कोरोना की वजह से 2020 के सभी तीज-त्योहार ठीक से नहीं मनाया जा सका है, कोरोना के कारण सभी त्योहार फीके-फीके गुजरे है। अब इसका असर क्रिसमस और नए साल के जश्र में भी पड़ने वाला है। बता दें कि देश के कुछ राज्यों ने पहले ही नए साल के जश्न पर ब्रेक लगा दी है। वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी नए साल के जश्न पर बैन का ब्रेक लग सकता है।
जानकारी के मुताबिक आज राजधानी रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में इसी मामले पर फैसला लिया जा सकता है। संभावना है कि न्यू ईयर के जश्न पर प्रशासन बैन लगा सकती है। बैठक में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी किए जा सकते हैं। साथ ही क्रिसमस फेस्ट को लेकर भी एक दायरा सीमित किया जा सकता है। फैसला भले ही रायपुर जिले के लिए होगा, लेकिन अन्य जिलों में भी इसका असर हो सकता है। आशंका है कि नए साल में इस बार पटाखें जलाने के लिए रात 10 बजे तक का ही समय दिया जाएगा। इस मौके पर डीजे, लाउडस्पीकर पर भी बैन लग सकता है।
इन राज्यों और शहरों में न्यू ईयर के जश्न (New Year's celebrations) पर पहले ही लग चुका है बैन
महराष्ट्र (Maharashtra)
महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम में उद्धव ठाकरे सरकार ने क्रिसमस और नए साल (New Year's celebrations) में आने वाले आगंतुकों और पार्टी में जाने वाले लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 22 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान देर रात तक नहीं खुल सकेंगी। राज्य में नाइट कर्फ्यू रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
तमिलनाडु (Tamil Nadu)
महाराष्ट्र की तर्ज पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी, 2021 को समुद्र तटों, होटलों, क्लब और रिसॉर्ट्स में आयोजित होने वाली नए साल की पार्टियों पर पूरी तरह से रोक (New Year's celebrations) लगा दी है। सरकार के फरमान के बाद अब 31 दिसंबर और एक जनवरी को समुद्र तटों पर एंट्री नहीं मिल सकेगी। इसके साथ ही समुद्र तट के पास रेस्टोरेंट, होटल और क्लब रिसोर्ट में भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
गुजरात (Gujarat)
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए गुजरात (Gujarat) सरकार ने अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही नए साल के जश्न में 31 दिसंबर को कोई पार्टी नहीं हो सकेगी। गुजरात पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही इस दौरान पुलिस के जवान सिविल वर्दी में रहकर लोगों की निगरानी भी करेंगे। जिसने भी नियम तोड़ा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान (Rajasthan)
कोविड-19 महामारी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर दिवाली की तरह बैन लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से घर पर नए साल की पूर्वसंध्या मनाने और पटाखे फोड़ने या बाहर इकट्ठा होने से बचने की अपील की।
देहरादून (Dehradun)
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर इस बार देहरादून (Dehradun) में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम और पार्टी की अनुमति नहीं होगी । इसकी जानकारी देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
वहीं बर्फबारी का मजा लेने हिमाचल पहुंचे हजारों पर्यटकों को भी न्यू ईयर पार्टी नहीं मना पाने का मलाल है क्योंकि प्रदेश में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था, जो अब आगे भी जारी रहेगा। नए साल के जश्न सख्ती होगी। किसी भी सैलानी को रात में होटल से बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।