दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके में शुक्रवार को फुटवियर सोल के एक स्टोर में आग लगने से दो सगे भाइयों की मौत (two brothers died due to fire) हो गई है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान आयुष (5) और श्रीयांश (6) के रूप में हुई है, जिनके पिता फुटवियर के सोल का काम करते हैं और अपने किराए के घर के एक कमरे में उन्होंने संबंधित सामग्री रखी हुई थी। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका
पुलिस को शक है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट (Electrical short-circuit) से यह आग लगी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग के बारे में दोपहर 2।44 बजे फोन आया, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। जहां दमकल की टीम ने पहुंचकर शाम चार बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दोनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जिंदा जले दो मजदूर, मौके पर ही मौत
बता दें कि 18 दिसंबर को ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two laborers burnt alive in raigarh) हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक सारंगढ़ के अंडोला गांव के रहने वाले थे।
बीच सड़क पर जिंदा जली महिला, देखते रहे लोग
जानकारी के मुताबिक यह हादसा वृंदावन भगवानपुर कॉलोनी में घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से दोनों मजदूर बुरी तरह से झुलस गए थे, जिनकी मौके पर ही मौत (Two laborers burnt alive in raigarh) हो गई थी। वहीं अभी तक हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।