Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mahasamund News. Show all posts
Showing posts with label Mahasamund News. Show all posts

Mahasamund: पुलिसकर्मियों पर जेवरात और नकदी चुराने के आरोप, घर में घुसे थे शराब की जांच करने

No comments Document Thumbnail

 Mahasamund News : महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के चौकी भवंरपुर क्षेत्र के ग्राम हेडसपाली की रहने वाली अमृता प्रेमी और उनके पति गेंदराम प्रेमी ने पुलिस के खिलाफ विभाग के उच्च अधिकारी से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि 29 मार्च को भवंरपुर चौकी से कुछ पुलिस वाले 6 से 7 की संख्या में आए और जबरदस्ती घर मे घुस कर तलाशी ली.


तलाशी के दौरान घर के दीवान में सोने का लॉकेट (कीमत 53710 रुपये) और 70 से 80 हजार नगद ट्रैक्टर का किस्त रखा हुआ था, जो पुलिस की तलाशी के बाद से नहीं मिल रहा है. पुलिस के जबरिया घर में घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जिसका विडियो शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी को दिया है और जांच की मांग की है.

दंपत्ति का कहना है कि इस घटना के बाद से हम लोग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. इसलिए घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले मे पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बेचने की शिकायत मिली थी, जिसपर पुलिस ने तलाशी ली. इनके घर से कुछ ही दूरी पर दूसरे के घर से शराब भी जब्त हुआ है. इनकी शिकायत पर जांच की जायेगी और तथ्य आने पर कार्यवाही की जायेगी.

महासमुंद : दंतैल हाथी ने मचाया आतंक, फसल रौंदी, घर भी तोड़ा, वनमंडल ने जारी किया अलर्ट

No comments Document Thumbnail

 Mahasamund News :  महासमुंद वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। इसे देखते हुए वनमंडल ने 15 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार सुबह सिरपुर जाने वाले राहगीरों ने सड़क पर खड़े हाथी को देखा है।


जानकारी के मुताबिक हाथी ने सोमवार रात ग्राम खीरसाली में खेत में लगी रबी फसलों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद फुसेराडीह में एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़ दी और लहंगर की ओर बढ़ा। इस तरह दंतैल के विचरण से ग्रामीण फिर से दहशत में हैं।

वन विभाग के अनुसार यह हाथी मंगलवार को कक्ष क्रमांक 12, 13, 14 में लहंगर, गुडरुडीह, बांसकुड़ा, बिरबीरा के बीच जंगल में विचरण कर रहा था। इसके बाद क्षेत्र के ग्राम लहंगर, परसाडीह, गुडरुडीह, कुकराडीह, मालिडीह, पिरदा, बिरबीरा, बांसकुड़ा, कुहरी, कोडार, कौंवाझर,तुमगांव, बंजारी, लोहरडीह, सोरिद के ग्रामीणों को सतर्क रहने अलर्ट किया गया है। इन समस्त गांवों तथा आसपास गांवों में रहने वाले लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है।

मंगलवार रात ही विभाग ने दंतैल के एनएच 53 पार आगे बढऩे की संभावना व्यक्त की थी। यह दंतैल हाथी रविवार को वन विकास निगम कक्ष क्रमांक 133, 134, 176 में अमलोर, छतालडबरी, नांदबारू, सुकुलबाय के बीच जंगल में विचरण कर रहा था।


Mahasamund : नाबालिग से अनाचार, युवक को 20 साल की सजा

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद। नाबालिग से अनाचार के मामले में न्यायालय में दोषसिद्ध होने पर युवक को बीस साल की सजा सुनाई गई है। लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 (2) के तहत विशेष न्यायाधीश योगिता विनय वासनिक ने अभियुक्त ग्राम ओनकी थाना झारबंद (ओडिशा) निवासी 24 वर्षीय ठंडाराम सिदार पिता बंशीलाल सिदार को 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 10 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि नही पटाने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।


इसी तरह भादसं की धारा 363 के तहत पांच वर्ष, धारा 366 के तहत 7 वर्ष व धारा 506 भाग 2 के तहत 1 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया है। इसके अलावा क्रमश: 1 हजार, 2 हजार व 1 हजार रुपए अर्थदण्ड भी अभियुक्त को इन अलग अलग धाराओं के लिए भरना होगा। अर्थदण्ड की राशि नही पटाने पर 1,2 व एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।

अभियोजन के अनुसार 29 नवंबर 2022 को सांकरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ठंडाराम सिदार जो दूर का रिश्तेदार है, 17 नवम्बर की रात उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी मोटर साइकिल से ले गया। जानकारी होने पर उसके घर गए और अपनी पुत्री को समझाकर वापस घर ले आए। कुछ दिनों बाद 28 नवम्बर को ठंडाराम पुन: उसकी पुत्री को भगाकर ले जा रहा था , जिसे उसकी पत्नी एवं कुछ लोगों ने लारीपुर टुकड़ा के कोलियाडीपा के पास रोका। तब आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगाकर ले जाने की बात कही।

