Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label national latest news. Show all posts
Showing posts with label national latest news. Show all posts

हाई स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, गांव का एक युवक भी शामिल

No comments Document Thumbnail

देश में रेप की घटना बढ़ती (incidence of rape cases in india) ही जा रही है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से दुष्कर्म की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा का है, जहां से एक हाई स्कूल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला (Gang rape case) सामने आया है। इसके साथ ही घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदों ने किशोरी पर चाकू से वार भी किया है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





यह भी पढ़ें:- कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा से बंदूक की नोक पर 5 युवकों ने किया गैंगरेप, अगवा कर दिया वारदात को अंजाम





पुलिस के मुताबिक पीड़िता के परिवार की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मनकापुर कोतवाली (Mankapur Kotwali) के एक गांव की रहने वाली 15 साल की छात्रा को दरिंदों ने शिकार बनाया था। मंगलवार को वह स्कूल खत्म होने के बाद साइकिल से घर वापस जा रही थी। रास्ते में राजा साहब फार्म के पास 4 लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की। जब वह नहीं रुकी तो चारों आरोपियों ने पीड़िता को साइकिल से गिरा दिया। इसके बाद वो उसे घसीट कर पास के गन्ने के खेत में ले गए।





चाकू से भी किया हमला





वो इतने में नहीं रूके बल्कि एक-एक कर के चारों ने उसके साथ वहशीपन का गंदा काम किया। इस बीच जब छात्रा अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए चिल्लाकर मदद मांग रही थी तो उनमें से एक आरोपी ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। यही नहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर परिजन को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद वह नाबालिग को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए।





यह भी पढ़ें:- न्यायधानी की दिव्यांग युवती हुई हवस का शिकार, दो युवकों ने मिलकर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम





छात्रा दोपहर बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने अपने से हुए सभी कृत्य परिजन को बता दिया। इसके बाद शाम को परिजन पीड़िता के साथ कोतवाली पहुंचे और शिकायत की, जिनकी शिकायत पर गांव के ही 1 व्यक्ति सहित 3 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


खूनी चौक के नाम से मशहूर हो रहा टाटीबंध चौक, अब तक जा चुकी करीब 40 की जान

No comments Document Thumbnail

रायपुर राजधानी का टाटीबंध चौक खूनी चौक के नाम से मशहूर हो रहा है। आज सुबह टाटीबंध-दुर्ग रोड स्थित किया शोरूम के पास ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर(Road Accident in Chhattisgarh) मार दी। हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तार करने और ट्रक को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।





आमानाका पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 10.45 बजे हुआ है। पुलिस के अनुसार रायपुर के राजा तालाब इलाके में निवासरत प्रदीप दास अपने दोस्त असलम के साथ भिलाई में रहने वाले दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला हुआ था। टाटीबंध चौक से गुजरकर वे किया शोरूम के पास पहुंचे, इस दौरान रायपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के दौरान उनकी स्कूटी में टक्कर(Road Accident in Chhattisgarh) मारी दी। हादसे में प्रदीप और असलम स्कूटी से गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद कुम्हारी टोल नाका से ट्रक और उसके चालक की शिनाख्त की है। ट्रक चालक की गिरफ्तार के लिए पुलिस की एक टीम शाम को रवाना हुई है।





दसवीं फेल होकर शुरू की नौकरी, अब करोड़पति किसान हैं आनंदराम





बिना सूचना दिए निकले थे युवक
प्रदीप के चाचा ने पुलिस को बताया कि असलम व प्रदीप सुबह 9 बजे घर से बिना बताए भिलाई जाने के लिए निकले थे। प्रदीप गाड़ी चलाने का शौकीन था, इसलिए उसकी मां नमिता दास ने उसे दो साल पहले स्कूटी लेकर दी थी। प्रदीप अपनी मां का इकलौता सहारा था। नमिता को प्रदीप के हादसे की जानकारी पुलिस ने दोपहर 12 बजे दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों को पीएम के बाद शव सुपुर्द किया गया है।





खूनी चौक के नाम से हुआ मशहूर
राजधानी रायपुर का टाटीबंध चौक खूनी चौक के नाम से मशहूर हो चुका है। अब तक इस चौक में लगभग 35 से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों की बढ़ती हुई संख्या देखते हुए वर्ष 2017 में ब्रिज बनाने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से रजामंदी मिली थी। 27 सितंबर 2018 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने कुम्हारी में ब्रिज की आधारशिला रखी थी। ब्रिज निर्माण का काम मई 2020 में शुरु हुआ था। टेंडर शर्त के अनुसार ब्रिज का निर्माण दो वर्ष में पूरा करना है। ब्रिज बनने के बाद हादसों में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त हो सकेगी।


दो किसान संगठनों के जाने के बाद चिल्ला बॉर्डर पर आंदोलन खत्म, खुला रास्ता

No comments Document Thumbnail

26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmers' Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बाद अब कई किसान संगठनों ने आंदोलन से अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के दो गुट कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन से अलग हो गए हैं। जिसके बाद दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर (Farmer Protest Chilla Border)पर आंदोलन खत्म हो गया है। चिल्ला बॉर्डर का ये रास्ता 58 दिन से बंद था, जो अब खोल दिया गया है।





राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी एम सिंह ने कहा कि उनका संगठन मौजूदा आंदोलन से अलग हो रहा है, क्योंकि वे ऐसे विरोध प्रदर्शन में आगे नहीं बढ़ सकते, जिसमें कुछ लोगों की दिशा अलग है।





ट्रैक्टर परेड एक दुखद घटना(Farmer Protest Chilla Border)





वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी दुखी हैं और उनकी यूनियन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है।





राजधानी दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.8 मापी गई तीव्रता





इन दोनों किसान संगठनों के आंदोलन खत्म करने पर किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा है, ''जिन किसान संगठनों ने कल की हिंसा के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है वह अच्छी बात नहीं है। कल की हिंसा के बाद किसान आंदोलन को झटका लगा है। हम आत्मचिंतन करेंगे। अब हमें लोगों को दोबारा से इकट्ठा करना पड़ेगा। कल जो हुआ उसकी हमने नैतिक ज़िम्मेदारी ली है।''





किसान नेताओं पर कसा दिल्ली पुलिस का शिकंजा





बता दें कि ट्रेक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने हिंसा के मामले में अबतक 37 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही एफआईआर में पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी जोड़ा गया है। दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था।


आज से डिजिटल वोटर कार्ड की होगी शुरूआत, जानिए क्या है ई-EPIC?

No comments Document Thumbnail

आज से वोटर आईडी कार्ड (Digital voter cards) डिजिटल हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद वोटर आईडी कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरूआत करेंगे, जिसे मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। पोल पैनल ने ई-ईपीआईसी (e-EPIC) को दो चरणों में शुरू करने की तैयारी की है।





जानिए क्या है ई-EPIC?(Digital voter cards)





ई-ईपीआईसी (e-EPIC) की बात करें तो ये एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज है। जिसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि अंकित नजर आएगा। इससे मोबाइल एप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड करने का काम आप कर सकते हैं।





जानकारी के मुताबिक पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक चलेगा. नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन करने का काम किया है, उनके लिए ये होगा। साथ ही जिन्होंने फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डालने का काम किया है। ऐसे मतदाता अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित करने के बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।





यूपी में महिला SI ने की आत्महत्या, मृतका के भाई ने PTI पर यौन शोषण का लगाया आरोप





खबरों के मुताबिक डिजिटल ईपीआईसी पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देशभर के मतदाताओं के पास हो सकता है। आधार कार्ड, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं। वर्ष 1993 में लाये गये मतदाता फोटो पहचान पत्र, व्यक्ति की पहचान और पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य हैं। चुनाव आयोग e-EPIC एप की शुरुआत करेगा। जिसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेंगे।


विस्फोटक लेकर जा रहे ट्रक में भयंकर ब्लास्ट, 8 मजदूरों की मौत

No comments Document Thumbnail

कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा (Major accident in Shimoga) हो गया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। जिले में ट्रक स्फोटक (explosive) में धमाका (Karnataka Explosives Blast) हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं आसपास क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।





बता दें धमाका इतना भयानक था कि सड़क भी टूट गई। वहीं आसपास के मौजूद घरों और दफ्तारां के शीशे भी क्षतिग्रस्त (Glass damaged) हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी और मृतक की संख्या बढ़ सकती है। घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 350 किमी की दूरी पर है।





दूर तक महसूस हुआ झटका(Karnataka Explosives Blast)





बताया जा रहा है कि ये विस्फोटक खनन के लिए ले जाए जा रहे थे। पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। विस्फोट शिमोगा शहर से 5-6 किलोमीटर दूर हुआ है।





बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग





वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'शिमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।'


हथेली पर मौजूद ये निशान और रेखाएं बताती हैं आपके भाग्य में राजयोग है या नहीं

No comments Document Thumbnail

हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) में हथेली पर बने रेखाओं (Palm Reading) की सहायता से व्यक्ति के भविष्य से जुड़ी बातों की जानकारी मिलती है। किस्मत में राजयोग होने पर व्यक्ति राजा के समान सुख-सुविधाओं से भरा जीवन व्यतीत करता है।  हस्तरेखा शास्त्र ((palmistry)) के अनुसार, राजयोग की जानकारी हथेली की रेखाओं से मिल सकती है। 





हस्तरेखा के अनुसार हथेली में त्रिशुल का निशान होना (A trishul mark in the palm) बहुत भाग्यशाली माना जाता है।  जिस व्यक्ति की हथेली पर हृदय रेखा के स‌िरे पर गुरु पर्वत के पास त्रिशूल का निशान हो वह समाज में गौरव एवं सम्मान प्राप्त करता है। इसके अलावा यदि सूर्य रेखा पर त्रिशूल का निशान बना हो तो व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में लाभ एवं उच्च पद प्राप्त होता है। यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर मछली का चिन्ह हो तो शुभ माना जाता है। 





भाग्य रेखा (Palm Reading) पर मछली का चिन्ह





हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा या भाग्य रेखा पर मछली का चिन्ह हो तो भाग्यशाली होता है।  हथेली पर ये निशान लंबी आयु का भी प्रतीक माना जाता है।  जिस जातक के हाथ की हथेली के मध्य में घोड़ा बना हो या फिर स्तंभ जैसा निशान हो तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में राज सुख मिलता है।  साथ ही धनवान भी होता है। 





इन पर होती है लक्ष्मी की कृपा





जिस व्यक्ति की हथेली पर धनुष, चक्र, माला, वज्र, रथ, आसन या चतुष्कोण होता है, उस पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बरसती है।  ऐसा व्यक्ति कभी भी निर्धन नहीं होता। यदि जातक के अंगूठे में मछली का चिन्ह, वीणा या सरोवर जैसा निशान होते हैं तो व्यक्ति यशस्वी होता है।  निश्चित तौर पर धनवान होने के साथ करोड़पति तक की सीमा तक पहुंचता है।  बता दें कि ये निशान बहुत बारीकी से देखे जाते हैं.





