Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label #Chhattisgarh headlines. Show all posts
Showing posts with label #Chhattisgarh headlines. Show all posts

बलौदाबाजार न्यूज : जिलें में कल से अनलॉक, रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जारी हुआ दिशा निर्देश

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में एक सप्ताह से जारी सम्पूर्ण लॉकडाउन को कल दिनांक 30 सितंबर से पुनः अनलॉक किया जा रहा है। जिसके तहत कोरोना से बचाव के लिये निर्धारित शर्तों के साथ व्यवसायिक गतिविधियों को पुनःप्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन ने दिनांक 6 अगस्त 2020 एवं संशोधित आदेश दिनांक 14 अगस्त 2020 एवं क्रमांक/2165/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू./2020 बलौदाबाजार दिनांक 21.09.2020 को अधिक्रमित करते हुये अनलॉक के संबंध में निम्नलिखित आदेश प्रसारित किये है। जिसके अनुसार कल  दिनांक 30 सितंबर से समस्त कार्यालय शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे।





रात्रि 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें





व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन पर सामान्यतः कोई प्रतिबंध नहीं होगा किन्तु कोई भी दुकान एवं व्यवसायिक संस्थान रात 8 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल दुकाने उनके निर्धारित समय में ही खुलेंगे। इसके साथ ही केवल रेस्टोरेंट, होटल संचालन एवं टेक-अवे, होम डिलिवरी की अनुमति रात 10 बजे तक ही होगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं समय-समय पर हाथ धोने, सेनेटाईज करने हेतु आवश्यक व्यवस्था अनिवार्यतः सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी भी कार्यालय में इस निर्देश की अवहेलना पाई जाती है तो संबंधित कार्यालय प्रमुख को इसके लिए उत्तरदायी माना जावेगा तथा फ्लाईग स्क्वाड तथा संबंधित इंसिडेंट कमाण्डर एवं उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी अर्थदण्ड अधिरोपित कर सकेंगे। अर्थदण्ड की कटौती वेतन से भी की जा सकेगी।





नियमों तोड़ने पर होगी जुर्माने की कार्रवाई





छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2020 द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की दशा में महामारी रोग अधिनियम, 1897 के अधीन निर्मित विनियम के तहत निम्नानुसार जुर्माना अधिरोपित करने हेतु पुलिस सहायक उप निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार से अनिम्न अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को आदेशित किया गया है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों में मास्क, फेस कवर नहीं पहनने की स्थिति में 100 रुपये, होम क्वारेंटाईन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में 1 हज़ार रुपये, सार्वजनिक स्थलों पर थूकते पाये जाने की स्थिति मे 100 रुपये, दुकानों,व्यावसायिक संस्थानों के मालिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में 200 रुपये इसके साथ ही कार्यालयीन आदेश क्रमांक/1636/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू/2020 बलौदाबाजार दिनांक 21 जुलाई 2020 द्वारा उपरोक्तानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने हेतु नायब तहसीलदार, सहायक उप निरीक्षक, ए.एस.आई एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।





यदि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी व्यक्ति द्वारा जुर्माना देने से इंकार किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध एपिडेमिक डिसीजेज एक्ट, 1897 यथा संशोधित 2020 सहपठित छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीजेज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के रेगुलेशन 14 एवं भाारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 188 के अधीन संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई जावे। यदि किसी दुकान, व्यवसायिक संस्थान में दूसरी बार उल्लंघन पाया जाता है तो उक्त दुकान, व्यवसायिक संस्थान को आगामी 15 दिवस के लिए सील किया जायेगा। यह आदेश दिनांक 30 सितंबर 2020 से प्रभावशील होगा।





गौरतलब है की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में दिनांक 22 सितंबर रात 12 बजे से 29 सितंबर रात 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुये आम जनता के आवागमन एवं कार्यालय,व्यवसाय संचालन पर प्रतिबंध किये गये थे। इसी प्रकार कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1803/अ.जि.द./एस.डब्ल्यू./2020 बलौदाबाजार दिनांक 6 अगस्त 2020 एवं संशोधित आदेश दिनांक 14अगस्त 2020 के माध्यम से जिले के व्यवसायिक गतिविधियों के लिये समय-सीमा निर्धारित की गई थी। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में व्यवसायिक गतिविधियों हेतु समय-सीमा निर्धारित किया गया है।





सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग ही कोरोना से बचाव : कलेक्टर

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कहा की सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के पश्चात परिणाम के अध्ययन से यह अवलोकन किया गया है कि लाॅकडाउन स्थायी समाधान नहीं है बल्कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव,रोकथाम एवं संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग फिजिकल डिस्टेंसिंग,मास्क एवं समय-समय पर हाथ धोना, सेनेटाईजर का सतत उपयोग करना अधिक कारगर है। अतः आप सभी इन नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए खुद को एवं परिवार को भी कोरोना संक्रमण से बचायें। इसके साथ ही सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी व्यापारी संगठनों,जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किये है। उन्होंने कहा की आगे भी कोरोना की लड़ाई में आप सभी का सहयोग ऐसे ही प्रशासन को मिलता रहे।

धमतरी न्यूज : बीकेटी ग्रुप की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबलशीट व मास्क प्रदान किया गया

No comments Document Thumbnail

धमतरी : बीकेटी ऑफ कंपनी की ओर से आज जिला प्रशासन व् स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट, बेडशीट, टेबल शीट व मास्क प्रदान किया गया. आज आमापारा स्थित मंगल भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की अनिवार्यता का भी पालन किया गया. कार्यक्रम अध्यात्म योगी महेंद्र सागर जी, युवा मनीषी मनीष सागर जी के सानिध्य में हुआ.





यह भी पढ़ें : http://धमतरी न्यूज : जिले में आज कोरोना के 106 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 844 हुई





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी व विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना रहे. कार्यक्रम के माध्यम से बीकेटी ग्रुप द्वारा 60 पीपीई किट, 150 बेडशीट, 5 टेबल शील्ड एवं 100 मास्क प्रदान किए गये। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. डीके तुर्रे को बीकेटी कंपनी के डिस्ट्रीब्युटर व रजत इक्विपमेंट्स रायपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर गोलछा एवं उनकी टीम की ओर से सामान को प्रदान किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ परिहार, सुपारस गोलछा, नीरज गुप्ता एवं शरद लोहाना आदि उपस्थित रहे। इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के लिये सीएचएमओ डॉ डीके तुर्रे ने पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।





यह भी पढ़ें : http://कृषि सुधार विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी





अध्यात्म योगी महेंद्र सागर, युवा मनीषी मनीष सागर ने इस अवसर पर कहा की न सिर्फ भारत बल्कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है. इस दौरान कई चुनौतियाँ आयी साथ कई चीजों को सीखने का मौका मिला. शासन प्रशासन जागरूकता के साथ इस संकट से  निपट रहा है लेकिन आम नागरिको को भी इस संकट से निपटने आगे आना होगा. बीकेटी व रजत ग्रुप द्वारा अपनी सामजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है कंपनी द्वारा सुरक्षा सामान दिए जा रहे है. यह मानवता के लिए प्रेरणा है. इस दौर में व्यक्ति सकारात्मक विचारो का पालन करें, सकारात्मकता से ही बुराइयों से लड़ा जा सकता है. भविष्य में ऐसे सेवाभावी कार्यो के लिए शुभकामनाये भी दी गयी.





