Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तंत्र-मंत्र के चक्कर में पति ने की पत्नी की हत्या, आंगन में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा


लोग अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे है। ताजा मामला यूपी के वाराणसी का है, जहां एक पति ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी ही पत्नी की हत्या (husband killed wife and buried at home for superstitious in varanasi) कर दी और उसकी लाश को मकान के आंगन में दफना दिया।





Horoscope 30 December 2020: आज का राशिफल- इन राशियों के लिए अच्छा रहेगा आज का दिन, जानिए बाकी राशियों का हाल





पुलिस के मुताबिक पति ने पत्नी को मारकर अपने ही मकान के आंगन में दफना दिया था। वहीं बेटों को शक होने पर शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को घर के आंगन से बरामद किया। पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई है। घटना के पीछे लड़ाई-झगड़ा और झाड़फूंक (husband killed wife and buried at home for superstitious) का मामला सामने आ रहा है।





पति ने पत्नी की मौत





वाराणसी (varanasi) के लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजेंद्र प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की पत्नी आशा देवी को खोजने पुलिस घर पर पहुंची। पत्नी तो नहीं मिली लेकिन घर के आंगन में कच्ची मिट्टी को हटाने पर आशा देवी का शव जरूर मिला। शव पर नमक भी डाला गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि फरार पति राजेंद्र प्रसाद की तलाश में जुट गई है।





Chhattisgarh News : फौजियों के जीवन शैली से मिलती है प्रेरणा : आलोक बघेल





राजेंद्र के बेटों का कहना है कि मां के नहीं मिलने पर उन्होंने अपने पिता से पूछा तो वह बहाना बनाने लगा और जब घर के आंगन में कच्ची मिट्टी की खुदाई पर सवाल किया तो पिता राजेंद्र वहां बैठकर धूप सेंकने की बात करने लगा। बेटों को अपने पिता की हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मिट्टी को हटाना शुरू किया तो सबके होश उड़ गए। मिट्टी में कोई और नहीं बल्कि गायब आशा देवी का शव था।





आरोपी की तलाश जारी





पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार पति राजेंद्र प्रसाद की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद ओझागिरी और झाड़-फूंक भी किया करता था। उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.