किसान आंदोलन: आखिरकार सरकार और संगठनों के बीच बन रही सहमति की स्थिति





जिस जातक के हाथ के शनि पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह हो, चंद्र रेखा का भाग्य रेखा से संबंध हो या भाग्य रेखा हथेली के मध्य से प्रारंभ होकर गुरु पर्वत तक जाए तो ऐसे व्यक्ति राज अधिकारी पद प्राप्त करता है। 


कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा से बंदूक की नोक पर 5 युवकों ने किया गैंगरेप, अगवा कर दिया वारदात को अंजाम

No comments Document Thumbnail

देश में रेप की घटना बढ़ती (incidence of rape cases in india) ही जा रही है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से दुष्कर्म की खबरें सामने आती रहती है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा को किडनैप (Minor's kidnap) कर 5 युवकों ने गैंगरेप की वारदात (Gang rape incident in muzaffarpur ) को अंजाम दिया है।





न्यायधानी की दिव्यांग युवती हुई हवस का शिकार, दो युवकों ने मिलकर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम





पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके (Sakra area of Muzaffarpur) में एक 10वीं की छात्रा के साथ एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में गैंगरेप की वारदात हुई है। पिस्टल के नोक पर पांच युवकों ने बारी-बारी से रेप (Gang rape incident in muzaffarpur ) किया है। वहीं पीड़िता किसी तरह खिड़की के रास्ते कमरे से भागने में सफल रही और फि‍र किसी की मदद से परिजन को इसकी जानकारी दी। परिजन के पहुंचने के बाद वे उन लोगों के साथ घर गई जहां स्थिति सामान्य होने के बाद पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई।





पॉक्‍सो एक्ट में केस दर्ज (Gang rape incident in muzaffarpur )





वहीं पीड़िता के परिजनों ने सकरा थाने (Sakra Police Station) में इसकी सूचना दी। परिजनों के साथ छात्रा महिला थाना पहुंची, जहां परिजनों ने थाने में गैंगरेप होने की घटना का आवेदन दिया। इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्‍सो एक्ट में केस दर्ज (Case registered in Poxo Act) किया। इसमें मो. इजहार, आदित्य झा और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा, जबकि शुक्रवार को पुलिस उसे विशेष कोर्ट में पेश करेगी।





तमंचे के बल पर राष्ट्रीय एथलीट से दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी





इससे पहले महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया जिसकी रिपोर्ट आनी है। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि किशोरी के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





4 जनवरी की घटना





महिला थाने पर पीड़िता ने बताया था कि यह घटना 4 जनवरी की है। वह दसवीं में पढ़ती है। शाम करीब चार बजे अपने साइकिल से पिपरा कोचिंग जा रही थी। इस दौरान पिपरा की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उसकी साइकिल में धक्का मार दिया। वह साइकिल के साथ सड़क पर गिर गई। बोलेरो के साथ एक बाइक भी थी जिस पर दो युवक बैठे थे।





स्मार्टफोन नहीं होने के कारण छात्रों को क्लास के बहाने स्कूल बुलाता था टीचर, फिर देता था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम





उसके गिरते ही बाइक सवार एक युवक तेजी से उतरा और बोलेरो (Bolero) का गेट खोलकर उसे जबरदस्ती उसमें बैठा दिया। शोर मचाने के लिए मुंह जैसे ही खोला, वैसे ही मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। साथ ही गमछे और उसके ही दुपट्टे से उसका चेहरा बांध दिया। फिर उसे पिपरा होते हुए सुजावलपुर स्थित पुराने जर्जर बंद पेट्रोल पंप के कमरे में ले गए, जहां पिस्टल के नोक पर उसके साथ गैंगरेप किया गया।





एक आरोपी गिरफ्तार





सकरा थाने से महिला थाने आई दरोगा ज्योति कुमारी (Inspector Jyoti Kumari) ने बताया कि थाना अध्यक्ष के निर्देश पर वे लोग पीड़िता को लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments Document Thumbnail

देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते ही जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से हत्या, लूटपाट, रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला यूपी के महाराजगंज जिले का है, जहां लिव इन रिलेशन में रहने के दौरान प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या (Girlfriend murder by lover) कर दी।





नए साल की पार्टी में दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरी दोस्त की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला





बता दें कि आरोपी वीरेंद्र साहनी (Accused Virendra Sahni) तलाकशुदा महिला शर्मिली के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। इस दौरान महिला तीन बच्चों की मां भी बनी। पुलिस ने छह महीने से लंबित चल रहे इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।