यह भी पढ़ें : http://पत्नी को पीटने वाले DG शर्मा को सरकार ने किया कार्यमुक्त , बेटे ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग





इस अवसर पर महावीर गोलछा ने बताया कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी बीकेटी ग्रुप के द्वारा किये जा रहे जान हितेषी कार्यों की जानकारी दी. भविष्य में भी कंपनी द्वारा इस तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक गुरु के हाथों कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य व जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी का स्मृति चिन्ह से सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर विजयलाल बरडिया, संतोष पारख, लक्ष्मीलाल लुनिया, विजय गोलछा, अजय बरडिया, आशीष मिन्नी, संजय लोढ़ा, रितेश लोढ़ा, संजय संकलेचा, प्रदीप गोलछा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिशिर सेठिया ने किया.


बलौदाबाजार न्यूज : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 70 नए मरीज, 4 मरीजों की हुई मौत

No comments Document Thumbnail

बलौदाबाजार : जिले में आज कोरोना के 70 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3 हज़ार 99 तक पहुंच गई है। वहीं आज 37 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक इलाज़ के बाद 1,480 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ऐक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1,580 है, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे





भाटापारा से सर्वाधिक 25 नए मरीज





जिले में आज 193 लोंगो का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें 70 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 02, भाटापारा से 25, बिलाईगढ़ से 24, पलारी से 04, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 06 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों की उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





यह भी पढ़ें : http://7वीं पास शख्स ने ‘टॉप सीक्रेट’ फॉर्मूले से बनाई फर्ज़ी Covid-19 Vaccine





कोरोना महामारी से आज 4 की मौत





कोरोना महामारी से आज जिले में 04 मौत रिकार्ड की गई। आज एक मरीज सिमगा विकासखण्ड के 62 वर्षीय महिला की कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार, बिलाईगढ़ विकासखंड से एक मरीज 42 वर्षीय पुरुष की रायपुर की एक निजी अस्पताल, पलारी विकासखंड के 02 मरीजों में से एक 55 वर्षीय महिला की मेकाहारा रायपुर व एक अन्य 55 वर्षीय पुरुष की एम्स रायपुर में मौत होने की जानकारी दी गई हैं. आज हुई मरीजों की कोविड सहित अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। इसे मिलाकर बलौदाबाजार जिले में मौत की संख्या 39 हो गई है।





यह भी पढ़ें : http://हद है : लूडो में पिता से हारी बेटी तो कोर्ट का खटखटाया दरवाजा





कल शनिवार को मिले थे 73 नए मरीज





जिले में कल शनिवार को 73 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 13, भाटापारा से 02, बिलाईगढ़ से 11, कसडोल से 12, पलारी से 07, सिमगा से 09 और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 19 मरीज़ों की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है।


व्यक्तित्व : भास्कर का पत्रकारिता में उदभव और विकास

No comments Document Thumbnail

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव, खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भास्कर राव को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। जैसे ही यह खबर आई, अनेक लोगों के मन में सवाल आया। कौन हैं ये भास्कर राव ? मीडिया से जुड़े हुए साथी जानते हैं कि कोमाखान (बागबाहरा) के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। जन जिज्ञासा को शांत करने हमने भास्कर राव पांढरे की कुंडली खंगाली। तो अनेक चौकने वाली बातें सामने आई। आइये जानते हैं कौन हैं भास्कर राव?और पत्रकारिता में कैसे हुआ इनका उदभव और विकास?





यह भी पढ़ें : –कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे





पारिवारिक पृष्ठभूमि:-





भास्कर राव पांढरे का जन्म 25 अगस्त 1985 को छुरा (जिला गरियाबंद) में हुआ। महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण "देशस्थ" परिवार में जन्मे भास्कर के पिता श्री लक्ष्मण राव पांढरे बिजली मिस्त्री थे। वे वर्तमान में खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। उनकी माता श्रीमती तारा देवी पांढरे गृहिणी हैं।





यह भी पढ़ें : –हद है : लूडो में पिता से हारी बेटी तो कोर्ट का खटखटाया दरवाजा





शिक्षा-दीक्षा





भास्कर राव की प्राथमिक शिक्षा से लेकर हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा छुरा में हुई। तत्पश्चात स्नातक उन्होंने वेद शास्त्र विषय के साथ बीए किया। वेदाचार्य बनने उन्होंने संस्कृत में एमए किया। शिक्षा के प्रति लगन और इसे कैरियर बनाने उन्होंने बीएड और एम. फिल.की डिग्री ली।
वर्तमान में डॉ रामकिशोर मिश्र वेदाचार्य के निर्देशन में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से सामवेद में पी.एच.डी. की पढ़ाई कर रहे हैं।









पत्रकारिता से ऐसे हुआ जुड़ाव





ग्रामीण परिवेश में जन्में भास्कर के परिवार की आर्थिक स्थिति तब ठीक नहीं थी। कक्षा छठवीं से आठवीं की पढ़ाई के दौरान परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था। अपनी शिक्षा पूरी करने वे अखबार बांटने लगे। तब पत्रकारिता जगत का आकर्षण उन्हें भा गया। आठवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद पिताजी के साथ बिजली फिटिंग कार्य में हाथ बंटाने लगे। बाद 2009 से 2012 तक पत्रकारिता जगत से सीधा जुड़कर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए स्वतंत्र कार्य करने लगे।









यह भी पढ़ें : –CM बघेल ने केंद्र पर बोला हमला, कहा किसानों के साथ किया जा रहा बड़ा धोखा





