Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label हरियाणा न्यूज. Show all posts
Showing posts with label हरियाणा न्यूज. Show all posts

कार और ट्रक के बीच टक्कर, व्यापारी, उनकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत

No comments Document Thumbnail

पंजाब के फतेहगढ़ के सरहिंद में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बड़े व्यापारी किशन खरबंदा समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में जेबी टेलर के मालिक किशन खरबंदा, उनकी पत्नी रेणू खरबंदा समेत 4 की जान चली गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों को घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

हादसे में घायल श्याम धमीजा के मुताबिक वो किशन खरबंदा और विश्वेशर ग्रोवर दोस्त हैं। बीते दिन वो आंनदपुर साहिब, अमृतसर समेत दूसरे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पत्नियों के साथ गए थे। रविवार सुबह अमृतसर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे, तभी जीटी रोड पर सरहिंद के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने पर कार सड़क के बीचोंबीच पलट गई, जिसमें नीलम धमीजा (उम्र 60) और विश्वेशर ग्रोवर (उम्र 64), किशन खरबंदा (उम्र 60) और पत्नी रेणू (उम्र 55) की मौत हो गई। घायलों में कार चालक हिम्मत शर्मा निवासी रेवाड़ी, वीना ग्रोवर पत्नी विश्वेशर और श्याम धमीजा शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।  

जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत, इस फैक्ट्री में हुआ हादसा

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के करनाल में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां रविवार को 3 मजदूरों की जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गई। उनके 3 साथी अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मरने वालों की पहचान करनाल के सतीश, झारखंड के पवन और बिहार के राजू के रूप में हुई। घटना कुंजपुरा स्थित संजय लैदर नामक चमड़ा फैक्ट्री में हुई। 

बताया जा रहा है कि मजदूरों को फैक्ट्री में बने लगभग 40 गहरे गड्‌ढे को साफ करने के लिए उतारा गया, लेकिन जहरीली गैस चढ़ने से उनका दम घुटने लगा। किसी तरह मजदूरों को बाहर निकालकर करनाल के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने 3 मजदूरों को मृत घोषित किया। जबकि 3 अन्य का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों की मौत एक-दूसरे को बचाते समय हुई। मजदूरों की मौत के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया है। कुंजपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज 

मालिक उनके बेटे और अन्य मजदूरों को रविवार को काम पर लेकर गया। फैक्ट्री में मजदूरों को 40 फीट गहरे गड्‌ढे को साफ करने के लिए अंदर उतारा गया। मालिक ने इन मजदूरों को गड्‌ढे के अंदर उतारने से पहले इस बात की जांच नहीं की कि अंदर जहरीली गैस तो नहीं है। फैक्ट्री मालिक की इसी लापरवाही की वजह से उनके बेटे और अन्य मजदूरों की जान गई। इस बीच घटना का पता चलते ही करनाल के ट्रॉमा सेंटर में मजदूरों के परिवार पहुंचना शुरू हो गए।  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मजदूरों के परिवार की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हुई मौत 

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद संजय लैदर नामक फैक्ट्री में गड्ढे की सफाई के लिए मजदूर लगाए गए। पुलिस ने बताया कि पहले एक मजदूर गड्‌ढे में उतरा तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर गया। जब वह भी बेहोश हो गया तो उनका तीसरा साथी नीचे उतरा लेकिन जहरीली गैस के कारण वह भी होश खो बैठा। इसके बाद अन्य मजदूर गड्‌ढे में उतरे तो उन्हें भी चक्कर आने लगे। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी मजदूरों को किसी तरह बाहर निकालकर दो एंबुलेंस के जरिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां पहुंचने से पहले तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