साल 2020 में इस शहर में हुई सबसे ज्यादा पत्रकारों की हत्या, लगातार बढ़ रहा पत्रकारों पर हमला






यह घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट गांव (Terdi Ghat village of Purandarpur police station area) की है। जहां लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला छह महीने पहले गायब हो गई थी। उस दौरान महिला की मां की शिकायत पर पुलिस ने जुलाई 2020 में ही उत्पीड़न और अपहरण का केस दर्ज (Case of harassment and kidnapping filed) किया था। वहीं कोरोना के कारण पुलिस तत्परता से एक्शन नहीं ले पाई थी। 





आरोपी ने कबूला जुर्म (Girlfriend murder by lover)





कोरोना काल के दौरान आरोपी को सर्दी जुकाम होने की वजह से पुलिस सख्ती नहीं दिखा पाई थी। इसके कारण आरोपी बच गया था, लेकिन इधर लंबित विवेचना की फिर से जांच शुरू हुई तो मामला खुलने लगा। पुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 





तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति ने की पत्नी की हत्या, आंगन में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा






आरोपी ने बताया कि वारदात वाली रात झगड़े के बाद महिला घर से जाने लगी. टेढ़ी घाट बांध पर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान आरोपी ने ईंट से महिला के सिर पर वार कर दिया। बेहोश होने के बाद वह गिर गई। आरोपी ने फिर महिला को उठाकर नदी में फेंक दिया। जुर्म स्वीकार करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र साहनी (Accused Virendra Sahni)को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।





एसओ ने दी मामले के बारे में जानकारी





पुलिस के मुताबिक महिला के अकेले एक दो बार मुंबई और दिल्ली जाने से वीरेंद्र ( Virendra Sahni)  नाराज था। उसे अपनी पार्टनर के चरित्र पर शक होने लगा था। पुरंदरपुर के एसओ आशुतोष सिंह (SO Ashutosh Singh of Purandarpur) ने बताया कि वीरेंद्र ने आठ साल पहले तलाकशुदा महिला को घर में पनाह दी थी। बिना शादी किए लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा। इस दौरान तीन बच्चियां भी पैदा हुईं. बाद में महिला और वीरेंद्र के बीच अक्सर विवाद होने लगा। वीरेंद्र ने महिला की हत्या 27 जून 2020 को ही कर दी थी। बाद में यह अफवाह फैला दी कि वह कहीं भाग गई है। 


प्रेमी के आत्महत्या की खबर सुनकर प्रेमिका ने भी की खुदकुशी, एक ही चिता पर किया गया दोनों का दाह संस्कार

No comments Document Thumbnail

बिहार के मुजफ्फरपुर से रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र (Case of Sakra police station area) के एक गांव का है, जहां परिवार के बंदिशों की वजह से दो प्यार करने वालों ने जान (Couple Commits Suicide) दे दी है। वहीं जीते जी जिस परिवार वालों ने दो प्रेमियों को एक नहीं होने दिया, मरने के बाद उन्होंने ही दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया। घटना के बाद आस-पास के कई गांवों में इसकी चर्चा हो रही है।









जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। लोगों के मुताबिक दोनों बचपन के अच्छे दोस्त थे, फिर बाद में उन्हें प्यार हो गया। एक ही समुदाय के होने के बावजूद दोनों के घर वालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। ऐसे में युवक ने साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी 2021 को जहर खाकर खुदकुशी (Two lovers die) कर ली।





2 जनवरी को युवती ने की आत्महत्या (Couple Commits Suicide)





वहीं जब 2 जनवरी को युवती को अपने प्रेमी के मौत की सूचना मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर एक साथ युवक-युवती की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण सकते में आ गए। हालांकि बाद में दोनों के परिजनों ने दोनों के शव का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार (family cremated on same pyre) कर दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी इस घटना पर कुछ भी नहीं बोलना चाहता है।





कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर लगाकर एक युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस





घटना के संबंध में पंचायत के मुखिया देवकुमार सिंह (Head of Panchayat Devkumar Singh) ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी वहां के एक जनप्रतिनिधि से मिली। उन्हें पता चला है कि प्रेमी युगल की मौत के बाद उनके परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार एक साथ कर दिया है। वहीं स्थानीय सकरा थाना प्रभारी रामनाथ (Sakra Police Station Incharge Ramnath) ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन वहां जाने के बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है।


श्मशान घाट का गिरा लेंटर, 16 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

No comments Document Thumbnail

यूपी के गाजियाबाद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मुरादाबाद इलाके में बारिश के बीच एक श्मशान घाट का लेंटर भरभरा (cremation ground roof collapsed in muradnagar) कर गिर गया है, जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं। जबकि अब तक इस हादसे में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।





दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर रूप से घायल





वहीं लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है , जिसमें मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं।इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लोगों को मलबे से बाहर निकाल रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।





रेस्क्यू अभियान जारी (Cremation ground roof collapsed in muradnagar)





बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है।ये श्मशान घाट भी दिल्ली से सटे मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी-बम्बा रोड में स्थित है। जानकारी के मुताबिक लेंटर का साइज काफी बड़ा है, जिसकी वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है।





अंतिम संस्कार(
Funeral) में शामिल होने पहुंचे थे लोग(cremation ground roof collapsed in muradnagar)





जानकारी के मुताबिक मुरादनगर में रहने वाले फल विक्रेता राजाराम की आज सुबह मौत हो गई थी।राजाराम के परिजन और उनके जानकार मुरादनगर के श्मशान घाट में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। अंतिम संस्कार के बाद जब बारिश होने लगी तो लोग बारिश से बचने के लिए लेंटर के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान ये लेंटर भरभरा (cremation ground roof collapsed in muradnagar) कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कई लोग मलबे में दब गए।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।





पानी की टंकी में मिली महिला सहित उसके दो बच्चों की लाश, हादसा या मर्डर?





