Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सीएम बघेल 14 और 15 दिसंबर को होंगे इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल, देखें शेड्यूल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)14 और 15 दिसंबर को सरगुजा, सूरजपुर और बलौदाबाजार जिले (Bhupesh Baghel Sarguja visit update) के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद 15 दिसंबर को दोपहर 2 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।





बलरामपुर की जनता को मिला 2 नए तहसील और उप तहसील की सौगात, सीएम ने किया 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन





सीएम निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.15 बजे मेंड्राकला पहुंचेंगे, जहां वे धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण (Paddy Purchase Center Inspection) कर किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम केशवपुर गांव में गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से ब्रम्हपारा में उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल और 12.30 बजे गोधन एम्पोरियम का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे।





इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम





वहीं मुख्यमंत्री बघेल (Bhupesh Baghel Sarguja visit update) अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में दोपहर 12.45 बजे आयोजित सभा में शामिल होंगे. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.45 बजे सीएम पीजी कालेज ग्राउंड अंबिकापुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचेंगे। जहां वे आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस सूरजपुर पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न समाज प्रमुखों, संरक्षण प्रमुखों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।





15 दिसंबर को वापस रायपुर लौट जाएंगे सीएम बघेल





सीएम भूपेश बघेल 15 दिसंबर को सुबह 10.40 बजे सूरजपुर के नया बस स्टैण्ड का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे सूरजपुर में गढ़कलेवा का उद्घाटन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे सूरजपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत सकरी गांव पहुंचेंगे। जहां वे आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड वापस आएंगे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.