फैक्ट्री मालिक फरार, तलाश जारी

जहरीली गैस की वजह से जान गंवाने वाले सतीश के पिता ने बताया कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। उसने मजदूरों के परिवारों को इसकी सूचना तक नहीं दी। परिवारों को यह तक नहीं बताया कि उनके बेटे कौन से अस्पताल में भर्ती है। मृतकों के परिवारों में इसे लेकर रोष नजर आया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक का फर्ज बनता था कि वह अस्पताल पहुंचे लेकिन वह नहीं आया। फिलहाल पुलिस फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के सोनीपत से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां यमुना नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। युवकों के नहर में बहने की सूचना के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों की पहचान UP के जिला संभल के गांव मुटैना के सुनील (उम्र 19) और सुनील (उम्र 20) के तौर पर हुई है। दोनों यहां फैक्टरी में काम करते थे और फिलहाल गन्नौर के हरी नगर में किराए पर रहते थे।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जेठ के दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग यमुना नहर में स्नान के लिए मुरथल क्षेत्र में मिमारपुर घाट पर पहुंचे थे। बताते हैं कि इस बीच यमुना में नहाने के लिए उतरे दो युवक पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। हालांकि यमुना में इन दिनों पानी का बहाव बहुत कम है। दोनो युवकों के नहाते समय गड्‌ढे में फंसने से हादसा हुआ। 

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

युवकों के डूबने की सूचना के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को यमुना से बाहर निकाला। दोनों की मौत हो चुकी थी। आवश्यक कार्रवाई के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

राजस्थान में 3 बच्चों की मौत

वहीं 7 मई को राजस्थान के धौलपुर के राजघाट गांव में चंबल नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। तीनों बच्चे सुबह नदी में नहाने गए थे, तभी तीनों डूबने लगे। वहीं भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार गांव सोहल के पास चिनाब नदी में फंसे दो युवकों को बचाया। जानकारी के मुताबिक सुनील और बाबुल नाम के ये युवक शनिवार रात जेसीबी मशीन के जरिए नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी नदी में अचानक पानी बढ़ गया, जिसके बाद दोनों युवक नदी के बीच फंस गए। हालांकि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सेना के जवानों ने दोनों युवकों को सकुशल निकाल लिया था।

कुकदा डैम में डूबने से 3 लोगों की मौत

इससे पहले 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कुकदा डैम में डूबने से युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक तीनों लोग अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कर्मचारी थे, जो अपने साथियों के साथ रायपुर, धमतरी और कांकेर से पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। सूचना मिलने पर ASP चंद्रेश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

10 सितंबर को हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले 10 सितंबर 2021 को बिहार के पूर्वी चंपारण में 3 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। तीनों बच्चे पढ़ने के लिए कोचिंग जा रहे थे। इसी बीच तीनों का पैर गड्ढे के पास फिसल गया और वो पानी भरे गड्ढे में गिर गए। बच्चों के डूबने का पता तब चला जब ग्रामीण इस रास्ते से होकर गुजर रहे थे, तो उन्होंने पानी भरे गड्ढे में शव को देखा और शोर मचाने लगे इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों शव को पानी से बाहर निकाला।

तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत

बता दें कि 5 सितंबर को राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में तालाब में नहाने गए एक ही परिवार 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। पानी के बाहर खड़े अन्य बच्चों ने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी, जिस पर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और पांचों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और सभी बच्चों को मंगलवाड़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। 

गंदे पानी से भरे तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के भिवानी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां अमृत सरोवर योजना के तहत बनाए गए तालाब में भरे गंदे पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने तीनों के शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बहल गांव में खाड़ी वाले तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया गया है। फिलहाल इस तालाब में गंदा पानी भरा हुआ है। गांव के ही तीन बच्चे यानी सुशील उर्फ गोलू (उम्र 10), सचिन (उम्र 11) और लखन (उम्र 8) आज सुबह तालाब के पास पगडंडी से गुजर रहे थे। इस बीच एक बच्चे का पांव फिसल गया, जिससे वो नीचे तालाब में गिरने लगा। 

उसे बचाने के की कोशिश में दो और बच्चे गहरे तालाब में जा गिरे। तालाब में काफी समय से गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे वहां दलदल हो चुकी है। तीनों बच्चे पानी में गिरने के बाद दलदल में फंस गए और ऊपर नहीं आ पाए। बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद कुछ युवकों को रस्सी के सहारे तालाब में उतारा गया और तीनों बच्चों को बेसुध हालत में तालाब से बाहर निकाला गया। 

ग्रामीण तीनों को तालाब से बाहर निकलकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चों  के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। तीनों ही बच्चे बहल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 4, 6 और 2 के छात्र थे, जो सुबह तालाब के खड़ी घास में बकरियों को चराने के लिए गए थे।