जिस पर सांकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। विवेचना के दौरान अभियोक्त्री ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 को घर पर अपने छोटे भाई बहन के साथ थी तभी ठंडाराम सिदार आया और उसके भाई बहन के बाहर जाने पर धमकी देेकर उसके जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उपरांत मामला कोर्ट को सौपा था। अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक सलीम कुरैशी ने पैरवी की।

महासमुंद : खूंखार हुआ भालू, मार्निंग वाक में निकले पुलिस पर भालू ने किया हमला, भाग कर अपनी जान

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद। इन दिनों जिले में भालुओं का हमला लगातार बढ़ते जा रही है। गुरुवार को जहां जिले में एक भालू गांव में घुसने के चक्कर में तार में फंस गया था। हालांकि, फारेस्ट टीम ने भालू की जान बचा ली है। आज शुक्रवार को पिथौरा में भालू की हमला की खबर सामने आई है। 



यहां मार्निंग वाक में निकले एक पुलिस कर्मचारी को भालू ने हमला कर दिया। हालांकि पुलिस कर्मचारी ने भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है भालू के हमले से पुलिस कर्मचारी के पैर में चोट आई है। जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार की अलसुबह मार्निंग वाक करने निकले पुलिस कर्मी को बया मार्ग प्रमोद कृषि फार्म हाउस  (लक्ष्मीपुर) के सामने भालु ने किया प्राणघातक हमला पुलिस कर्मी ने भालु से जान बचाकर बचाई अपनी जान पुलिस कर्मी के पैर को काटा भालु अस्पताल पहुंचाया गया।

इन दिनों जंगल में जंगली-जानवर के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण भोजन की तलाश में गांव की ओर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, शाम होते ही गांव में भालू दस्तक दे रहा है।


Mahasamund : सर्व हिंदू समाज का भव्य दीपोत्सव कल

No comments Document Thumbnail

 महासमुन्द। सर्व हिंदू समाज महासमुंद का 500 वर्षों पश्चात सनातनियों के लिए एक ही वर्ष में दूसरा दिवाली कल 22 जनवरी को संध्या 6:00 से 7:00 बजे महासमुन्द नगर के आंगन अर्थात नगरीय सीमा में स्थित सड़क के डिवाइडर जो कि खैरा से खरोरा, स्टेशन रोड ,ओवर ब्रिज के दोनों ओर -16000 दीप का प्रज्वलन किया जाएगा। महासमुन्द नगर में निवासरत सनातन के सभी अंगों अर्थात सभी जाति, पंथ के सभी वर्ग के लोगों की सामूहिक सहभागिता से सामूहिक दीपावली मनाई जाएगी। सर्व हिंदू समाज के भरत चंद्राकर ने बताया कि यह दीपोत्सव वास्तव में सर्व हिंदू समाज संगठन की मुख्य सूत्र वाक्य --"जाति पाति की करो विदाई,हिंदू-हिंदू भाई-भाई" को चरितार्थ कर संपूर्ण सनातनी एक सूत्र में बंध कर ,एक साथ मिलकर नगर के आंगन में दीप प्रज्वलन ,आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण कर सनातनी एकता अर्थात बिना जाति पाति के ,'सभी हिंदू एक हैं और रहेंगे' की विचारधारा को आत्मसात करेंगे।


सर्व हिंदू समाज ने ऐसा ही प्रयास विगत 5 अगस्त 2020 को श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन भी किया था जो कि नगर वासियों के स्मरण में आज भी स्मरित है।

सर्व हिंदू समाज संगठन के सदस्यों ने इस दीपोत्सव को मनाने के लिए महासमुंद जिला में निवासरत सभी 44 जाति के जिला एवं नगर प्रमुखों को अयोध्या जी के पवित्र अक्षत एवं पत्रक भेंट कर निमंत्रण दिया था।आज के इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अपने-अपने समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर मनाने के लिए सभी समाज प्रमुखों ने उत्साह दिखाई एवं इस भव्य दीपोत्सव की प्रचार प्रसार के लिए अपना अपना होडिंग लगवाकर हृदय से योगदान दिया।

सर्व हिंदू समाज का यह दीपोत्सव कार्यक्रम न सिर्फ महासमुंद नगर में अपितु जिला के अन्य नगरों बागबाहरा, झलप, पिथौरा ,बसना, सरायपाली तथा छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों प्रमुखत: गरियाबंद, रायपुर ,कांकेर, जगदलपुर एवं अन्य में भी दीपोत्सव के अलावा बाइक रैली, शोभा यात्रा ,एवं अन्य आयोजनों से इस दीपावली के 'सभी हिंदू एक' के विचारधारा से आज दीपावली मनाएगी।