न्यूज़ चैनल के संवाददाताओं के अधीनस्थ कार्य करते रहे। पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं के कारण पत्रकारिता जगत का त्याग कर शिक्षण संस्थान से जुड़ गए। 2012 से अक्टूबर 2018 तक सीबीएसई विद्यालयों में कवर्धा में शिक्षक कार्य किया। साथ ही साथ पत्रकारिता जगत से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जुड़ाव जारी रहा।






अक्टूबर 2018 में विदेश में नौकरी का अच्छा पैकेज मिला। इस बीच पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए शिक्षकीय कार्य से त्यागपत्र देकर कोमाखान आ गए। यहां अपने चाचा का देखभाल करते हुए पत्रकारिता कर रहे हैं।





पत्रकारिता से लगाव





अक्टूबर 2018 से पुनः पत्रकारिता जगत में कदम रखा। बाल्यकाल से मन में पत्रकारिता का आकर्षण एक बार फिर जाग गया। मल्टीमीडिया के युग में खुद का वेब न्यूज़ पोर्टल और यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की। मीडिया जगत में वरिष्ठजनों के सहयोग और मित्रों के मार्गदर्शन में एक नई पहचान बन गई।





जिले के अंतिम छोर के गांव कोमाखान में रहते हुए भी महासमुंद जिले की हर बड़ी घटना अथवा समाचार का ब्रेकिंग फोटो बनाकर, वेब न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब के द्वारा सोशल मीडिया में जन-जन तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था। बहुत कम समय में मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियों का ज्ञान हासिल कर चर्चा में आ गए।





यह भी पढ़ें : –प्रेमी के साथ रात को पकड़ी गई पत्नी, बचने के लिए पति का प्राइवेट पार्ट जलाया





इस बीच अमर स्तंभ के स्थानीय संपादक प्रकाश यादव के द्वारा उप संपादक के पद का ऑफर मिलने से वहां भी सेवा दे रहे हैं। महासमुंद जिले के समस्त राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक कार्यक्रमों का यथा योग्य कवरेज दूरस्थ अंचल के गांव में रहकर करने की चुनौती है। फिर भी निराश नहीं हुए।





यह भी पढ़ें : –जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण हेतु साढ़े 4 एकड़ भूमि आबंटित





अब संसदीय सचिव के मीडिया प्रभारी





इस बीच संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारकाधीश यादव के द्वारा मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई । मीडिया प्रभारी नियुक्त होने के बाद भास्कर राव ने विधायक द्वारिकाधीश यादव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस नए दायित्व का निर्वहन पूरी कर्तव्य निष्ठा से करूंगा। इस प्रकार एक साधारण परिवार में भास्कर का उदभव हुआ और नाम के अनुरूप अपनी प्रतिभा का प्रकाश फैलाते हुए पत्रकारिता के आकाश में छा गए।


World Tourism Day : छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं

No comments Document Thumbnail

रायपुर :  प्रतिवर्ष 27 सितंबर को मनाए जाने वाले World Tourism Day पर अलग-अलग विषय निर्धारित किए जाते हैं ताकि विषय के अनुरूप पूरे वर्षभर, पर्यटन विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य किया जा सके और साथ ही पर्यटन के प्रति आम लोगों में रुचि जागृत की जा सके... इसी क्रम में इस बार का विषय है पर्यटन और ग्रामीण विकास





यह भी पढ़ें : –गरियाबंद न्यूज़ :करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत





छत्तीसगढ़ के संदर्भ में यह विषय काफी उपयुक्त है, क्योंकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश Tourism स्थल ग्रामीण इलाकों में स्थित है इसके साथ ही पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों के अलावा ग्रामीण पर्यटन पर आधारित विकास कार्य भी किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत हाल ही में तीन इको-एथनिक रिसॉर्ट का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है





इन रिजॉर्ट्स को ग्रामीण परिवेश के अनुरूप ढाला गया है, ताकि पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधा के साथ-साथ जनजातीय समुदाय की जीवन शैली को अनुभव करने का आनंद प्राप्त हो सके...





यह भी पढ़ें : –महासमुंद में 1 करोड़ 62 लाख रुपए कीमत का गांजा को जब्त





कोरोना महामारी के वैश्विक संकट के इस दौर में केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व की अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। किसी भी राज्य के आर्थिक विकास में पर्यटन की विशेष भूमिका होती है और वर्तमान दौर में Tourism उद्योग आर्थिक रूप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। लेकिन इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ शासन ने विकास की गति को अवरूद्ध नहीं होने दिया है। लॉकडाउन के विभिन्न चरणों के दौरान पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं..





छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार





 इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए Tourism की पर्यटन नीति 2020 तैयार की गई है। इस पर्यटन नीति के तहत मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करना, ग्रामीण पर्यटन का विकास करना स्थानीय लोगों को गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पर्यटन उद्योग से जोड़ना है ताकि पर्यटन विकास के सार्थक परिणाम मिल सके। पर्यटकों के लिए होमस्टे की योजना पर कार्य किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण अंचल और जनजाति समुदाय की जीवन शैली, परिवेश और स्थानीय खानपान से पर्यटकों को अनुभव प्राप्त हो सके।





यह भी पढ़ें : –PM : वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र कहां है ?





राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन पर्यटन परिपथ निर्माण के प्रथम चरण में 9 स्थलों का चयन कर विकास कार्यों हेतु  4 स्थलों का डीपीआर तैयार किया जा कर भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी में विकास कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। सिरपुर को बुद्धिस्ट सर्किट के रूप में विकसित किए जाने हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है। 





ग्रामीण संस्कृति,रहन-सहन,खानपान और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट के तहत पराठा को को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयारी की गई है। पर्यटन के क्षेत्र में आय के स्रोत बढ़ाने और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए वाटर टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म की गाइडलाइन तैयार की गई है,





जिसके तहत मुरूमसिल्ली डैम धमतरी, हसदेव बांगो डैम सतरेंगा- कोरबा, संजय गांधी जलाशय खुटाघाट रतनपुर, गंगरेल धमतरी, सरोधा डैम कबीरधाम, समोधा बैराज रायपुर, कोडार डैम रायपुर, मलानिया डैम गौरेला, दुधावा डैम कांकेर में वाटर टूरिज्म के विकास की पर्याप्त संभावनाओं को देखते हुए अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है। 





 राज्य में क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बोट्स और क्रूज के टेंडर की कार्रवाई की गई है। मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ ष्प्रसाद योजनाष् के विकास के तहत भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय से सैद्धांतिक अनुमोदन प्राप्त हो चुका है इसकी आगामी कार्रवाई पूर्णता की ओर है। सस्टेनेबल टूरिज्म और रिस्पांसिबल टूरिज्म की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की योजना तैयार की गई जिसका क्रियान्वयन शीघ्र किया जाएगा।





कोरोना महामारी के संक्रमण काल के पश्चात पर्यटन को गति प्रदान





नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी नई दिल्ली द्वारा होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएचएम) रायपुर को हाल ही में मान्यता प्रदान करते हुए डिग्री एवं तीन प्रकार के डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है, जिसके तहत आगामी  1 अक्टूबर से अध्यापन कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु वैकल्पिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।





यह भी पढ़ें : –PM : वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र कहां है ?