राजस्थान में 3 बच्चों की मौत

वहीं 7 मई को राजस्थान के धौलपुर के राजघाट गांव में चंबल नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। तीनों बच्चे सुबह नदी में नहाने गए थे, तभी तीनों डूबने लगे। वहीं भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार गांव सोहल के पास चिनाब नदी में फंसे दो युवकों को बचाया। जानकारी के मुताबिक सुनील और बाबुल नाम के ये युवक शनिवार रात जेसीबी मशीन के जरिए नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी नदी में अचानक पानी बढ़ गया, जिसके बाद दोनों युवक नदी के बीच फंस गए। हालांकि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सेना के जवानों ने दोनों युवकों को सकुशल निकाल लिया था।

कुकदा डैम में डूबने से 3 लोगों की मौत

इससे पहले 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कुकदा डैम में डूबने से युवती समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक तीनों लोग अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कर्मचारी थे, जो अपने साथियों के साथ रायपुर, धमतरी और कांकेर से पिकनिक मनाने के लिए कुकदा डैम पहुंचे थे। सूचना मिलने पर ASP चंद्रेश ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

नेशनल हाईवे पर 4 आतंकियों को किया गया गिरफ्तार, पाकिस्तान से है कनेक्शन

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के करनाल जिले में 4 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों गिरफ्तार आतंकी कार में हाईवे से गुजर रहे थे, जिसकी सूचना इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पुलिस को दी थी। चारों गिरफ्तार आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपेंदर पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का है। बताया जा रहा है कि चारों आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े हैं। वहीं पंजाब पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम आतंकियों से पूछताछ कर रही है। 

पुलिस ने आतंकियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख कैश, 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए हैं। टीम ने इनका एक्सरे करवाया है। इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है। SP गंगाराम पुनिया ने बताया कि चारों आरोपी पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे। रिंदा ने ही इन्हें असलहा सप्लाई किया था और उसे तेलंगाना के आदिलाबाद में पहुंचाने का काम सौंपा था। इसके बदले चारों को मोटी रकम मिलनी थी। इससे पहले भी आरोपी नांदेड़ के पास ऐसी कन्साइनमेंट पहुंचा चुके हैं। 

रिंदा इन्हें ड्रोन से सप्लाई करता था और मोबाइल ऐप से लोकेशन सेंड करता था। उसके बाद यह विस्फोटक को बताई हुई लोकेशन तक पहुंचाते थे। आतंकी रिंदा ने एक मोबाइल ऐप के जरिए गिरफ्तार युवकों को लोकेशन दी थी। उसके मुताबिक इन्हें फिरोजपुर बुलाया था। फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा के पास गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत के दोस्त आकाशदीप के ननिहाल के खेत हैं। उन्हीं खेतों में ड्रोन से विस्फोटक की सप्लाई की गई थी। चारों को वहां से एक्सप्लोसिव उठाकर तेलंगाना पहुंचना था। उससे पहले पुलिस ने IB की सूचना पर उन्हें करनाल में दबोच लिया।

SP ने दी मामले के बारे में जानकारी

SP गंगाराम पुनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत जेल जा चुका है। जेल में ही उसकी मुलाकात राजवीर नाम के शख्स से हुई। राजवीर की पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से पुरानी पहचान है। राजवीर ने ही गुरप्रीत की बात रिंदा से करवाई। वह करीब 9 महीने से संपर्क में थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो को मिली सूचना के बाद करनाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाका लगाया और कार को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली और असलहा-बारूद बरामद किया। पुलिस चारों को मधुबन थाना लेकर गई है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

आतंकवादियों को मधुबन थाने में लाए जाने के बाद थाना आने वाले सामान्य फरियादियों को वापस लौटा दिया गया। चारों आरोपियों को मधुबन थाने में लाने के बाद मेन गेट बंद कर दिया गया। अंदर आतंकवादियों से पूछताछ चल रही है। थाना में अपने कामों से आने वालों पर रोक लगा दी गई। शिकायतकर्ताओं को भी वापस लौटाया गया। वहीं कुछ लोगों की शिकायतों पर जांच के लिए बुलाया था। उन्हें भी गेट से वापस भेज दिया है। साथ ही कहा गया कि जांच अधिकारी दोबारा से बुलाने के लिए फोन कर देंगे। पुलिस ने चारों आतंकियों को मधुबन थाना पुलिस से CIA-1 करनाल में शिफ्ट कर दिया है। यहां पर पंजाब पुलिस भी चारों से पूछताछ के लिए पहुंच रही है। 

गृहमंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

पुलिस ने कार को पुलिस थाना के सेंटर में खड़ा किया। गाड़ी के चारों तरफ दूर-दूर तक कोई भी वस्तु नहीं है। टीमें गाड़ी की गहनता से जांच कर रही हैं। बम दस्ता भी पूरी तरह से हरकत में है। जवानों द्वारा ईंटों से घेरा बनाया जा रहा है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि कार में 4 आतंकी पंजाब की तरफ से आ रहे थे। हरियाणा पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। उनके पास से काफी असलहा बरामद हुआ है। पाकिस्तान और अन्य पहलुओं से अभी जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले MP में आतंकी घटनाओं के बारे में खुलासा हुआ था। वहां पकड़ाए आतंकियों ने कई खुलासे किए हैं।

5 लोगों ने मिलकर की एक शख्स की पीट पीटकर हत्या, होली जश्न के बीच हुआ था विवाद

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के गुरुग्राम में होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 29 साल के मिथुन, 21 साल के विवेक और 19 साल के आसिफ उर्फ आशु के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि पीड़ित राजेंद्र और आरोपी रिश्तेदार हैं और शुक्रवार को होली समारोह के दौरान उनके बीच बहस हो गई। इस दौरान उन्होंने राजेंद्र के चेहरे और सिर पर लाठी और ईंट से वार किया और भाग गए।

सफाईकर्मी का काम करते हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक सभी सफाईकर्मी का काम करते हैं। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा कि सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में सेक्टर-40 थाने की एक टीम ने शनिवार को पुलिस तकनीक की मदद से आरोपियों को गुरुग्राम से पकड़ लिया। बाकी 2 आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इससे पहले पीड़िता के भाई अमन की शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाने में हत्या समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

पिता पर 2 बेटियों से हैवानियत करने का आरोप, मां ने दर्ज कराया केस

No comments Document Thumbnail

देश में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध लगातार बढ़ जा रहे हैं। ताजा मामला हरियाणा के जींद जिले का है, जहां रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक पिता ने हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए अपनी दो मासूम बेटियों के प्राइवेट पार्ट में कथित तौर पर नुकीली वस्तु घुसा दी, जिससे बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम बच्चियां अस्पताल में दर्द से तड़प रही हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है। वहीं बच्चियों की मां ने उनके पिता पर क्रूरता करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बच्चियों की मां ने अपने पति पर बेटियों के साथ क्रूरता करने का आरोप लगाया है। हालांकि बच्चियों की मां मानसिक रूप से कमजोर नजर आ रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है। पुलिस के मुताबिक बस अड्डे के पास पुलिस जांच चौकी पर एक महिला अपनी 3 साल और 2 साल की दो बेटियों को लेकर पहुंची थी। महिला ने वहां मौजूद लोगों को कथित तौर पर बच्चियों के पिता द्वारा की गई क्रूरता के बारे में बताया।

MP की रहने वाली है महिला

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चियों के प्राइवेट पार्ट में नुकीली वस्तु घुसाई गई थी, जिसकी वजह से घाव बन गए थे। दोनों बच्चियां दर्द से तड़प रही थीं। इस घटना की खबर मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और दोनों बच्चियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला खुद को मध्यप्रदेश की रहने वाली बता रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी शादी जींद के रहने वाले धर्मपाल के साथ हुई थी। उसने अपने पति पर दोनों मासूम बेटियों के साथ यह क्रूरता करने का आरोप लगाया है। महिला का अरोप है कि उसके पति ने उसके साथ भी मारपीट भी की। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वह अपनी दोनों बेटियों के साथ ससुराल से भाग निकली। फिलहाल दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसा: जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, बोरवेल सफाई के दौरान हुआ हादसा

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के नीमका गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, बोरवेल में सफाई के लिए उतरे चार युवकों की जहरीली गैस से दम घुटकर मौत हो गई है। इसमें दो चचेरे भाई और दो पड़ोसी शामिल हैं। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने CMO और SGM से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक नीमका गांव में हनीफ ने अपने खेल की सिंचाई के लिए 12 फीट गहरा कुआं बना रखा है। इसकी सफाई के लिए दोपहर करीब सवा 12 बजे वो अपने बेटे शाहिद और मिस्त्री जमशीद के साथ खेत में पहुंचा। इस काम में मदद के लिए शाहिद ने अपने दोस्तों जाकिर और इसराइल और याहया को भी बुला लिया। ये दोनों चचेरे भाई थे। 