सर्व हिंदू समाज संगठन जो कि विगत कुछ वर्षों से सनातन के सम्मान, स्वाभिमान एवं संवर्धन में लगातार कार्य कर रही है के द्वारा लव -जिहाद ,धर्मांतरण एवं सनातन के सम्मान के विरुद्ध किसी भी कृत्य का चाहे वो प्रदेश या देश के किसी भी कोने मे हो, सड़क में उतरकर सामना किया है । 2 अगस्त सन 2023 की बागबाहरा में एक ही दिन 2 लव- जिहाद, बसना एवं महासमुंद की अन्य लव- जिहाद, धर्मांतरण के विरुद्ध सड़क में उतरकर विधर्मियों के दुष्कृतियों का जवाब सर्व हिंदू समाज ने लगातार दिया है और आगे भी देती रहेगी। तमिलनाडु के स्टालिन वाले विषय में अपने 36 सदस्यों के विरुद्ध F I R का सामना कर हाईवे जाम एवं संपूर्ण महासमुंद जिला बंद जिला वासियों के स्मरण में है ।

सर्व हिंदू समाज आज के इस दीपोत्सव में सभी लोगों को अपने घरों एवं संस्थानों में पांच दीपक जलाकर नगर के आंगन में दीपोत्सव में शामिल होने के लिए हृदय से आहवान कर रही है जिससे यह दीपोत्सव चिर स्मरणीय एवं ऐतिहासिक हो।

Mahasamund News : राजेश कुकरेजा बनाए गए महासमुंद के प्रभारी SP

No comments Document Thumbnail

 Mahasamund News : सोमवार को पुलिस अधीक्षक महासमुंद का प्रभार 2012 बैच के आईपीएस अफसर राजेश कुकरेजा ने लिया। राजेश कुकरेजा एसपी धर्मेंद्र सिंह की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राजेश कुकरेजा को सलामी दी गई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों से परिचय के बाद राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी स्टाफ से मुलाक़ात की।


राजेश कुकरेजा पूर्व में भी जिला महासमुंद में वर्ष 2013 से 2016 तक 3 वर्षों तक जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।

महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह आईपीएस अवार्ड मिलने के बाद 45 दिनों की ट्रेनिंग पर हैदराबाद गए हुए हैं। इस दौरान एसपी राजेश कुकरेजा को महासमुंद का प्रभारी पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


Mahasamund News : ओडिशा से परिवहन किये जा रहे 666 बोरी अवैध धान जब्त

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर जिले में सीमावर्ती ओडिसा राज्य से अवैध धान के परिवहन पर निरंतर कारवाई जारी है। बीते दिनों तहसीलदार ममता ठाकुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम टूहलु में थाना के आगे 350 बोरी धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गाड़ी सहित धान को जब्त कर थाना में सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि रात में धान से भरी गाड़ी ओडिसा से गरियाबंद की ओर जा रही थी।


इसी तरह ग्राम भदरसी में रोशन लाल के बाड़ी में 316 कट्टा धान जप्त किया गया। पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त धान ओडिसा का है। जिसे पंचनामा कर जप्ती बनाया गया। उल्लेखनीय है की ओडिसा सीमा से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि धान के अवैध परिवहन व भंडारण पर कड़ी कारवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।


Mahasamund News : चुनाव के ठीक पहले भाजपा नेता के घर ब्लास्ट, मचा हड़कंप

No comments Document Thumbnail

 महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार यहां विस्फोटक से उपसरपंच का घर उड़ाने की कोशिश की गई। इस जोरदार धमाके से पूरा गांव सहम गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार बागबाहरा ब्लाक के ओडिशा सीमा से लगे अंतिम गांव टेमरी में आईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। घटना रात 1 बजे की बताई गई है। गांव के उपसरपंच राधे लाल साहू के घर के कालम पर आइडी लगाकर इसे ब्लास्ट किया गया। घटना के दौरान घर के भीतर बच्चे सहित चार सदस्य सोए थे। हालांकि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। किंतु विस्फोटक के प्रभाव से भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। कोमाखान पुलिस जांच कर रही है।


महासमुंद ! ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, पटरी पर लेटकर किया नारेबाजी

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। त्योहार के अवसर पर ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से आज प्रदेश स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. बिलासपुर से लेकर महासमुंद तक कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता रेलगाड़ियों को रोककर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.


बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने करग़ी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में सुबह अप और डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ियों को रोका गया. पटरी में लेटकर रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी करते हुए रेलवे को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया.

इसी तरह महासमुंद में कांग्रेसी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व महासमुंद रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के लिए पहुंचे. आरपीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेन गेट पर ही रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता मेन गेट पर ही नारेबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर रेलवे ने कांग्रेस के समक्ष वार्ता का प्रस्ताव रखा था, जिसे पार्टी के नेताओं ने ठुकरा दिया. रेलवे की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में यात्री सुविधाओं में की जा रही वृद्धि का जिक्र करने के साथ कोरोना काल में बंद ट्रेनों को फिर से चालू, अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने और ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने का जिक्र किया गया था.

