बलौदाबाजार-भटापारा : जिले में 90 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 5 मरीज़ों को उपचार के बाद आज छुट्टी दी गई। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 हज़ार 916 तक पहुंच गई है। इसमें से 935 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ होकर घर पहुंच गये हैं। फिलहाल 959 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका कोविड अस्पताल सहित विकासखण्ड स्तरों पर संचालित कोविड केअर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। जिले में कोरोना सहित जटिल बीमारियों से अब तक 22 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1 हज़ार 81 लोगों की कोरोना जांच की गई है।
यह भी पढ़ें : http://Punishment : मास्क नहीं पहनने पर कब्र खोदने की मिली सजा
सर्वाधिक मरीज कसडोल विकासखण्ड से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज मिले 90 प्रकरणों में सबसे ज्यादा 32 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से प्राप्त हुये हैं। इसके बाद पलारी विकासखण्ड से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 18 मरीज़, भाटापारा विकासखण्ड से 12 मरीज़, बिलाईगढ़ से 3 मरीज़ एवं सिमगा से 2 मरीज़ का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पाए गए पॉजिटिव मरीज़ों को उपचार हेतु भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : http://lockdown : प्रदेश में यहाँ लगा एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन
आज रिकार्ड 1081 टेस्ट किये गए
जिले में आज की तारीख में मरीज़ों की दाखिला के बाद अस्पतालों में 170 बेड रिक्त हैं। जिले में आज रिकार्ड संख्या में 1081 टेस्ट किये गए, जिसमें 1075 एंटीजन और 6 आरटीपीसीआर शामिल हैं। एंटीजन टेस्ट का रिपोर्ट तत्काल प्राप्त हुआ, जिसमें 90 लोगों का पॉजिटिव और 985 का निगेटिव आया है। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के परिणाम की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 25 हज़ार 465 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर आज से सघन कोरोना जांच शिविरो का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत आज बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ विकासखण्डों के कुल 7 स्थानों पर कोरोना जाँच शिविरों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें कुल 48 नये संक्रमित मरीज मिले है। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रिसदा के शिविर में 170 टेस्ट किये गये है जिसमे 04 पॉजिटिव मरीज, ग्राम पंचायत करमदा 108 टेस्ट जिसमें 06 पॉजिटिव मरीज एवं ग्राम पंचायत खैन्दा (द) में 111 टेस्ट जिसमें 02 संक्रमित मरीज मिले है।