रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं. कल शनिवार को एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 2529 नए मरीजों की पहचान की गई हैं. प्रदेश में अब तक कुल 43163 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें से अब तक कुल 20847 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वही कोरोना महामारी से 356 लोंगो की जान जा चुकी हैं. अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 22320 हो गई हैं.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Wheather Update: भारी बारिश की चेतावनी https://media24media.com/chhattisgarh-wheather-update-warning-of-heavy-rain/
शनिवार को देर रात को अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन किया गया जिसमें 1357 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिसमें जिला रायपुर से 480, दुर्ग से 178, रायगढ़ से 169, राजनांदगांव से 100, बिलासपुर से 99, बलौदाबाजार से 70, सूरजपुर से 58, जांजगीर चांपा से 34, कोरबा से 33, जशपुर से 21, धमतरी से 16, दंतेवाड़ा से 15, कबीरधाम से 14, बलरामपुर व सुकमा से 13 - 13, सरगुजा से 09, बेमेतरा व कोरिया से 08 - 08, महासमुंद से 05, गरियाबंद से 03, बालोद व कोंडागांव से 02 - 02, मुंगेली, कांकेर व नारायणपुर से 01 - 01 मरीज मिले हैं.

कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1172 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 398, दुर्ग से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69, राजनांदगांव व रायगढ़ से 54-54, जांजगीर-चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद व कोण्डागांव से 25-25, धमतरी से 23, सरगुजा व बस्तर से 21-21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 09, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05, अन्य राज्य से 03 मिले थे.