Mahasamund News : पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार, 56 लाख का गांजा बरामद

No comments Document Thumbnail

महासमुंद : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से 200 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही गांजा तस्करी कर रहे वाहन को भी जब्त किया है. जब्त गांजे और वाहन की कीमत 56 लाख रुपये आंकी जा रही है.


बता दें कि, पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को ओडिशा से लगातार अवैध गांजा की तस्करी करने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रही गाड़ी की तलाशी ली तो वाहन से 200 किलो गांजा बरामद किया गया. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए सीट के नीचे गुप्त चैम्बर में छिपाकर गांजा ले जा रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत थाना सिंघोडा में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गणेश मजुमदार निवासी गोपालपुर थाना बंशीहारी पश्चिम बंगाल और लक्ष्मी दुलाई निवासी टिकियापारा थाना बेहरामपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है.

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा के द्वारा की गई।


Mahasamund News : पत्रकारों ने खबर बनाया तो इंजीनियर ने लिखा दी मनगढ़ंत रिपोर्ट !

No comments Document Thumbnail

शासकीय कार्य में बाधा और उगाही करने का लगाया है गम्भीर आरोप, फर्जी रिपोर्ट से मीडियाकर्मी आक्रोशित।


महासमुंद । जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत पर खबर बनाने गए दो पत्रकारों और दो कैमरामैन के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पीएचई के सब इंजीनियर की लिखित रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पत्रकारों पर शासकीय कार्य में बाधा (IPC की धारा 186), भयादोहन कर वसूली करने (IPC की धारा 384) का गम्भीर आरोप लगाया गया है।

दरअसल, पेयजल प्रदाय करने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय (PHE) विभाग के सरायपाली अनुविभाग दफ्तर में 5 जून को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय पत्रकार खबर बनाने गए थे। वहां उप अभियंता टेकेन्द्र कुमार चंद्राकर कथित तौर पर नशे में द्युत मिले। पत्रकारों ने इंजीनियर से जलजीवन मिशन की जानकारी मांगी, तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

Viral video की जमीनी हकीकत

पत्रकारों ने जब देखा कि एक तरफ जहाँ ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं, दूसरी ओर जिम्मेदार लोग नशे में चूर होकर मदमस्त हैं। इससे उनके सब्र का बांध फूट पड़ा। पत्रकारों ने एसडीएम (प्रशिक्षु IAS अधिकारी) को वस्तुस्थिति की जानकारी देने फोन लगा दिया। इतने में उप अभियंता पसीना-पसीना हो गए। गमछे से पसीना पोंछते हुए अपनी कुर्सी से उठकर तेजी से बाहर जाने लगे। तब पत्रकार रोमी सलूजा ने जल जीवन मिशन के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देने इंजीनियर को रोका। पत्रकार के भरसक प्रयास के बावजूद इंजीनियर नहीं रुके। धक्का मुक्की करते हुए तेजी से भागे और अपने चारपहिया वाहन में सवार होकर खुद वाहन ड्राइव करते हुए भागते नजर आ रहे हैं। (जैसा कि सोशल मीडिया में video तेजी से viral हो रहा है)।


बौखला गया इंजीनियर !

जिम्मेदार कर्मचारी की गैरजिम्मेदाराना हरकत की खबर चली। इससे इंजीनियर बौखला गया और न्यूज कवरेज करने गए लोगों के खिलाफ दूसरे दिन 6 जून की रात साढ़े 9 बजे सरायपाली थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया है। न्यूज कवरेज के लिए गए पत्रकारों के विरुद्ध मनगढ़ंत आरोप तब लगाया गया, जब न्यूज चैनलों और वेब मीडिया में खबरें तेजी से वायरल होने लगी थी। इसे पत्रकारों को सुनियोजित ढंग से फंसाए जाने का मामला बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर, छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल (कांग्रेस) के एक प्रभावशाली नेता का करीबी रिश्तेदार है। जिनके द्वारा दबावपूर्वक बिना घटना की तस्दीक किए आनन-फानन में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जबकि, पत्रकारों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध/जांच-कार्यवाही करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक की अनुमति अनिवार्य है। गृह मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। इसकी धज्जियां उड़ाते हुए फर्जी मुकदमे में पत्रकारों को फंसाए जाने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह है पुलिस में दर्ज FIR

मैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग देवेन्द्र नगर सरायपाली में उप अभियंता के पद पर पदस्थ हूं। कल दिनांक 05/06/2023 को 13:00 बजे अपने स्टाफ रमेश साहू और नवीन बारीक के साथ ऑफिस में शासकीय कार्य कर रहा था। उसी समय रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय एवं अन्य 02 ऑफिस में घुसकर जबरन वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगे। जिसके संबंध में, मैं लिखित आवेदन पत्र पेश कर रहा हूं कार्यवाही चाहता हूं। इस शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया धारा 186,384,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

