रायपुर : कोरोना महामारी अब छत्तीसगढ़ में विकराल रूप ले लिया हैं. कोरोना मरीजों की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए रायपुर, बिलासपुर सहित ज्यादा संक्रमित जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया हैं. प्रदेश में आज कुल 1949 नए पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी करके नए मरीज मिलने की पुष्टि की हैं. वहीं स्वस्थ होने के उपरांत आज 921 मरीज डिस्चार्ज हुए। आज एक दिन में कोरोना महामारी से 13 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : http://कोरोना महामारी: सौ साल पहले भी फैली थी ऐसी महामारी, जानें कैसी भयावह थी स्थिति
प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 86183 हुई
प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86183 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 37341 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 37853 हैं। आज हुए 13 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 677 हो गई है।
यह भी पढ़ें : http://Lockdown : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुआ लॉकडाउन , आदेश जारी
जिला रायपुर से 812 नए पॉजिटिव केस
आज कुल नए 1949 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 812, दुर्ग से 257, बालोद व कांकेर से 107 - 107, बिलासपुर से 89, दंतेवाड़ा से 74, महासमुंद से 59, सरगुजा से 57, राजनांदगांव से 53, जांजगीर चांपा से 52, रायगढ़ से 49, बेमेतरा से 40, धमतरी से 38, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 30, कोरबा से 26, बस्तर से 25, कबीरधाम से 15, गरियाबंद से 12, नारायणपुर से 07, कोरिया से 03, बलौदाबाजार से 02, मुंगेली से 01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं.
यह भी पढ़ें : http://ओबीसी आरक्षण : छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला,राशन कार्ड के आधार पर होगी गणना
कोरोना महामारी से आज 13 मौत
आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 13 डेथस की जानकारी हुई हैं, इनमें से 07 डेथस को-मार्बीडिटी कैटेगरी की हैं. जिनमें हाइपरटेंशन, सिरोसिस लीवर, हाइपोथायराइडिज्म रूमेटाईट, आर्थराइटस विथ हाइपरटेंशन तथा डायबिटीज जैसी बिमारियों को को-मार्बीडिटी कैटेगरी में शामिल हैं, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया हैं. कोविड केटेगरी की कुल 06 डेथस हुई हैं.