इस तरह पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण काल के पश्चात पर्यटन को गति प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास जारी है जिसका सुखद परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेगा और राज्य के पर्यटन स्थलों को संपूर्ण सुख सुविधाओं के साथ वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।


गरियाबंद न्यूज : लाॅकडाउन में अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्राॅम होम, लापरवाही के लिए अधिकारीयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

No comments Document Thumbnail

गरियाबंद : कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने आज जिला कार्यालय के स्वाॅन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से विकासखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाज सेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठन और जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के सुझाव के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा गरियाबंद जिला में कोविड-19 के रोकथाम व चेन को तोड़ने हेतु सम्पूर्ण जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर 23 सितम्बर की रात्रि 9 बजे से 30 सितम्बर की रात्रि 12 बजे की अवधि तक लाॅकडाउन की गई है।





यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन ,दिशा निर्देश जारी





अधिकारी-कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम





गरियाबंद जिले में लाॅकडाउन के दौरान कार्यालय बंद रहेंगे। अधिकारी - कर्मचारी अपने घर में ही वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत कार्य करेंगे। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा, किसी भी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के मुख्यालय से गायब रहने की शिकायत पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। स्कूली विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास चलेगी, वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। इस दौरान जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। बच्चों को एक सप्ताह के लिए सुखा पौष्टिक आहार परिजनों को दिया जायेगा। साथ ही सुपोषण अभियान के तहत सर्वेक्षित बच्चों का वजन आदि लेने का कार्य जारी रहेगा।





यह भी पढ़ें : http://लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें : कलेक्टर





कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश





कलेक्टर डेहरे ने कहा कि गिरदावरी व गौठानों से संबंधित कार्य गतिविधियाँ चलेगी। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी पंजीयन व भुगतान एप्प के माध्यम से होगा। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र में फसलों को बिमारी से बचाने किसानों को दवाई की उपलब्धता हेतु क्षेत्र की कृषि से संबंधित दवाई दुकानों को खुलवाने हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि लाॅकडाउन के दौरान किसानों को फसल में छिड़काव हेतु आवश्यक दवाई सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सके। समीक्षा के दौरान कृषि विस्तार अधिकारी छुरा द्वारा गिरदावरी के संबंध में संतोषपूर्वक जवाब नहीं देने पर कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी छुरा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये।





वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस





कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी के संबंध में तहसीलवार कुल खरीफ की रकबा, कितने रकबा में खरीफ फसल बोई गई है तथा फसलवार वर्गीकरण प्रस्तावित करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। शासकीय जमीन को अतिक्रमण कर धान की फसल बोई गई है। ऐसे जमीन के धान जप्ती की कार्यवाही होगी। जप्त धान, धान खरीदी बंद होने के बाद ही वापस की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व धान फसल की पैदावारी के लिए संबंधित एसडीएम व राजस्व अमले जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को जिले में नये रेत खदान स्वीकृति का प्रस्तावित जानकारी जिला कार्यालय को भेजने कहा। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत दावेदारों को नोटिस तामली की कार्यवाही शीघ्र करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कमार और भुंजिया जनजाति वर्ग के लिए शासन द्वारा खरीदी जमीन का नामांतरण कर संबंधित को जमीन का कब्जा दिलाने संबंधित तहसीलदार और एसडीएम आवश्यक पहल करे।





यह भी पढ़ें : http://झाड़ू से फैल सकता है कोरोना वायरस AIIMS के डॉक्टर का दावा





ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी




कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के कारण कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंछित न रहे। इस दौरान प्राईवेट स्कूल छोड़कर शासकीय विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को निर्धारित कक्षाओं में प्रवेश दिलाये। लाॅकडाउन के चलते जिले में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। वहीं पारा-मोहल्ला क्लास बंद रहेगी। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कोविड-19 के संबंध में होम आईसोलेशन में रहने वालों के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराने कहा। समीक्षा के दौरान होम आईसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक परामर्श के लिए नियुक्त शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी चिकित्सक के माध्यम से परामर्श दिलाये जाने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध शिकायत सही पाये जाने पर शासन स्तर से कड़ी कार्यवाही होगी।





समीक्षा के दौरान विकासखण्डों से वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनुपस्थित विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कलेक्टर को सूचित करने संबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। जिले में निरंतर विद्युत आपूर्ति व पेयजल के संबंध में समुचित प्रबंध करने संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर जे.आर. चाैरसिया, डिप्टी कलेक्टर ऋषा ठाकुर, नोडल अधिकारी होम आईसोलेशन व डिप्टी कलेक्टर भुपेन्द्र साहू, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद सीईओ, जिला प्रमुख अधिकारी और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ न्यूज : नव गठित गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को देंगे 332 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

No comments Document Thumbnail

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 18 सितम्बर को नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 332 करोड़ 64 लाख रूपए के 208 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 84 करोड़ 10 लाख रूपए के 29 कार्यों का लोकार्पण और 248 करोड़ 78 लाख रूपए के 179 कार्यो का भूमिपूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रातः 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे।





गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के साधू हॉल गौरेला में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में नव गठित जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण चौहान भी शामिल होंगे।





84 करोड़ रुपए के 29 कार्यो का लोकार्पण





मुख्यमंत्री बघेल नवगठित जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 84 करोड़ रुपए से अधिक के 29 कार्यो का लोकार्पण करेंगे। जिसमें 76 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज, कंचनडीह-बारीउमरांव मार्ग पर सोननदी में 2 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, ग्राम बगरा, बेलगहना गोरखपुर, पूटा, पटेल पारा, पंडरीपानी, जोरा डोंगरी में 45 लाख 15 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन, ग्राम तेंदूमुड़ा, अंधियारखोह, पण्डरीपानी, नवाटोला, करसींवा, नगवाही, लटाकेनीखुर्द, सिलपहरी आदि में 60 लाख रुपए से अधिक के बने पुलिया तथा पहुच मार्ग शामिल हैं.