लिखित आवेदन है इस प्रकार

प्रति,श्रीमान थाना प्रभारी आरक्षी केन्द्र सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 विषय - रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय एवं अन्य 02 के विरूद्व ब्लैक मेल करने के संबंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने के संबंध में शिकायत पत्र। महोदय,सादर निवेदन है कि मैं टेकेन्द्र कुमार चन्द्राकर पिता श्री स्व.कुमार सिंह चन्द्राकर, उप अभियंता, लोक स्वस्थ एवं यांत्रिकी विभाग सरायपाली में पदस्थ हू, विभाग के अन्य कार्यों के अतिरिक्त सरायपाली एवं बसना में जल जीवन मिशन का विशिष्ट दायित्व है, कल दिनांक 05/06/2023 को कस्तुराबहाल, चपीया ग्राम का कार्य निरीक्षण पश्चात वापस अपने सरायपाली आफिस में बैठकर मासिक प्रगति प्रतिवेदन स्वयं व स्टाफ रमेश साहू , नवीन बारिक के साथ मिलकर बना रहा था । उसी समय लगभग 01:30 बजे सफेद एक्सयूवी कार में रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय अपने अन्य 02 साथी के साथ मेरे आफिस में आकर स्वयं को पत्रकार बताते हुए मुझसे बाइट चाहिए कहा। तब मैंने उन्हें अधिकारी के न होने तथा विभाग के कार्य से मीटिंग में जाने की बात कही और कहा कि न्यूज के लिए बाइट अधिकारी ही दे पायेंगे। तब रोमी सलूजा गुस्सें में भडक गया और कहने लगा कि जल जीवन मिशन का बहुत काम चल रहा है, हमें पैसा चाहिए। मैने उन्हे पैसे देने से इंकार किया। तब उसके साथी व रोमी सलूजा बत्तमीजी करने लगे और उसके साथ आये अन्य लोग विडियों कैमरा चालु कर वीडियो बनाने लगे और मुझे धमकी दिये कि शराब के नशे में आफिस में बैठे हो। उन्होनें रिकार्डींग कर दी और धमकी दिया कि तुम्हारा रिकार्डिग कर लिये हैं, हम लोगो को पैसा दो, नहीं तो टी.वी. में प्रसारित कर तुम्हे बदनाम कर तुम्हारी नौकरी खा जायेंगे।

मैंने पुनः किसी भी प्रकार से रूपये देने से इंकार कर दिया था, सभी लोगो ने आफिस में हंगामा किये, जिससे मैं तथा मेरे अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारी भयभीत हो गये और विभाग का शासकीय कार्य प्रभावित हुआ, उनके आचरण और व्यवहार से मैं भी विवश होकर आफिस से चला गया, जिसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दी। आज 06/06/2023 को रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय व उसके साथियों द्वारा एक राय होकर मुझे बदनाम करने और उनके रूपये की अवैध मांग की पूर्ति न करने से, उनके द्वारा राष्ट्रीय साधना प्लस एवं आई.एन.डी. न्यूज 24 चैनल में झूठी बाइट रिकार्डिंग डालकर मुझे अपमानित और गंभीर मानसिक क्षति पहुचाया है। रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय एवं उसके साथियां द्वारा पूर्व में भी रूपये की मांग की जा चुकी है। मेरे द्वारा उनकी मांग न मानने के कारण उनके द्वारा रूपये की मांग करने योजनाबध्द तरिके से कल दिनांक 05/06/2023 को मेरे आफिस में आकर झूठी कहानी गढते हुए मुझे डरा धमका कर पैसे की मांग करने के लिए दबाव डालनें के नियत से पहले धमकाया गया फिर बिना किसी इजाजत के आफिस के भीतर रिकार्डिंग एवं हंगामा कर सभी स्टाफ लोगो को भयभीत कर धक्का मुक्की कर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए रूपयें की मांग करने के नियत से रिकार्डिंग एवं झुठा समाचार प्रकाशित किया गया है,। उक्त घटना को विभाग के कर्मचारी देखे है। आपसे निवेदन है कि अनावेदक रोमी सलूजा एवं उसके अन्य तीन साथीयो भय में डालकर रूपये मांगने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय सेवक को भय में डालकर विवश करने, अनाधिकृत विभाग में प्रवेश करने, झुठी समाचार गढते हुए प्रकाशित करने, आदि अपराध के अतः रोमी सलूजा, नृपानिधि पाण्डेय एवं अन्य 02 के विरूद्व ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के संबध में तथा शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने का कृत्य किया है। अतः प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की कृपा करें। दिनांक - 06/06/2023 हस्ताक्षर (अस्पष्ट) आवेदक टेकेन्द्र कुमार चन्द्राकर पिता स्व. कुमार सिंह चन्द्राकर निवासी सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0

