देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते जा रहे है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai Capital of Tamil Nadu) की है, जहां 3 युवकों ने मिलकर 1 दिहाड़ी मजदूर की हत्या (3 man killed 1 daily wage worker) कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक आरोपी ने युवक की गर्दन पर ब्लेड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर दूसरे शख्स ने उसकी गर्दन पर बैठकर 9 बार ब्लेड से काटा और मरने के लिए छोड़कर भाग गए। यह सभी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह सनसनीखेज घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास की है।
बुधवार रात की घटना
तमिलनाडु में एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के ऊपर बैठा शख्स ब्लेड से उसकी गर्दन काट रहा है। क्रूर तरीके से की गई यह हत्या चेन्नई में पुदुपेट के पास की है। यह हत्या बुधवार रात को हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान कन्नगी नगर में रहने वाले संतोष के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक संतोष एक दिहाड़ी मजदूर था, जिसकी 3 लोगों ने मिलकर बुधवार रात को हत्या कर दी।
Crime: कुत्तों के लिए खाना बनाने से मना करने पर भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलाश जारी
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक संतोष के विरोध करने से पहले ही एक शख्स ने ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिसके बाद संतोष नीचे गिर गया। वहीं संतोष के नीचे गिरते ही दूसरा शख्स उसके ऊपर बैठ गया और उसकी गर्दन पर 9 वार किए, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद तीनों आरोपी संतोष को मरने के लिए छोड़कर वहां से भाग गए। वहीं गर्दन से ज्यादा खून निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में ग्रेटर चेन्नई पुलिस (Greater Chennai Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश जारी है।