एक ग्रामीण ने बताया कि सफाई के लिए सबसे पहले जमशीद को उतर गया। उसकी कोई आवाज नहीं आई तो बाहर खड़े याहया, शाहिद और जाकिर कुएं में कूद गए और जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। वहीं बाहर खड़ा हनीफ कुएं के पास गया तो देखा कि चारों अचेत पड़े हैं। उस पर भी बेहोशी छाने लगी। लेकिन उसने शोर मचा दिया। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम करने वाले लोग पहुंचें। उन्होंने हनीफ को बैठाकर पानी पिलाया, जिसके बाद वो ठीक हो गया।

हादसे की धारा के तहत कार्रवाई

इसके बाद उसने बताया कि चार युवक कुएं में बेहोश पड़े हैं। फिर लोगों ने रस्सी की मदद से चारों को बाहर निकालकर पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुन्हाना के DACP शमशेर सिंह का कहना है कि हादसे की धारा के तहत कार्रवाई कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। SDM मनीषा शर्मा ने बताया कि घटना की जांच पुन्हाना के नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।

प्रदर्शन करने आए किसानों को लेकर SDM का पुलिस को निर्देश, 'लाठी से सिर फोड़ देना, उठा-उठा कर मारना', वीडियो हो रहा जमकर वायरल

No comments Document Thumbnail

हरियाणा के करनाल में CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान लगभग 10 किसानों को चोट आई है। वहीं इसे लेकर अब करनाल के SDM आयुष सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में SDM, पुलिसकर्मियों से विरोध प्रदर्शन करने वालों का सिर फोड़ देने के लिए कह रहे हैं। वीडियो पर कई कांग्रेस नेताओं और BJP सांसद वरुण गांधी ने सवाल उठाया हैं।


वायरल वीडियो में SDM आयुष, पुलिसकर्मियों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि किसानों के खिलाफ ताकत से कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने लिखित आदेश भी देने के लिए कहा है। SDM पुलिसकर्मियों के सामने खड़े होकर उन्हें निर्देश दे रहे हैं कि कोई भी किसान बैरिकेड पार न कर पाए। उन्होंने कहा कि ये बहुत सिंपल और स्पष्ट है। कोई कहीं से हो, उसके आगे नहीं जाएगा। अगर जाता है तो लाठी से उसका सिर फोड़ देना। कोई निर्देश या डायरेक्शन की जरूरत नहीं है, उठा-उठा कर मारना। हम किसी भी तरह से सिक्योरिटी ब्रीच नहीं होने देंगे। हमारे पास पर्याप्त फोर्स है।


'मारोगे ना लठ, यस सर'

SDM आगे कहते हैं कि कोई इश्यू नहीं है और पुलिसकर्मियों से पूछते हैं मारोगे ना लठ? इस पर पुलिसकर्मी जवाब देते हैं यस सर। आप लोग हेल्मेट पहन लो। हम पूरी रात नहीं सोए हैं, दो दिनों से ड्यूटी कर रहे हैं, सब क्लीयर है ना? यहां से कोई बंदा आगे नहीं जाना चाहिए और अगर जाता है तो फिर उसका सिर फूटा हुआ होना चाहिए।




कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीएम-डिप्टी सीएम का करनाल में किसानों पर कातिलाना हमला करने का षड्यंत्र ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेशों से साफ है। जो पुलिस को सिर फोड़ने और सर पर लाठियां बरसाने का आदेश दे रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी, जनरल डायर सरकार है। किसानों पर लाठी चार्ज करवाकर एक बार फिर से जनरल डायर की याद दिला दी गई है।

BJP सांसद ने भी उठाए सवाल

वहीं BJP सांसद वरुण गांधी ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये वीडियो एडिटेड है और डीएम ने ऐसा नहीं कहा है। अगर ऐसा है तो ये हमारे अपने नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक भारत में अस्वीकार्य है। वरुण गांधी द्वारा अपलोड किए वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है।

CM ने की कार्रवाई की बात

इधर, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कल हुई घटना पर कहा अगर किसान प्रदर्शन करना था तो वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते उस पर कोई आपत्ति नहीं थी। बातचीत करके बताएंगे कि किसकी ज्यादती है। शांतिपूर्वक प्रदर्शन में किसान पुलिस पर पत्थर मारते हैं और हाईवे को जाम करते हैं, तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को भी कुछ काम करना होगा। पुलिस की ज्यादती है तो दंडित किया जाएगा और किसानों की ज्यादती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

