए मरीजों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कुल 483 नए मरीज मिले

रायपुर । छत्तीसगढ़

अभी-अभी कुल नए 88 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 28 मरीज, बस्तर से 22 मरीज, रायपुर से 19 मरीज, कोंडागांव से 09 मरीज, कांकेर से 08 मरीज व सुकमा से 02 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

[caption id="attachment_3409" align="alignnone" width="300"] छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन[/caption]

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : फिर फूटा कोरोना बम, आज छत्तीसगढ़ में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 6 मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में आज कुल 483 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11020 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8088 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 217 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2855 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarhi Teej Parv : तीज त्योहार पर रोका-छेका, गांव-गांव में करा रहे मुनादी – Video

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. प्रदेश में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 217 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2767 है.

यह भी पढ़ें : Lockdown Over : कल से खुलेगी राजधानी में सभी दुकानें ,कुछ शर्तों पर देना होगा ध्यान,कलेक्टर का आदेश जारी

राजधानी रायपुर में आज 174 नये केस अभी तक सामने आये हैं। इसमें से 41 तो सिर्फ रायपुर सेंट्रल जेल से मिले हैं, जहां 39 कैदी और 2 सहायक जेलर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर से 09, कोरबा व बलरामपुर से 8, गरियाबंद से 7, बालोद महासमुंद से 3, धमतरी, बलौदाबाजार से 2, बेमेतरा-सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.