भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (JP Nadda tested Corona positive) आई है। कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव (tested Corona positive) आया है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं।'
वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, 'मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।' जेपी नड्डा के संक्रमण की खबर सामने आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जल्द ठीक होने की कामना की है।
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई नेता और मंत्रियों ने उनके (JP Nadda tested Corona positive) जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी प्रार्थानाएं नड्डा और उनके परिजनों के साथ हैं।'
Corona in chhattisgarh: 1,632 नए मरीजों की पुष्टि, 12 की मौत
बता दें कि अब तक कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते महीने गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों तक अस्पताल में रहे थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुई थी। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। बता दें कि कोरोना के कारण 12 से ज्यादा नेताओं की मौत भी हो चुकी है।

दुनियाभर में कोरोना का हाल
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 7.14 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित (Corona cases in worldwide) हो चुके हैं। जबकि इससे अब तक 1,601,790 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 49,147,429 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।