ग्राम नगवाही, लटकोनीखुर्द, कोरकोटटोला, सिलपहरी में 19 लाख 35 हजार रुपए की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन, ग्राम मेढुका में 6 लाख रुपए का धान चबुतरा , मरवाही में 5 लाख रुपए का मुक्तिधाम,  लालपुर में शासकीय उद्यानिकी में 86.68 लाख रुपए का अहाता, गौरेला में 2 करोड़ रुपए के जैव विविधता संसाधन पार्क, धरमपानी में 73 लाख रुपए के वन चेतना केंद्र का पुनर्नवीनीकरण, जिला चिकित्सालय और मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 लाख 66 हजार रुपए की लागत से एक्स-रे मशीन की स्थापना सहित अन्य कार्य शामिल हैं।





248 करोड़ के 179 कार्यों का होगा भूमिपूजन





मुख्यमंत्रीबघेल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 248 करोड़ 78 लाख रूपए के 179 कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। जिन नए स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से राजाडीह जलाशय निर्माण के लिए 12 करोड 22 लाख रूपए, घघरा उपर खुज्जी, गंगांपुर जलाशय और चौरसिया जलाशय की नहरों में में सीमेेंट कांक्रीट लायनिंग का कार्य के लिए 18 करोड रुपए, सोन नदी पर तीन पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए 24.94 करोड़ रुपए, सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के 09 कार्यों के लिए 143 करोड़ 78 लाख रुपए, सड़क डामरीकरण के 12 कार्यों के लिए 8 करोड़ 40 लाख रूपए, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 20 कार्यों के लिए एक करोड़ 52 लाख,  04 नवीन विद्युत उपकेन्द्र बस्ती, आमाडांड, अधियाखोह के लिए 10 करोड़ 62 लाख रुपए, मरवाही, लालपुर, केवंची और खोड़री में कन्या छात्रावास के लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपए, ग्राम डोंगरिया में एकलव्य विद्यालय में आवश्यक कार्यों के लिए 75 लाख रुपए, ग्राम निमधा, सकोला, कोडगार, सेमरदर्री, अण्डी, पेण्ड्रा, मुरमुर, बरौर, खोडरी, कोरजा, कोटमीकला, नेवसा, पेण्ड्रा, गौरेला, बचरवार, धनौली, बंशीताल, केंवची, पकरिया के विद्यालयों में दो करोड़ 78 लाख 51 हजार रुपए के विभिन्न कार्य शामिल हैं हैं.





साथ ही जनपद पंचायत गौरेला, मरवाही अंतर्गत सारबहरा, कुम्हारी में बैगा अध्ययन केन्द्र, करंमरा-धनौली, करहनिया कछार और महोरा में प्राथमिक शाला भवन, खैरझिटी पड़खुरी में माध्यमिक शाला भवन, सहित अन्य कार्य हेतु 88 लाख रुपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा, गौरेला अंतर्गत बम्हनी, झाबर, कुडकई, घाटबहरा, भाड़ी, पकरिया, खोडरी, बगरा, दौंजरा, डाहीबहरा, लालपुर में गौठान में चैन लिंक एवं फेंसिग कार्य 93 लाख रुपए, जनपद गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही के अंतर्गत बम्हनी, झाबर, घटबहरा, कुडकुई में बोरवेल निर्माण, कछार, मड़वाही, डोंगरिया, पिपरिया, खुरपा, नगवाही, पीपरडोल, नाका, रुमगा, उषाढ़, खुरपा में बोर खनन हेतु कुल 14 लाख 40 हजार रुपए, आमाडोब, आमगांव, अंधियारखेह, बगरा, बनझोरका, बेलपत, डाहीबहरा, दौंजरा, डुगरा, जोगीसार,, करगीखुर्द, खेडरी, कोटमीखुर्द, लमना, पकरिया, पूटा, सधवानी, टीकरखुर्द, उमरखोही, पीपरखुटी, कोरजा, ठेंगाडांड, गिरवर, हर्राटोला, पतराकोनी, पड़वनिया, धनौली, गांगपुर, देवरगांव में बोर खनन हेतु 29.58 लाख रुपए के में गोठान तथा जनपद पंचायत पेण्ड्रा अंतर्गत 50 लाख रुपए से अधिक का आरसीसी नाली निर्माण कार्य एवं ग्राम सधवानी में 5 लाख का उद्यान निर्माण कार्य शामिल है।


Corona News Update: छत्तीसगढ़ में 2545 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 26915

No comments Document Thumbnail

रायपुर : प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ़्तार कम नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. कल मंगलवार को एक दिन में 2545 नए पॉजिटिव केस की पहचान की गई हैं. स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल बुलेटिन जारी कर नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. मिले नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब आंकड़ा 50 हजार पार कर गया हैं.





छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 669541 सैम्पल का जाँच की गई हैं, जिसमें 50114 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिनमें अब तक 22792 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 26915 मरीज हो गई हैं. कल मंगलवार को एक दिन में 12 मरीजों की मौत हुई वही प्रदेश में अब तक कुल 407 मरीजों की जान जा चुकी हैं.





रायपुर जिले में सर्वाधिक 629 मरीज मिले





स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिला रायपुर से 629, बिलासपुर से 359, राजनंदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर व नारायणपुर से 25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 09-09, अन्य राज्य से 07 से मरीजों की पहचान की गई हैं। पाए गए नए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.





विगत रात्रि कुल नए 289 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. रायपुर से 159, रायगढ़ से 54, कबीरधाम से 47, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 09, दुर्ग से 04, धमतरी व बलौदाबाजार से 02-02, कोरिया से 01 एक पॉजिटिव मरीज मिले थे.





विश्व में अब तक कुल 27205275 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 890392 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 3323950 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 883697 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 72775 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं.