किरायेदार के साथ अवैध संबंधों के शक में ससुर ने की बहू समेत 5 लोगों की हत्या

No comments Document Thumbnail

देश में हत्या के मामले लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है, जहां से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अवैध संबंधों के शक में पांच लोगों की हत्या कर दी गई है। मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। 


लोगों के मुताबिक मकान मालिक को अपनी बहू पर किरायेदार के साथ संबंधों का शक थाष इससे गुस्साए मकान मालिक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने की है। वहीं पांच लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने खुद ही थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने जैसे ही सुबह-सुबह थाने जाकर पांच लोगों की हत्या की बात का खुलासा किया,  वहां पर हड़कंप मच गया। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहू, किरायेदार , किरायेदार की पत्नी और उसके दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।

अवैध संबंधों के शक में हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी बहू और किरायेदार के बीच अवैध संबंधों का शक था। शक के बिनाह पर ही पांच लोगों की हत्या कर दी गई। आरोपी के हत्या की बात कुबूल करते ही पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पांचों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हत्या के आरोपी को रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के जुर्म कबूल करने के अलावा घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इस राज्य में 6 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान, इन राज्यों में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन

No comments Document Thumbnail

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। अभी भी रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं रोजाना 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। देश में अभी कोरोना के 3.53 लाख एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 403 मौतें हुई, जिसमें से 200 से ज्यादा मौतें केरल और महाराष्ट्र में हुई। केरल में कोरोना के मामलों में कमी की दर अभी भी काफी सुस्त है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा ने अपने यहां कोरोना लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। वहीं गोवा ने भी 30 अगस्त तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,948 नए मामले सामने आए। जिसमें से 10,402 नए मामले केरल से सामने आए। केरल में सबसे ज्यादा मामले मलप्पुरम जिले से दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में मलप्पुरम जिले से 1,577 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कोझीकोड में 1,376 और पलक्कड़ में 1,133 मरीज मिले। बीते 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कुल 66 मौतें इस महामारी की वजह से हुई।

केरल के बाद महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले

24 घंटे में केरल के बाद सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। रविवार को महाराष्ट्र से कोरोना के 4,141 नए मामले सामने आए। नए मामले सामने के साथ ही महाराष्ट्र में 53,182 सक्रिय मामले हो गए हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 145 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो गई। इतनी ही अवधि में कुल 4780 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए। महाराष्ट्र में अभी मृत्यु दर 2.11 फीसदी है। कोरोना के घटते मामलों के बावजूद हरियाणा सरकार ने 15 दिन के लिए कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि पहले दी गई छूट को जारी रखने की अनुमति दी गई है। इस दौरान रेस्तरां, बार, मॉल, क्लबहॉउस और दुकानें खोली जा सकेगी।

 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' 

हरियाणा सरकार ने 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' के तहत लॉकडाउन को छह सितंबर के लिए बढ़ा दिया है। रविवार को हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की योजना बनाने के लिए भी कहा गया है। गोवा में भी 30 अगस्त तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। इस दौरान कैसीनो, सभागार, सामुदायिक हॉल, वाटर पार्क, स्पा, मसाज पार्लर नहीं खोले जा सकेंगे। सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बार और रेस्तरां को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोला जा सकेगा। हालांकि यातायात के साधनों जैसे जरुरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

तमिलनाडु में भी 6 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन 

तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन को अतिरिक्त छूटों के साथ और दो सप्ताह तक यानी 6 सितंबर शाम छह बजे तक बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही यहां आज से सिनेमाघरों और एक सितंबर से शैक्षणिक संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। मिजोरम सरकार ने भी आइजोल और राज्य के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन को 4 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसमें कुछ ढील भी दी गई है।


हरियाणा के कुश्ती अखाड़े में फायरिंग, तीन कोच सहित दो महिला पहलवान की मौत

No comments Document Thumbnail

देश में हत्या की वारदात (Murder incident in india) लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला हरियाणा के रोहतक (Rohtak of Haryana) का है, जहां के जाट कॉलेज अखाड़े में शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे रेसलिंग कोच ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में जाट कॉलेज के कोच मनोज, रेलवे में कार्यरत उनकी पत्नी साक्षी, उत्तर प्रदेश की महिला पहलवान पूजा सहित दो और कोच शामिल हैं। 