विश्व धरोहर दिवस पर धरोहरों के संरक्षण जागरूकता पर ग्रुप डिस्कशन

No comments Document Thumbnail

धरोहरों का संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है-डॉ अनुसुइया


Mahasamund . 18 अप्रैल 2023 को इतिहास विभाग द्वारा शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में विश्व धरोहर दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉक्टर अनुसुइया अग्रवाल व संयोजन डॉ रीता पांडेय विभागाध्यक्ष इतिहास द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की धरोहर और संस्कृति को प्रदर्शित एवं स्थापित मूर्तियों की प्रतिकृति मिनी संग्रहालय धरोहर 'झरोखा' का अवलोकन किया गया।

प्राचार्य डॉ अनुसूया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आज पूरी दुनिया में विश्व धरोहर दिवस इसलिए मनाया जा रहा है जिससे हम मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के प्रति जागरूक उपाय, धरोहरों का संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है. डॉ रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास ने कहा - विश्व धरोहर दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सके. हम अपने आसपास के सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक स्थल जो धरोहर के रूप में हैं उसे संरक्षित करने हेतु संकल्पित हो एवं लोगों को भी जागरूक करें. डॉ मालती तिवारी ने कहा- विरासत ना केवल एक शहर या देश का होता है, अपितु पूरी दुनिया के लिए साझा धरोहर होता है. जिसे हमें सुरक्षित करने की आवश्यकता है.

डॉक्टर नीलम अग्रवाल ने कहा- धरोहरों के निर्माण में कई वर्ष लग जाते हैं, जिससे हमारी शान बनी हुई है. निश्चित तौर पर धरोहरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता से ही धरोहरों को संरक्षित किया जा सकता है. तत्पश्चात" धरोहर के संरक्षण के महत्व "विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया व विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी मृणाली चंद्राकर अतिथि व्याख्याता इतिहास द्वारा किया गया।इस अवसर पर मनोहर ,प्रज्ञा, द्रौपदी ,बसंती ,हीरा, रोशनी ,पूर्णिमा ,ज्योति डूमेश्वर यादव, सत्यप्रकाश, मयंक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दरिंदगी - आश्रम के सेवादारों ने नाबालिग के मुंह में रख दिया अंगारे , तीन गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। आश्रम के सेवादारों ने मामूली विवाद  के चलते एक किशोरी के साथ जलती लकड़ी से मारपीट की। जिससे नाबालिग गंभीर रुप से घायल हो गई। बुधवार को उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली के आश्रम संचालक रमेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बागबाहरा पुलिस ने तीनों आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को अभनपुर निवासी मनीष सिन्हा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 फरवरी को जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली के सेवादारों नरेश पटेल, भोज राम साहू और राकेश दीवान ने उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ गाली गलौज करते हुए शरीर को आग से जला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बालिका को बागबाहरा के चंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाबालिग के साथ बागबाहरा के पतेरापाली स्थित जय गुरुदेव मानस आश्रम  में हुए अत्याचार के खिलाफ कलार समाज गुस्से में है। समाज का एक प्रतिनिधिमंडल महासमुंद पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्होंने आश्रम और संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। समाज के जिलाध्यक्ष नीरज गजेंद्र ने कहा कि तीन आरोपितों की गिरफ्तारी तो हुई है, लेकिन आश्रम की गतिविधियों का खुलासा नहीं हुआ है।

उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन   का ध्यान आकृष्ट किया कि कहीं आश्रम में लोगों की धार्मिक आस्था का नाजायज लाभ तो नहीं लिया जा रहा है। उपचार के नाम पर ऐसे कितने लोगों को आश्रम के भीतर रखा गया है। मालूम हो कि कलार समाज अभनपुर की नाबालिग लड़की को झाड-फूंक के बहाने पतेरापाली के उक्त आश्रम में रोककर सेवादारों ने अत्याचार किया है। लड़की और उसके स्वजनों को जान से मारने की धमकी और डरा-धमकाकर पुलिस में रिपोर्ट लिखाने से रोका गया। लड़की की हालत नाजुक हुई तब अस्पताल में दाखिल किया गया। पूरे मामले में अनेक संदेहों के साथ सवाल खड़े हुए हैं।


संसदीय सचिव की अनुशंसा पर हीरा बने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का जताया आभार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अनुशंसा पर कृषि उपज मंडी भारसाधक समिति महासमुन्द में हीरा बंजारे को अध्यक्ष तथा गोविंद साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं सदस्य के रूप में थनवार यादव, जब्बर चंद्राकर, चमन सिन्हा व आलोक नायक की नियुक्ति की गई है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।

बुधवार को कृषि विपणन के संचालक ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष हीरा बंजारे, उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य थनवार यादव, जब्बर चंद्राकर, चमन सिन्हा व आलोक नायक शामिल हैं। आदेश जारी होेने के बाद बुधवार की रात नवनियुक्त अध्यक्ष हीरा बंजारे, उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सदस्य जब्बर चंद्राकर, चमन सिन्हा आदि संसदीय सचिव निवास पहुंच कर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात कर नियुक्ति पर आभार जताया।

अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार, युवाओं के साथ खड़ी है कांग्रेस: डॉ रश्मि चंद्राकर

No comments Document Thumbnail

पूरे देश के अंदर यह बात देखी जा रही है कि विपक्षी दलों को तंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि विपक्ष की आवाज को दबाने और उन्हें डराने-धमकाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

आगे कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। भाजपा ने सत्ता के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। अमर जवान ज्योति को हटाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपनी ओछी मानसिकता प्रदर्शित की है जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने अमर जवान ज्योति को स्थापित करके सेना के जवानों का सम्मान किया है

'देश की आवाज हैं राहुल गांधी'

कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने मोदी सरकार पर पलटवार, बोले- देश की आवाज हैं राहुल गांधी, बदले की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सैन्य भर्ती युवाओं के भविष्य बर्बाद कर देगी। युवा इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं और पूरे देश में आंदोलन चल रहा है लेकिन युवाओं को हिंसक साधनों का सहारा नहीं लेना चाहिए। श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी, हम युवाओं के साथ हैं। केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

कोसरंगी में साहू समाज के भवन में बनेगा टीन शेड, समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की 3 लाख की घोषणा

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम पंचायत कोसरंगी में साहू समाज के भवन में टीन शेड का निर्माण कराया जाएगा। साहू समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने तीन लाख रूपए देने की घोषणा की है। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है। बुधवार को ग्राम पंचायत कोसरंगी के साहू समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम कोसरंगी में साहू समाज का भवन है। जिसमें शेड नहीं होने से किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

साहू समाज के इस भवन में न केवल समाज के लोगों का कार्यक्रम आयोजित होता है बल्कि दीगर समाज के लोगों को भी इस भवन को उपयोग में दिया जाता है। टीन शेड निर्माण होने से अतिरिक्त जगह की पूर्ति हो सकेगी। लिहाजा यहां टीन शेड के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की। 

इन्होंने जताया आभार

मांग को गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर ने साहू समाज के भवन में टीन शेड निर्माण के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की। जिस पर साहू समाज सहित सरपंच उमा सुरेश साहू, कार्तिक राम साहू, लुमकरण साहू, चैतराम साहू, बहादुर लाल साहू, मन्नू साहू, नूतन कुमार साहू, रामाश्रय साहू, कुंदन साहू, नारायण साहू, डागालाल साहू, खेमराज साहू, डीकेलाल साहू, भूषणलाल साहू, सोहनलाल, राधेश्याम साहू, ठाकुरराम साहू, चंदनलाल साहू, शिवनाथ साहू आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली में सत्याग्रह में शामिल हुए संसदीय सचिव

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली में आयोजित सत्याग्रह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर शामिल हुए। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि केंद्र में काबिज भाजपा सरकार द्वारा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज डटे हुए हैं। संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक चंद्राकर भी अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। 

जारी प्रेस नोट में संसदीय सचिव चंद्राकर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। चार साल के ठेके पर सेना में भर्ती की योजना सदेश की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा, यह समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि नियमित भर्ती पर पाबंदी लगाकर चार साल के ठेके की भर्ती करना देश हित में उचित नहीं है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं की भविष्य बर्बाद करने और देश को असुरक्षित करने की योजना साबित होगी। इस योजना का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। 

अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश: MLA

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि इसी तरह तीन काले कृषि कानूनों के जरिए सरकार ने किसानों को कारपोरेट घरानों के हवाले करने की तरफ कदम बढ़ाया था। इस काले कानून को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त रहा। जिसे लेकर किसान संगठन शुरू से विरोध करते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल को वापस लेने का फैसला लिया। अग्निपथ योजना को लेकर भी देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। 

नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात, आरोपी को 20 साल की सजा

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भागकर ले जाने और अनाचार के मामले में आरोप दोष सिद्ध होने पर लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विशेष न्यायाधीश योगिता विनय वासनिक ने पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी निवासी 22 वर्षीय सालिक राम निषाद पिता मदनलाल निषाद को पाक्टो एक्ट की धारा 06 के तहत 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि नही पटाने पर 6 माह का कारावास पृथक से भुगतना होगा। इसी तरह भादसं की धारा 363 के तहत 5 वर्ष की सश्रम कारावास व एक हजार अर्थदंड व धारा 366 के तहत 7 वर्ष की सश्रम कारावास व 2 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। 

अर्थदंड की राशि नही पटाने पर क्रमश: एक और दो माह का सश्रम कारावास पृथक से भुगतना होगा। शेष सजाएं साथ-साथ चलेगी। अभियोजन के अनुसार प्रार्थी ने पटेवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उासकी नाबालिग पुत्री जो कक्षा 9 वीं की छात्रा है वह 2 मार्च 2020 को प्रात: 10 बजे घर पर थी। वह और उसकी पत्नी काम करने बाहर गए थे, लगभग 1 बजे वापस आए तो उसकी पुत्री घर पर नही थी आसपास पता करने पर नही मिली तो उन्होंने शंका के आधार पर पटेवा थाना में शिकायत दर्ज कराया। विवेचना के दौरान 19 जून 2021 को आरोपी सालिक राम निषाद के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया। 