Chhattisgarh Update : कोरोना से निपटने तैयारी तेज

No comments Document Thumbnail
रायपुर : बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिलासपुर के सभी निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों को कोविड सेंटर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बिलासपुर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बी.एस. उइके ने बताया कि पहले चरण में निजी अस्पतालों के करीब दो सौ अस्सी बिस्तरों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, महासमुंद जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामलों की तत्काल जांच और बेहतर सेवा देने के लिए फीवर क्लीनिक तथा ट्रू नाॅट प्रणाली का उन्नयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर एस.पी. वारे ने बताया कि आगामी दो दिनों के भीतर कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच की सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा।




अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने किया प्रदर्शन



इधर, नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण से एक और कर्मचारी की मौत होने और अस्सी से अधिक कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारी और कर्मचारी फेडरेशन ने आज प्रदर्शन किया। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इंद्रावती भवन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यहां पांच हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी करते हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर इंद्रावती भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित कर चैदह दिनों के लिए इसे बंद कर दिया जाना चाहिए।




कोरिया में 8 दिसम्बर तक गतिविधियों पर रोक


कोरिया जिले के कलेक्टर एस.एन. राठौर ने नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र में आज से लेकर आठ सितंबर तक सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

वहीं, जांजगीर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने पर इस कार्यालय को पांच दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

इस बीच, बस्तर जिला कलेक्टर ने जगदलपुर में धरमपुरा स्थित कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी तथा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही कोविड सेंटर की जरूरी सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।




कोरोना महामारी से निपटने को लेकर गंभीर नहीं- कौशिक 


इस बीच, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है। यही वजह है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की आधी-अधूरी तैयारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों को रखने के लिए बिस्तरों की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पहले स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने इस संबंध में जरूरी कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री कौशिक ने प्रदेश में कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है।

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई एडिशनल SP के हुए तबादले, दुर्ग के एडिशनल एसपी लखन पाटले को मिला रायपुर, देखिये लिस्ट

No comments Document Thumbnail
रायपुर । छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए बड़े पैमाने पर एडिशनल एसपी का तबादला किया है। लखन पाटले को रायपुर की कमान मिली तो वहीं ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है। कविलाश टंडन राजनांदगांव जाएंगे तो वहीं प्रज्ञा मेश्राम दुर्ग जाएंगी।

यह भी पढ़ें : –रायपुर में शिक्षक ने सहकर्मी महिला शिक्षिका के घर में घुसकर दुष्कर्म किया , शिक्षक गिरफ्तार

ये रही पूरी सूची-




यह भी पढ़ें : –लोगों को लुभा रहे तुंबा शिल्प के मनमोहक लैम्प : बस्तर अंचल में हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

वाय.पी. सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वि.आ.शा. पुलिस मुख्यालय रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर, ओपी शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर, नेहा पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. दुर्ग, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा,

यह भी पढ़ें : –सुशांत के हाउस कीपर ने किया ये चौकाने वाला खुलासा, बताया 8 जून की रात रिया चक्रवर्ती ने…

दीपमाला कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर, उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यमंत्री छ.ग. रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, गोरखनाथ बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, लखन पाटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, रमा पटेल पुलिस अधीक्षक जोनल रायपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर, जयप्रकाश बढई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पुलिस मुख्यालय से डोंगरगढ़,

Balodabazar News : जिले में आज कोरोना पॉजिटिव के 34 नए मरीज की हुई पहचान, अब ऐक्टिव केस की संख्या 128 हुई

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की रफ्तार थमती नजर नही आ रही हैं वही जिले में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। जिले में आज कुल 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। आज शुरू में केवल 9 मरीज़ थे। अभी देर रात 25 नए मरीज मिलने की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा, प्रदेश में आज 557 पॉजिटिव सहित 06 की मौत, जानिए आंकड़े

आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बलौदाबाजार से 09 मरीज, कसडोल से 07 मरीज, भाटापारा से 06 मरीज, बिलाईगढ़ से 06 मरीज, पलारी से 05 मरीज व सिमगा से 01 मरीज मिले हैं।

अब तक जिले में कुल 630 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 500 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। वही 02 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी हैं। जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या 128 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Unlock News : छत्तीसगढ़ में भीतर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर ई-पास की जरूरत नहीं, जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में आज 557 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई हैं, जिसमें जिला रायपुर से 215, रायगढ़ से 64, जांजगीर-चांपा से 48, राजनांदगांव से 41, बिलासपुर से 35, दुर्ग से 28, बस्तर से 17, महासमुंद से 15, कोरिया से 13, जशपुर व कांकेर से 10-10, बालोद से 08, कोरबा व कोण्डागांव से 07-07, बलौदाबाजार, सरगुजा व सूरजपुर से 06-06, नारायणपुर से 05, गरियाबंद व सुकमा से 04-04, मुंगेली व दन्तेवाड़ा से 02-02, धमतरी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बीजापुर व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। वहीं 504 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,677 है।

Balodabazar News : जिले में आज 24 कोरोना मरीज़ों की हुई पहचान, अब तक संक्रमित मरीज़ों की संख्या 571 हुई

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। कल मंगलवार को प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ था, कोरोना पॉजिटिव के 808 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ हैं। पाये गए मरीजों के संपर्क में आये लोंगो की जानकारी जुटाई जा रही हैं। शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के दिए जा रहे सुझावों को अपनाने की अपील लगातार की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तीसरे चरण का परीक्षण आखिरी ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू होगा

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज रिकार्ड 24 नये कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीँ 7 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर वापस गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 571 तक पहुंच गई है। इनमें से 461 का इलाज हो चुका है। फिलहाल 109 मरीज़ों का उपचार जिला कोविड अस्पताल में चल रहा है। नये मरीज़ों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती का दावा- सुशांत की बहन प्रियंका ने नशे में मुझे गलत तरीके से छूआ, इसलिए सुशांत ने…

डॉ सोनवानी ने बताया की आज पॉजिटिव पाये गये मरीज़ों में भाटापारा शहर से 04, बलौदाबाजार शहर से 04, बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम सोनपुरी से 02, लवन नगर पंचायत के वार्ड 4 से पांच, कोनारी से 01, हिरमी सीमेंट से 1, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के पवनी से 04, खैरा से 02 तथा टीपावन से 01 मरीज़ शामिल हैं।

भाटापारा शहर के 4 मरीजों में विधायक निवास से 01, धुरंधर वार्ड से 01, महावीर वार्ड से 01 व अन्य वार्ड से 01 मरीज मिले हैं। बलौदाबाजार शहर के 4 प्रकरणों में  सिटी कोतवाली से 01, इंदिरा कॉलोनी से 01 तथा 02 अन्य वार्डों से हैं।

Balodabazar News : प्रभारी मंत्री सिंहदेव ने 75 कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़
पंचायत व ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में आज  कोरोना की जंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले के लगभग 75 अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से मंत्री ने सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय निकायों के अफसर-कर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई के एलेसेला भी उपस्थित थे।




मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री सिंहदेव के हाथों सम्मानित होने वाले अधिकारियों में बलौदाबाजार से एसडीएम लवीना पाण्डेय, बीएमओ डॉ एफ. आर. निराला, बीएमओ एवं सर्विलांस अफसर डॉ राकेश प्रेमी, कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र साहू, नगरपालिका के सीएमओ राजेश्वरी पटेल, तहसीलदार गौतम सिंह, सीईओ अनिल कुमार, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुषोत्तम बघेल, पटवारी अजय प्रभाकर, कोटवार किशुन दास, सचिव मनोज मार्कण्डेय तथा मितानिन फेरहीन रजक शामिल हैं।


भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार प्रवीण तिवारी, बीएमओ राजेश अवस्थी, सीईओ चन्द्रप्रकाश रात्रे सीएमओ आशीष तिवारी, व्यायाम शिक्षक तरुण सेन, कंप्यूटर ऑपरेटर पवन वर्मा, पटवारी दुखपाल सिंह पैकरा, सचिव मन्नू वर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र वर्मा, टेक्नीशियन विश्व दीपक और कोटवार कलीराम देवदास का सम्मान किया गया।




कसडोल विकासखण्ड से एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा, बीएमओ सीएस पैकरा, बीईओ कमलेश गुप्ता, उप अभियंता मदनलाल नायक, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सती वर्मा, कोटवार युगल किशोर मानिकपुरी, जागेश्वर पड़वार एवं धरमदास शामिल हैं।


सिमगा विकासखण्ड के एसडीएम धनीराम रात्रे, तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, बीएमओ डॉ पी.एल.चंदन, नायब तहसीलदार यशवंत राज़, सीईओ एस. के.कंवर, पंचायत निरीक्षक हरिश्चन्द साहू, सीएमओ जेपी पांडेय, बीईओ गेंदले, लेक्चरर आशीष शर्मा, पटवारी सीकेश ध्रुव, पंचायत सचिव राजू देवांगन, कोटवार नवीन और लैब टेक्नीशियन कल्पना चन्द्राकर शामिल हैं। बिलाईगढ़ से एसडीएम के.एल.शोरी, सीईओ कुलेश्वर गायकवाड़, तहसीलदार अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अश्विनी चन्द्रा, सीएमओ सुशील कुमार चौधरी एवं प्रदीप मिश्रा, बीएमओ सुरेश खूंटे, एडीईओ राजेश घृतलहरे, पटवारी योगेश खूंटे, एम एल टी रॉय, सचिव महेश्वर दास वैष्णव और कोटवार मनोज दास मानिकपुरी को सम्मानित किया गया है।




स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय सम्मान पाने वालों में सीएमएचओ डॉ खेमराज सोनवानी, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी, कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र साहू, पैथोलोजिस्ट डॉ अशोक वर्मा, डीपीएम सृष्टि मिश्रा, डेटा प्रबन्धक सतीश साहू, फार्मासिस्ट भानु वर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ कश्यप और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.के.बंजारे को सम्मानित किया गया है। संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एन आई सी प्रभारी सत्यनारायण प्रधान और मनरेगा एपीओ कृष्णकांत साहू का भी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि ने सम्मान किया है। समारोह में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक, सरसीवां सुरेश तारम, आरक्षक चंद्रशेखर कंवर, प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे, आरक्षक छाया ध्रुव, मंजू साहू, रीना यादव, तोपचन्द कौशिक एवं नवरतन कंवर को प्रभारी मंत्री ने मुख्यं मंच से सम्मानित किया है।

Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में आज कुल 285 नए पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई, प्रदेश में अब ऐक्टिव केस की संख्या 3243 हुई

No comments Document Thumbnail
रायपुर । छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें जिला रायपुर से 101 मरीज, जिला दुर्ग से 37 मरीज, बिलासपुर से 30 मरीज, कांकेर से 24 मरीज, बलौदाबाजार से 18 मरीज, बलरामपुर से 11 मरीज, रायगढ़ व बस्तर से 09-09 मरीज, सरगुजा से 07 मरीज, राजनांदगांव व कोरबा से 06-06 मरीज, कोंडागांव से 05 मरीज, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व सुकमा से 03-03 मरीज, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 02-02 मरीज, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।





यह भी पढ़ें : Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 473 हुई

प्रदेश में आज कुल 285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 12148 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8809 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 227 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3243 हो गई हैं। वही आज कोरोना महामारी से कुल 06 मरीजों की मौत हुई हैं. अब तक प्रदेश में कुल 96 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : दिशा सालियान केस में मुंबई पुलिस की खुली पोल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ में कल देर रात कुल 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, उसके साथ ही कल शनिवार को कुल 385 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. देर रात मिले 61 नए कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, बेमेतरा से 05 मरीज, दुर्ग से 04 मरीज, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 02-02 मरीज, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Mahasamund Road Accident: सड़क हादसे में चार की मौत, पांच घायल

कल शाम तक मिले मरीजों में 324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें रायपुर से 109, राजनांदगांव से 56, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 9, गरियाबंद व कांकेर 7, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 04-04, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 मिले थे.

Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 473 हुई

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

जिले में आज शाम 8 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें भाटापारा शहर से कुल 07 मरीज मिले हैं, जिसमें भाटापारा शहर के सदर बाजार में 02, स्टेशन वार्ड में 01 मरीज, नयागंज वार्ड में 01 मरीज, गांधी वार्ड में 02 मरीज, और मुंशी इस्माइल वार्ड से 01 मरीज शामिल हैं।

सिमगा विकासखण्ड के ग्राम बछेरा से 06 मरीज, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम परसपाली से 02 मरीज व ग्राम करमंदी से 01 मरीज, बलौदाबाजार शहर सदर बाजार से 01 मरीज, कसडोल शहर से 01 मरीज व पलारी विकासखण्ड के ग्राम भवानीपुर से 01 मरीज मिले हैं। आज पाये गए मरीजों को उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। शासन प्रशासन की ओर से लगातार कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपायों को बताया जा रहा हैं। दिए जा रहे निर्देशों को कड़ाई से पालन करने को कहा जा रहा हैं।

कल देर रात को बलौदाबाजार के कोकड़ी ग्राम से 02 मरीज और भाटापारा शहर से 01 मरीज मिला था।

यह भी पढ़ें : दिशा सालियान केस में मुंबई पुलिस की खुली पोल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 473 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 385 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या अब 86 हो गई हैं। जिले में कोरोना महामारी से अभी तक 02 मरीजों की मौत से हुई हैं।

यह भी पढ़े : Mahasamund Road Accident: सड़क हादसे में चार की मौत, पांच घायल

जिले में कल शनिवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज़ों की पहचान की गई थी। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम चिरचिदा से 03 मरीज, अम्बुजा कॉलोनी से 01 मरीज, पलारी विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से 06 मरीज व कसडोल विकासखंड के ग्राम खपराडीह से 01 मरीज मिले थे। पाये गए मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं।

Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, आज कुल 385 नए मरीज मिले

No comments Document Thumbnail
रायपुर। छत्तीसगढ़

प्रदेश में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, बेमेतरा से 05 मरीज, दुर्ग से 04 मरीज, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 02-02 मरीज, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन रात्रि 10 बजे करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Crime : छात्रा के साथ साथी छात्रों ने किया गैंगरेप, बनाया वीडियो

प्रदेश में आज कुल 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11855 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8382 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 263 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3183 हो गई हैं।

 



यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : कोरोना का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में आज 324 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें रायपुर से 109 मरीज, राजनांदगांव से 56 मरीज, रायगढ़ से 19 मरीज, बलौदाबाजार व सुकमा से 18 मरीज, दुर्ग से 17 मरीज, कबीरधाम से 15 मरीज, बस्तर से 14 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, गरियाबंद व कांकेर 07 मरीज, नारायणपुर से 05 मरीज मिले हैं. वहीं 263 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.