16 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 16 people died)





पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे। परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा।इसकी चपेट में आकर लगभग 24 से ज्यादा लोग दब गए।वहीं अब तक 16 लोगों से ज्यादा की मौत (More than 16 people died) हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है।





मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लिया संज्ञान






https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1345647976484487171




इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है।सीएम कार्यालय की तरफ से कहा गया कि गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए।साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।






https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1345662016556437504

दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

No comments Document Thumbnail

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीषण सड़क हादसा (Road accident in Raebareli Uttar Pradesh) हुआ है। यहां दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।





सड़क दुर्घटनाओं का गढ़ बना छत्तीसगढ़, आंकड़ों पर डाले एक नजर





रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा भदोखर थाना क्षेत्र के गदियानी गांव के पास हाईवे (accident occurred on the highway near Gadiyani village of Bhadokhar police station area) पर हुआ है। बताया जा रहा है कि मोपेड चालक को बचाने के चक्कर में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत (Road accident in Raebareli Uttar Pradesh) हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।





मोपेड चालक को बचाने के चक्कर में हुआ यह हादसा (Road accident in Raebareli Uttar Pradesh)





जानकारी के मुताबिक गदियानी के पास मोपेड चालक अनियंत्रित हो गया था। मोपेड को बचाने (This incident happened to save the moped driver) के चक्कर में दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में ट्रक चालक शिव शंकर की मौके पर मौत हो गई। जो प्रतापगढ़ का रहने वाला था। ट्रक का अगला हिस्सा इतना दब गया था कि शिव शंकर उसी में बुरी तरह फंस गया, जिससे जख्मी होकर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।





फेसबुक पर इस लड़की की आए रिक्वेस्ट तो हो जाए सावधान





वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी (District Magistrate, Dr. Anjani Kumar Chaturvedi) ने खुद दोनों ट्रकों के अंदर निरीक्षण किया। बड़ी मशक्कत के बाद फंसे शव को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद हाईवे पर खड़े दोनों ट्रकों को हटवाने का प्रबंध किया।


पानी की टंकी में मिली महिला सहित उसके दो बच्चों की लाश, हादसा या मर्डर?

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के फतेहाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों का शव (Three dead bodies found in Haryana) घर में बने पानी की टंकी में मिला है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं यह घटना हादसा है या आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच कर रही है।





रायपुर एम्स की दूसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस





घटना फतेहाबाद के भट्टूकलां (Bhattukalan in Fatehabad) का है, जहां एक महिला और उसके दो बच्चों की वाटर टैंक (Three dead bodies found in Haryana) में लाश मिली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को वाटर टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भट्टूकलां (Community Health Center Bhattukalan) भेज दिया है।





सोमवार शाम की घटना (Three dead bodies found in Haryana)





पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को भट्टूकलां की गुज्जर कॉलोनी निवासी करीब 28 वर्षीय रजनी, उसकी करीब पांच वर्षीय बेटी साक्षी और दो साल के बेटे चेतन के शव घर के आंगन में बने वाटर टैंक में गिरे मिले। लोगों का कहना है कि घर में बने वाटर टैंक में पहले बच्चे गिर गए थे। फिर महिला उन्हें बचाने के लिए कूद गई और तीनों की मौत हो गई।





महिला सब इंस्पेक्टर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद





पड़ोस के लोगों ने महिला और बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले को लेकर डीएसपी सतेंद्र कुमार (DSP Satendra Kumar) का कहना है कि भट्टूकलां में महिला और उसके दो बच्चों की लाश वाटर टैंक में डूबी हुई मिली हैं। तीनों की मौत Three dead bodies found in Haryana)के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचेंगे, जिसके बाद बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति ने की पत्नी की हत्या, आंगन में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा

No comments Document Thumbnail

लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे है। ताजा मामला यूपी के वाराणसी का है, जहां एक पति ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी ही पत्नी की हत्या (husband killed wife and buried at home for superstitious in varanasi) कर दी और उसकी लाश को मकान के आंगन में दफना दिया।





Horoscope 30 December 2020: आज का राशिफल- इन राशियों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन, जानिए बाकी राशियों का हाल





पुलिस के मुताबिक पति ने पत्नी को मारकर अपने ही मकान के आंगन में दफना दिया था। वहीं बेटों को शक होने पर शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को घर के आंगन से बरामद किया। पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है। घटना के पीछे लड़ाई-झगड़ा और झाड़फूंक (husband killed wife and buried at home for superstitious) का मामला सामने आ रहा है।





