Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh Corona News Update : छत्तीसगढ़ में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, आज कुल 385 नए मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़

प्रदेश में अभी-अभी कुल 61 नए कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें जिला रायपुर से 36 मरीज, जिला दुर्ग से 19 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, बेमेतरा से 05 मरीज, दुर्ग से 04 मरीज, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 02-02 मरीज, कोरबा, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट मेडिकल बुलेटिन रात्रि 10 बजे करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Crime : छात्रा के साथ साथी छात्रों ने किया गैंगरेप, बनाया वीडियो

प्रदेश में आज कुल 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक कोरोना पाजिटिव के कुल 11855 मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 8382 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। वही आज 263 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 3183 हो गई हैं।

 



यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Corona News Update : कोरोना का कहर जारी, छत्तीसगढ़ में आज 324 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रात्रि 8:30 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें रायपुर से 109 मरीज, राजनांदगांव से 56 मरीज, रायगढ़ से 19 मरीज, बलौदाबाजार व सुकमा से 18 मरीज, दुर्ग से 17 मरीज, कबीरधाम से 15 मरीज, बस्तर से 14 मरीज, बिलासपुर से 09 मरीज, गरियाबंद व कांकेर 07 मरीज, नारायणपुर से 05 मरीज मिले हैं. वहीं 263 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है.

यह भी पढ़ें : Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मरीज की हुई पहचान, अब तक कुल मरीजों की संख्या 452 हुई

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 366957 सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 11743 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 8582 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 3072 मरीज सक्रिय हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 89 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.