Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

धमतरी न्यूज : जिले में बुधवार को कोरोना के 112 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 790 हुई


धमतरी : जिले में बुधवार को कोरोना के 112 नए मरीज की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 811 हो गई है। कोरोना महामारी से तीन मौत भी दर्ज की गई है। अच्छी खबर यह कि, कल एक दिन में 209 मरीज़ों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।






जिले में अब तक कोरोना वायरस के परिक्षण हेतु कुल 24138 सैंपल जांच किया गया हैं, जिसमें 1811 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। बुधवार को 209 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए, वही अब तक कोरोना के कुल 994 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी से कल तीन मौत भी दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल मरने वालों की संख्या जिले में 27 हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब 1 हजार 811 है, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।






यह भी पढ़ें : http://छत्तीसगढ़ न्यूज : प्रदेश में कोरोना के 2434 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 35850 हुई





धमतरी ग्रामीण से सर्वाधिक 43 नए मरीज






जिले में आज कोरोना के 112 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें गुजरा ( धमतरी ग्रामीण ) ब्लॉक से 43, कुरुद ब्लॉक से 27, मगरलोड से 03, नगरी ब्लॉक से 01 तथा धमतरी शहरी क्षेत्र से 38 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं।





यह भी पढ़ें : http://कोरोना से बचाव में सावधानी ही समझदारी, बचाव के सरल उपाय






प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 93351 हुई






स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल 2434 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं. जिसमें जिला रायपुर से 748, दुर्ग से 292, बस्तर से 187, राजनांदगांव से 162, दंतेवाड़ा से 118, धमतरी से 112, बालोद से 83, सुकमा से 70, सरगुजा से 60, बलरामपुर ऐसे 53, बिलासपुर से 52, रायगढ़ व बीजापुर से 51 – 51, बेमेतरा से 49, सूरजपुर से 48, महासमुंद से 47, कबीरधाम से 44, गरियाबंद से 42, जांजगीर चांपा से 35, कांकेर से 28, मुंगेली से 26, नारायणपुर से 22, जशपुर से 17, कोंडागांव से 16, कोरबा से 13, बलौदाबाजार व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 02 – 02, कोरिया से 01 व अन्य राज्य से 03 मरीज मिले हैं.






यह भी पढ़ें : http://Balodabazar News : जिले में आज कोरोना के 86 नए मरीज, अब ऐक्टिव केस की संख्या 1379 हुई






प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93351 हो गई है, जिनमें अब तक कुल 56580 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा अब एक्टिव केस की संख्या 35850 हैं। एक दिन में 19 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है।



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.