पति ने पत्नी की मौत





वाराणसी (varanasi) के लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजेंद्र प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की पत्नी आशा देवी को खोजने पुलिस घर पर पहुंची। पत्नी तो नहीं मिली लेकिन घर के आंगन में कच्ची मिट्टी को हटाने पर आशा देवी का शव जरूर मिला। शव पर नमक भी डाला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि फरार पति राजेंद्र प्रसाद की तलाश में जुट गई है।





Chhattisgarh News : फौजियों के जीवन शैली से मिलती है प्रेरणा : आलोक बघेल





राजेंद्र के बेटों का कहना है कि मां के नहीं मिलने पर उन्होंने अपने पिता से पूछा तो वह बहाना बनाने लगा और जब घर के आंगन में कच्ची मिट्टी की खुदाई पर सवाल किया तो पिता राजेंद्र वहां बैठकर धूप सेंकने की बात करने लगा। बेटों को अपने पिता की हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मिट्टी को हटाना शुरू किया तो सबके होश उड़ गए। मिट्टी में कोई और नहीं बल्कि गायब आशा देवी का शव था।





आरोपी की तलाश जारी





पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार पति राजेंद्र प्रसाद की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद ओझागिरी और झाड़-फूंक भी किया करता था। उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था।


विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

No comments Document Thumbnail

कर्नाटक के चिकमंगलूर में विधानपरिषद के डिप्टी स्पीकर एस.एल. धर्मेगौड़ा (SL Dharmegowda) का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक कदूर के पास रेलवे ट्रैक पर पुलिस को उनका लाश बरामद हुआ है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक सुसाइड की पुष्टि नहीं की गई है।






https://twitter.com/ANI/status/1343731679060320257




खबरों के मुताबिक SL धर्मेगौड़ा (SL Dharmegowda) ने कदूर के गुनसागर में ट्रेन से कटकर जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक वह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपनी सैंट्रो कार से अकेले ही घर से निकले थे। जब वे देर रात तक वापस नहीं आये तो खोज शुरू हुई और आज सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है।









पूर्व पीएम ने जताया दुख





पुलिस के मुताबिक JDS नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब 2 बजे रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। वहीं पार्टी की तरफ से उनकी मौत पर दुख जाहिर की गई और जांच की बात कही गई है। इस घटना को लेकर पूर्व पीएम एच. डी. देवगौड़ा ने भी दुख व्यक्त किया है।






https://twitter.com/ANI/status/1343733806780432385




देवगौड़ा ने दुख जताते हुए कहा है कि 'विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर और जेडीएस नेता एस।एल। धर्मेगौड़ा की खुदकुशी की खबर हैरान करने वाली है। वो शांत व्यक्ति थे। उनकी मौत राज्य के लिए नुकसान है।'









देवगौड़ा ने कहा दुख और हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे, उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है।






https://twitter.com/TeluguChegu/status/1343755796018941959




बता दें कि हाल ही में एस.एल. धर्मेगौड़ा काफी सुर्खियों में भी आए थे। जब सदन में विधान परिषद के सेशन के दौरान उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया गया था। जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान, डिप्टी स्पीकर धर्मेगौड़ा को कांग्रेस के सदस्यों ने जबरन उन्हें स्पीकर की कुर्सी से हटा दिया था। वहीं कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया था कि वह भाजपा के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर काफी बवाल मचा था।






SAD : बहन के मदद मांगने पर भाई ने भेजा जहर, दुखी होकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी

No comments Document Thumbnail

पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur of punjab) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या (Three people from the same family committed suicide in Punjab) कर ली है। मृतका के बेटे का आरोप है कि जब उसकी मां ने अपने भाई यानी की उसके मामा से पैसे मांगे तो मामा ने उनको जहर भेजकर कहा कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ले नहीं तो वे खुद आकर उनके परिवार को मार देगा।





छत्तीसगढ़ में फिर एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, 24 घंटे में दो आरक्षकों ने ली अपनी जान





दरअसल यह मामला गुरदासपुर के धारीवाल का है। जहां बहन द्वारा आर्थिक मदद मांगने पर भाई ने आत्महत्या (Three people from the same family committed suicide in Punjab) करने का सुझाव दे दिया, जिससे दुखी होकर बहन ने पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इंसाफ की मांग की। इसके बाद उसने अपनी 16 साल की बेटी और पति के साथ जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली।





मदद मांगने पर भाई ने दिया जहर





जानकारी के मुताबिक महिला का नाम भारती शर्मा बताया जा रहा है, जिसका अपने भाई प्रदीप शर्मा से पैसे का लेन-देन था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे खुदकुशी के मामले





वहीं मृतक के बेटे कुनाल शर्मा ने बताया कि उनका अपने मामा के साथ पैसों का लेन-देन था। जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसों को लेकर बात की तो उसके मामा ने उन्हें जहरीली दवाई भेज कर कहा कि वह जहरीली दवा पीकर आत्महत्या (Three people from the same family committed suicide) कर ले नहीं तो वह सारे परिवार को मार देगा। तभी रात को परिवार के तीनों सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।





मृतक के बेटे ने अपने मामा पर लगाया ये आरोप





बेटे का आरोप है कि इस घटना के लिए उसके मामा और उसके साथी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। उसकी मांग है कि उसके मामा और उनके साथियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।