यह भी पढ़ें : Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल मरीजों की संख्या 452 हुई

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 366957 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11743 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8582 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 3072 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल मरीजों की संख्या 452 हुई

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

जिले में आज शाम 7:30 बजे तक कोरोना  पॉजिटिव के 11 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम चिरचिदा से 03 मरीज, अम्बुजा कॉलोनी से 01 मरीज हैं। पलारी विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से 06 मरीज व कसडोल विकासखंड के ग्राम खपराडीह से 01 मरीज मिले हैं। आज पाये गए मरीजों को उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Amazing : गोबर चोरीकर ले गए चोर, गौठान समिति में दर्ज हुई शिकायत

आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 452 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 385 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या अब 65 हो गई हैं। जिले में कोरोना महामारी से अभी तक 02 मरीजों की मौत से हुई हैं। वही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 12 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है।

यह भी पढ़ें : गधी के दूध की डेयरी, 7000 रुपए लीटरमिल रहा भाव

बलौदाबाजार जिले में कल कोरोना पॉजिटिव के 06 मरीज़ों की पहचान की गई थी। जिसमें से 4 मरीज बलौदाबाजार नगर से थे। इसमें से एक मरीज कृष्णा कॉलोनी, दूसरा मरीज कान्हा विहार, तीसरा मरीज न्यू बस स्टैंड के पास एवं चौथा मरीज लोहिया नगर में मिले थे एवं पाँचवा मरीज सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रावन से थे। साथ ही कल जिला कोविड हॉस्पिटल में एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हुई थी। जिसकी पुष्टि जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने किया था।

Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में एक दिन में सर्वाधिक 10 कोरोना संक्रमित की मौत, कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने से बढ़ी चिंता

No comments Document Thumbnail
रायपुर। छत्तीसगढ़

प्रदेश में आज कोरोना महामारी से सर्वाधिक 10 मरीजों की मौत हो गई, वही अब तक कुल 87 लोगो की जान कोरोना महामारी से जा चुकी हैं। अभी-अभी कुल नए 80 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बस्तर से 10 मरीज, राजनांदगांव, मुंगेली व सरगुजा से 03-03 मरीज, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बिलासपुर व रायगढ़ से 01-01 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।


यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : राज्य में कोरोना का कहर जारी, 298 नए पॉजिटिव मरीज मिले

प्रदेश में आज कुल 378 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11408 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8319 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 231 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3002 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : बलौदाबाजार में कोरोना ने ली मासूम बच्चे की जान, परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को रात्रि 9 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें जिला रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महसमुँद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4, कोरिया व गरियाबंद से 3, बालोद-बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 2 और कोरबा -मुंगेली-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1-1 मरीज शामिल है.

रात्रि 9 बजे जारी बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 359857 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11328 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8309 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2935 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 84 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Chhattisgarh Corona News Update : हुआ कोरोना विस्फोट, अभी-अभी कोरोना पॉजिटिव के 88 नए मरीजों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को कुल 483 नए मरीज मिले

No comments Document Thumbnail
रायपुर । छत्तीसगढ़

अभी-अभी कुल नए 88 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिसमें जिला बिलासपुर से 28 मरीज, बस्तर से 22 मरीज, रायपुर से 19 मरीज, कोंडागांव से 09 मरीज, कांकेर से 08 मरीज व सुकमा से 02 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

[caption id="attachment_3409" align="alignnone" width="300"] छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन[/caption]

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : फिर फूटा कोरोना बम, आज छत्तीसगढ़ में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान, 6 मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में आज कुल 483 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11020 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8088 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 217 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2855 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarhi Teej Parv : तीज त्योहार पर रोका-छेका, गांव-गांव में करा रहे मुनादी – Video

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. प्रदेश में 395 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 217 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2767 है.

यह भी पढ़ें : Lockdown Over : कल से खुलेगी राजधानी में सभी दुकानें ,कुछ शर्तों पर देना होगा ध्यान,कलेक्टर का आदेश जारी

राजधानी रायपुर में आज 174 नये केस अभी तक सामने आये हैं। इसमें से 41 तो सिर्फ रायपुर सेंट्रल जेल से मिले हैं, जहां 39 कैदी और 2 सहायक जेलर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर से 09, कोरबा व बलरामपुर से 8, गरियाबंद से 7, बालोद महासमुंद से 3, धमतरी, बलौदाबाजार से 2, बेमेतरा-सरगुजा से 1-1 मरीज शामिल है. और 6 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.

Balodabazar News : जिले में अब लॉकडाऊन नहीं होगी, सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें

No comments Document Thumbnail
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले में जारी लॉकडाऊन की मियाद 6 अगस्त के बाद आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान कल 7 अगस्त से कोरोना की रोकथाम के नियमों का पालन करते हुये संचालित हो सकेंगी। दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुली रह सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : प्रदेश में देर रात कोरोना के मिले 90 नए मरीज

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है। रोजाना बड़ी संख्या में प्रकरण सामने आ रहे हैं। इसलिये हम सभी को पहले से और ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरूरत है। संक्रमण की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी की अहम भूमिका है। सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : सामने आई दिशा सालियान की मौत की वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा…

कोरोना महामारी से बचाव का यही एक प्रभावी उपाय है। लोगों में कोरोना के बचाव से सम्बंधित तमाम उपायों के बारे में पर्याप्त जागरूकता हो चुकी है। बावजूद इसके पालन नहीं किये जाने पर जान बुझकर कानून की उल्लंघन किये जाने के आरोप में कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने व्यापारियों को भी बगैर मास्क पहने सामान लेने आये ग्राहकों को सामग्री नहीं बेचने के निर्देश दिए हैं।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.