रायपुर : कोरोना संक्रमण के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। दुर्ग जिले में आज से लाॅकडाउन लागू हो गया है, जो तीस सितंबर तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही संचालित की जा सकेंगी। जबकि, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिसमें किराना, स्टेशनरी सहित अन्य दुकानें शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। वहीं, राजधानी सहित पूरे रायपुर जिले में कल इक्कीस सितंबर की रात नौ बजे से अट्ठाईस सितंबर की रात बारह बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।
यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में आज कुल 1949 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान, ऐक्टिव केस की संख्या 37853 हुई
किराना-सब्जी दुकानें भी बंद
इस दौरान जिले में किराना और सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। केवल मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी। पेट्रोल पम्पों में केवल शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, आपातकालीन चिकित्सा से संबंधित निजी वाहन, एंबुलेंस तथा एलपीजी परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहनों को ही पीओएल प्रदान किया जाएगा।
इसी तरह, सरगुजा जिले में भी कल इक्कीस सितंबर से लाॅकडाउन लागू हो जाएगा। लाॅकडाउन अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा बिलासपुर, बलौदाबाजार, जशपुर, बालोद, सूरजपुर और धमतरी में भी बाईस सितंबर से लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के साथ ही रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, बिल्हा, कोटा और मल्हार नगरीय क्षेत्र में भी बाईस सितंबर की सुबह छह बजे से अट्ठाईस सितंबर की रात्रि बारह बजे तक संपूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें : http://कोरोना महामारी: सौ साल पहले भी फैली थी ऐसी महामारी, जानें कैसी भयावह थी स्थिति
रायगढ़ में 24 सितम्बर से लॉक डाउन
रायगढ़ में चौबीस सितंबर की शाम पांच बजे से तीस सितंबर की रात बारह बजे तक लाॅकडाउन प्रभावी रहेगा। लाॅकडाउन अवधि में दवाई दुकानें सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगी। वहीं, बैंकों में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक कामकाज होगा।
गौरतलब है कि बेमेतरा में तेरह से बीस सितंबर तक, मुंगेली में सत्रह से तेईस सितंबर और कबीरधाम जिले में चौदह सितंबर से आगामी आदेश तक लाॅकडाउन लागू किया गया है। इस बीच, राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बसंतपुर कृषि उपज मंडी को अब सत्ताईस सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
महासमुन्द में लॉक डाउन की मांग
महासमुंद जिला चेंबर ऑफ काॅमर्स ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में लाॅकडाउन लागू करने की मांग की है। इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर के निदेशक डाॅक्टर नितिन एम. नागरकर ने कहा है कि यदि हमें लाॅकडाउन से बचना है। और कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामना है । तो सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।
भाजपा सांसदों ने की मांग
इस बीच, छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सांसदों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री से हस्तक्षेप किए जाने का आग्रह किया और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को जरूरी निर्देश देने की मांग की।