विवाहिता ने पति को बेडरूम में बंद कर फ्लैट से कूदकर की आत्महत्या





इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कस्बा धारीवाल में एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाली है, जिससे पता चला है कि मरने वाली औरत अपने भाई से परेशान थी। उन लोगों का आपस में पैसों का लेन-देन था। फिलहाल मृत औरत के भाई सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


Accident : लोगों को रौंदते हुए होटल में घुसी बस, दो लोगों की मौके पर ही मौत, कई घायल

No comments Document Thumbnail

बिहार के हाजीपुर में बुधवार के तड़के सुबह हुई भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (two people dead in hajipur road accident) हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के महनार से हाजीपुर की ओर जा रही बस अचानक एक्सेल टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे बनी होटल में जा घुसी। इस हादसे में होटल में बैठे कई लोगों को अनियंत्रित बस ने कुचल (hajipur road accident) दिया। इससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।





सड़क दुर्घटनाओं का गढ़ बना छत्तीसगढ़, आंकड़ों पर डाले एक नजर





वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में हाजीपुर अस्पताल (Hajipur Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां से हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे (road accident) में दो लोगों की मौत की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया।





शादी की पहली ही रात दूल्हा और दुल्हन के बीच हुई मारपीट, थाने पहुंचा केस





मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई घंटों सड़क जाम रखा। इधर हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले से पीछा छुड़ाते दिखी। इस वजह से काफी देर तक लोगों ने सड़क जाम रखा। हालांकि प्रशासन द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से शव को हटाया और यातायात को चालू किया।





इन कारणों की वजह से हो रहा सबसे ज्यादा हादसा





  • शराब पीकर वाहन चलाने के कारण।
  • गलत साइड में ड्राइविंग करने के कारण।
  • बिना हेलमेट वाहन पहने गाड़ी चलाने के कारण।
  • मोबाइल फोन का उपयोग करते-करते ड्राइविंग करने के कारण।
  • नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसे कारणों के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटना और मौत हो रही है।

फीका पड़ सकता है नए साल का जश्न, कुछ भी प्लानिंग करने से पहले जान लीजिए वजह

No comments Document Thumbnail

कोरोना की वजह से 2020 के सभी तीज-त्योहार ठीक से नहीं मनाया जा सका है, कोरोना के कारण सभी त्योहार फीके-फीके गुजरे है। अब इसका असर क्रिसमस और नए साल के जश्र में भी पड़ने वाला है। बता दें कि देश के कुछ राज्यों ने पहले ही नए साल के जश्न पर ब्रेक लगा दी है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी नए साल के जश्न पर बैन का ब्रेक लग सकता है।





पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, बादशाह ,गुरु रंधावा सहित कई सितारों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला





जानकारी के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में इसी मामले पर फैसला लिया जा सकता है। संभावना है कि न्यू ईयर के जश्न पर प्रशासन बैन लगा सकती है। बैठक में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी किए जा सकते हैं। साथ ही क्रिसमस फेस्ट को लेकर भी एक दायरा सीमित किया जा सकता है। फैसला भले ही रायपुर जिले के लिए होगा, लेकिन अन्य जिलों में भी इसका असर हो सकता है। आशंका है कि नए साल में इस बार पटाखें जलाने के लिए रात 10 बजे तक का ही समय दिया जाएगा। इस मौके पर डीजे, लाउडस्पीकर पर भी बैन लग सकता है।





इन राज्यों और शहरों में न्यू ईयर के जश्न (New Year's celebrations) पर पहले ही लग चुका है बैन





महराष्ट्र (Maharashtra)





महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम में उद्धव ठाकरे सरकार ने क्रिसमस और नए साल (New Year's celebrations) में आने वाले आगंतुकों और पार्टी में जाने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 22 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान देर रात तक नहीं खुल सकेंगी। राज्य में नाइट कर्फ्यू रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।





तमिलनाडु (Tamil Nadu)





महाराष्ट्र की तर्ज पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी, 2021 को समुद्र तटों, होटलों, क्लब और रिसॉर्ट्स में आयोजित होने वाली नए साल की पार्टियों पर पूरी तरह से रोक (New Year's celebrations) लगा दी है। सरकार के फरमान के बाद अब 31 दिसंबर और एक जनवरी को समुद्र तटों पर एंट्री नहीं मिल सकेगी। इसके साथ ही समुद्र तट के पास रेस्टोरेंट, होटल और क्लब रिसोर्ट में भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।





गुजरात (Gujarat)





कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए गुजरात (Gujarat) सरकार ने अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही नए साल के जश्न में 31 दिसंबर को कोई पार्टी नहीं हो सकेगी। गुजरात पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इस दौरान पुलिस के जवान सिविल वर्दी में रहकर लोगों की निगरानी भी करेंगे। जिसने भी नियम तोड़ा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।





राजस्थान (Rajasthan)





कोविड-19 महामारी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर दिवाली की तरह बैन लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से घर पर नए साल की पूर्वसंध्या मनाने और पटाखे फोड़ने या बाहर इकट्ठा होने से बचने की अपील की।





देहरादून (Dehradun)





कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर इस बार देहरादून (Dehradun) में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम और पार्टी की अनुमति नहीं होगी । इसकी जानकारी देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।





हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)