यह भी पढ़ें:- Honor killing : झूठी शान के खातिर चाचा ने भतीजी को मारी गोली, मौके पर ही मौत





गोली लगने से तीन साल का बच्चा और एक अन्य कोच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी रेसलिंग कोच ने अखाड़े में कोचिंग देने से रोकने पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने सोनीपत के बरोदा निवासी आरोपी कोच सुखविंद्र (Accused coach Sukhvindra) और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।





यह भी पढ़ें:- Update- वैलेंटाइन वीक में एकतरफा प्यार का दर्दनाक अंजाम, बीएड की छात्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या





सोनीपत जिले के सरगथल गांव निवासी मनोज कुमार (35) जाट कॉलेज अखाड़े में हेड कोच था। मनोज की पत्नी साक्षी रेलवे में नौकरी करती थी। मनोज पत्नी और तीन साल के बच्चे सरताज के साथ देव कॉलोनी में रह रहा था। शुक्रवार शाम मनोज रोज की तरह पत्नी और बच्चे के साथ जाट कॉलेज के प्रैक्टिस करवाने गया था।





ताबड़तोड़ फायरिंग





सोनीपत के बरोदा (Baroda of Sonipat) का कोच सुखवेंद्र मोर अखाड़े के ऊपर वाली मंजिल पर रहता था। उसने मनोज और उसके परिवार को कमरे में बुलाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मनोज को तीन गोलियां और पत्नी और बच्चे को भी एक-एक गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कमरे का ताला लगाया और चाबी लेकर वहां से भागने लगा।





कोच और खिलाड़ियों पर भी फायरिंग





गोली की आवाज सुनकर अखाड़े में नीचे बैठे अन्य कोच और खिलाड़ी ऊपर की ओर दौड़े। आरोपी ने फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान कई लोगों को गोली लग गई और आरोपी वहां से भाग गया। 





यह भी पढ़ें:- दोस्त से मिलने गई विवाहिता की मायके वालों ने की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला





अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाले पहलवान घायलों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन तब तक साक्षी, यूपी के मथुरा की महिला पहलवान पूजा और मोखरा निवासी कोच प्रदीप की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को निजी अस्पताल में लाया गया। वहां कोच मनोज और माड़ौटी निवासी कोच सतीश दलाल की भी मौत हो गई।





पूजा ने की थी आरोपी की शिकायत 





जाट कॉलेज के अखाड़े में कोचिंग ले रही उत्तर प्रदेश के मथुरा की पहलवान पूजा ने कोच सुखविंद्र की शिकायत कर दी थी। पूजा के परिजनों की शिकायत के बाद अखाड़े के मुख्य कोच मनोज ने सुखविंद्र को कोचिंग देने से मना कर दिया था। इस कारण सुखविंद्र ने रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया।





हत्याकांड के बाद अलर्ट 





गांव बरोदा के सुखविंद्र मोर पर रोहतक में पांच लोगों की हत्या का आरोप लगने के बाद बरोदा थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई। किसी वारदात की सूचना के बाद पुलिस टीम गांव बरोदा में पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सुखविंद्र के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार गांव बरोदा में स्थिति सामान्य है। बरोदा थाना प्रभारी बदन सिंह टीम के साथ गांव में पहुंचे। वहीं गांव में भी वारदात के बाद चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है।





जिंदगी मौत से जूझ रहे कोच और मासूम





हालत गंभीर होने पर घायल मेहर सिंह अखाड़े के कोच अमरजीत को गुरुग्राम रेफर कर दिया गया, जबकि कोच मनोज और साक्षी के तीन साल के बेटे सरताज को पीजीआईएमएस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।





पिता और पत्नी ने छोड़ा दिया था आरोपी का साथ





पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी कोच सुखविंद्र का चाल चलन सही नहीं था। जिसके चलते उसके पिता मेहर सिंह ने उसे बेदखल किया था। पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया था। इतना ही नहीं, आरोपी पहले मेहर सिंह अखाड़े में कोच था। जहां से उसे उसके चाल चलन को देखते हुए निकाल दिया था। इसके बाद वह जाट कॉलेज अखाड़े में कोचिंग देने लगा। यहां भी उसका चाल चलन ठीक नहीं था। 


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.