आरोप सिद्ध होने पर सुनाई गई आरोपी को सजा

पूछताछ में उसने बताया कि सालिकराम शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और उड़ीसा के ग्राम मोंगरापाली में परदेशी विश्वकर्मा के मकान में रहने के दौरान शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान मोहन लाल उन्हें देखने आता और खर्चे के लिए सालिकराम को रुपए देता था। कथन के आधार पर धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) 368, 34 भादसं एवं धारा 06 लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत विवेचना उपरांत मामला कोर्ट को सौंपा गया। जहां आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को सजा सुनाई गई। अभियोजन की ओर अधिवक्ता सलीम कुरैशी ने पैरवी की।

क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की मिली सौगात, संसदीय सचिव के प्रयास से 25 लाख रुपए की मिली स्वीकृति

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से उक्त विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है। गुरूवार को ग्राम पंचायत बेलटुकरी के सरपंच सोनसाय निर्मलकर, उपसरपंच श्यामलाल पटेल, पंच अमृत गायकवाड़, शशि साहू, हरिशंकर साहू, रेखु पटेल, उदे पटेल, घांसु निषाद, डिगेश्वर सत्यम, मनोज ढीढी, सचिन पटेल, गोवर्धन बघेल, मुकेश पटेल, डेरहा धीवर, संतोष धीवर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि यहां लंबे समय से पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सात लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत भोरिंग में पांच लाख की लागत से सहदेव सेन के घर से मेहर मोहल्ला तक पेवर ब्लॉक निर्माण, ग्राम पंचायत बिरकोनी में पांच लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत मचेवा में तीन लाख की लागत से किशन साहू के घर से सरस्वती शिशु मंदिर तक नाली निर्माण, ग्राम पंचायत लखनपुर में तीन लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण व ग्राम पंचायत परसदा ख में दो लाख की लागत से रंगमंच निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। 

इन्होंने जताया आभार

इस पर अरूण चंद्राकर, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, गिरधर आवड़े, संतोष साहू, बाहरू साहू, अश्वनी गिलहरे, रविंद्र चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, रेखराज पटेल, जीवन यादव, परमेश्वर साहू, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, माखन सिन्हा, चंदन चंद्राकर, शिव पटेल, कुलेश्वर ठाकुर, आकाश निषाद, राजू यादव, किशन देवांगन, सेवाराम साहू, सुखदेव साहू, लीलू साहू, रामजी साहू, दारा साहू, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, सीटू सलूजा, हेमंत डडसेना, अतुल गुप्ता, सोनू राज, डागा साहू, लमकेश्वर साहू, विक्की पटेल, रामजी ध्रुव, मयाराम टंडन, राजू दीवान, कृष्ण पटेल, कार्तिक पटेल ने संसदीय सचिव  चंद्राकर का आभार जताया है।

संसदीय सचिव ने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान

No comments Document Thumbnail

महासमुंद। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत पचरी में वामा डेयरी द्वारा आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। बुधवार को वामा डेयरी द्वारा ग्राम पंचायत पचरी में जिले में गौपालन एवं दूध उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की आर्थिक सुधार को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। अतिथि के रूप में कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, एसपी विवेक शुक्ला, जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक, जनपद पंचायत सीईओ निखत सुल्ताना, वामा डेयरी के एमडी प्रशांत धारीवाल, मोहित धारीवाल, कल्याण भद्रा, सरपंच हेमलता डडसेना, पवन डडसेना मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने जिले में गौपालन और दूध उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की आर्थिक सुधार को लेकर वामा डेयरी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गाय पालन को आर्थिक रूप से फायदेमंद बनाने के लिए गौधन न्याय योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य गाय पालन को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी सुरक्षा और उसके माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। किसानों को इस साल प्रति क्ंिवटल 2640 रूपए धान का समर्थन मूल्य मिलेगा। अगले साल किसानों को करीब 2800 रूपए मिलने की संभावना है। भूपेश बघेल के राज में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने का आह्वान

उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने का आह्वान किया। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने कहा कि पशुपालन के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो, ऐसी शासन की मंशा है। खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन की ओर किसानों को आगे आना होगा। इसके पूर्व वामा डेयरी के एमडी प्रशांत धारीवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन मोहित धारीवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरिता डडसेना, उपदेश मारकंडे, देवकुमार चेलक, लखन टंडन, जनक डडसेना, मोहित घिरे, अर्चना मारकंडे, बेदराम जोशी, सरस्वती गिलहरे, बिंदिया डोरा, राजकुमार कुर्रे, हुमेश्वर साहू, देवेश डडसेना, रेवाराम कुर्रे, प्रीति भगत सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.