वहीं बर्फबारी का मजा लेने हिमाचल पहुंचे हजारों पर्यटकों को भी न्यू ईयर पार्टी नहीं मना पाने का मलाल है क्योंकि प्रदेश में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था, जो अब आगे भी जारी रहेगा। नए साल के जश्न सख्ती होगी। किसी भी सैलानी को रात में होटल से बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।


Crime: ब्लेड से युवक की गर्दन पर किया 9 बार वार , मौके पर ही मौत

No comments Document Thumbnail

देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई (Chennai Capital of Tamil Nadu) की है, जहां 3 युवकों ने मिलकर 1 दिहाड़ी मजदूर की हत्या (3 man killed 1 daily wage worker) कर दी है।









जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक आरोपी ने युवक की गर्दन पर ब्‍लेड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर दूसरे शख्‍स ने उसकी गर्दन पर बैठकर 9 बार ब्‍लेड से काटा और मरने के लिए छोड़कर भाग गए। यह सभी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह सनसनीखेज घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई के पास की है।





बुधवार रात की घटना





तमिलनाडु में एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के ऊपर बैठा शख्‍स ब्‍लेड से उसकी गर्दन काट रहा है। क्रूर तरीके से की गई यह हत्‍या चेन्‍नई में पुदुपेट के पास की है। यह हत्‍या बुधवार रात को हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान कन्‍नगी नगर में रहने वाले संतोष के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक संतोष एक दिहाड़ी मजदूर था, जिसकी 3 लोगों ने मिलकर बुधवार रात को हत्‍या कर दी।





Crime: कुत्तों के लिए खाना बनाने से मना करने पर भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या





हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलाश जारी





सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक संतोष के विरोध करने से पहले ही एक शख्‍स ने ब्‍लेड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिसके बाद संतोष नीचे गिर गया। वहीं संतोष के नीचे गिरते ही दूसरा शख्‍स उसके ऊपर बैठ गया और उसकी गर्दन पर 9 वार किए, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद तीनों आरोपी संतोष को मरने के लिए छोड़कर वहां से भाग गए। वहीं गर्दन से ज्‍यादा खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में ग्रेटर चेन्‍नई पुलिस (Greater Chennai Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है।


जल्द ही चुना जाएगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष, आज कांग्रेस के कई नेता करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात

No comments Document Thumbnail

आज कांग्रेस के कई नेता सोनिया गांधी से मुलाकात (many Congress leaders will meet Sonia Gandhi today) करने वाले हैं। दरअसल 23 नेताओं ने कांग्रेस में एक्टिव अध्यक्ष और संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। उन्हीं 23 में से कई नेता आज सोनिया गांधी से मुलाकात ( Congress leaders will meet Sonia Gandhi) करने वाले हैं। इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि पार्टी के सभी नेता कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं और सोनिया के साथ होने वाली कई नेताओं की मुलाकात में संगठन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।





सीएम बघेल आज ‘छत्तीसगढ़ के नवा बिहान’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का करेंगे अनावरण





नए अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि, 'सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कार्य समिति ने यह निर्णय लिया था कि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी जाए। मुझे लगता है कि उसके बाद सारे मुद्दे वहीं खत्म हो गए। यह भी सही है कि मेरे समेत कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत साथियों का मानना है कि राहुल गांधी, जिन्होंने निर्भीकता से मोदी सरकार से मुकाबला किया और कांग्रेस कार्यकर्तोओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सालों से काम किया, कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए वहीं एक साझे उम्मीदवार हैं।'





ये नेता करेंगे सोनिया से मुलाकात





जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, शशि थरूर , भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कई अन्य नेता आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में कमलनाथ और पी चिदंबरम भी शामिल होंगे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के भी इस बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।





दुकान में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम





इस मुलाकात के बारे में सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बताया कि 'कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष की कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो पाई थी। सोनिया जी ने निर्णय लिया है कि अगले कई दिनों तक बहुत सारे मुद्दों पर समय-समय पर चर्चा होगी। मैं यह कहूंगा कि कांग्रेस का हर नेता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।'


दुकान में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत, घर में पसरा मातम

No comments Document Thumbnail

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार को फुटवियर सोल के एक स्टोर में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत (two brothers died due to fire) हो गई है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान आयुष (5) और श्रीयांश (6) के रूप में हुई है, जिनके पिता फुटवियर के सोल का काम करते हैं और अपने किराए के घर के एक कमरे में उन्होंने संबंधित सामग्री रखी हुई थी। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।





शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका





पुलिस को शक है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट (Electrical short-circuit) से यह आग लगी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग के बारे में दोपहर 2।44 बजे फोन आया, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। जहां दमकल की टीम ने पहुंचकर शाम चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दोनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है।





हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जिंदा जले दो मजदूर, मौके पर ही मौत





बता दें कि 18 दिसंबर को ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two laborers burnt alive in raigarh) हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक सारंगढ़ के अंडोला गांव के रहने वाले थे।





बीच सड़क पर जिंदा जली महिला, देखते रहे लोग





जानकारी के मुताबिक यह हादसा वृंदावन भगवानपुर कॉलोनी में घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से दोनों मजदूर बुरी तरह से झुलस गए थे, जिनकी मौके पर ही मौत (Two laborers burnt alive in raigarh) हो गई थी। वहीं अभी तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.