Responsive Ad Slot

Latest

latest

advertisement carousel


 

बलरामपुर की जनता को मिला 2 नए तहसील और उप तहसील की सौगात, सीएम ने किया 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने रविवार को बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में 247 करोड़ 61 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में 87 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और 160 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन कार्यों में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, सिंचाई, शासकीय भवनों के निर्माण, पेयजल और विद्युत सुविधा विस्तार के काम शामिल हैं। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने चांदो और रघुनाथनगर को उपतहसील बनाने की घोषणा की है।





एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप, जानिए क्या हैं पूरा मामला





वहीं बलरामपुर विधायक बृहस्पति सिंह के मांग पर डौराकुचली को भी उपतहसील बनाने की घोषणा सीएम बघेल ने कार्यक्रम के दौरान की है। इसी तरह सामरी के विधायक चिंतामणि महाराज ने भी बरियों को उपतहसील बनाने की मांग की, जिसे भी सीएम ने स्वीकार कर लिया है।





केंद्रीय सहकारी बैंक (Central co-operative bank) का नवीन ब्रांच बनाने की घोषणा





बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिला अस्पताल (Balrampur District Hospital) में 10 बेड आईसीयू, डायलिसिस और रामानुजगंज के 30 बिस्तरों के अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक (Central co-operative bank) का नवीन ब्रांच बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा तातापानी और रहनत में पुलिस थाने की घोषणा की है। वहीं सीएम ने कंठीघाट से चांदो की सड़क का रुका हुआ काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।





इन्द्रपुर रोड से नीलकंठपुर यादवपारा सड़क स्थित खरबोर नाला पर पुल निर्माण





मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 11 करोड़ 14 लाख की लागत से 12वीं वाहिनी रामानुजगंज में निर्मित आवासीय परिसर का निर्माण, 2 करोड़ 50 लाख की लागत से जरहाडीह खास से चिरकोमा सड़क के बेसना नदी पर नवनिर्मित पुल, 2 करोड़ 58 लाख की लागत से पचावल से कोटपाली सड़क पर स्थित बांकी नदी पर पुल निर्माण, 85 लाख की लागत से इन्द्रपुर रोड से नीलकंठपुर यादवपारा सड़क स्थित खरबोर नाला पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 71 लाख की लागत से बलंगी नवाटोला से झापर गोड़पारा स्थित वरन नदी पर पुल निर्माण शामिल है।





बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने की नई पहल, ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ योजना के तहत बेरोजगारों को भेंट करेंगे ई-रिक्शा





वहीं 1 करोड़ 64 लाख की लागत से कमलपुर से पटेवाखास सड़क स्थित चिकरा नदी पर पुल निर्माण, 1 करोड़ 42 लाख की लागत से पण्डरी खास से पण्डरी पहाड़डीह सड़क स्थित वहेरा नाला पर पुल निर्माण, 3 करोड़ 10 लाख की लागत से अम्बिकापुर रामानुजगंज रोड से महुआडांड नावापरा सड़क स्थित सांसू नदी पर पुल निर्माण, 2 करोड़ 69 लाख की लागत से शारदापुर अमण्डा से सरहूलखास सड़क स्थित इरिया नदी पर पुल निर्माण, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित ककनेश जलाशय, 7 करोड़ 54 लाख की लागत कोटराही जलाशय निर्माण एवं 5 करोड़ 53 लाख की लागत से मानीकपुर जलाशय निर्माण का काम किया जाएगा।





गौठान और चारागाह में पेयजल और सिंचाई के लिए 45 सोलर पंप की स्थापना





69 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन मनोहरपुर, छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कॉपोरेशन द्वारा 3 करोड़ 40 लाख की लागत से राजपुर में 5400 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण एवं 2 करोड़ 17 लाख की लागत से प्रेमनगर में 3600 मेट्रिक टन गोदाम निर्माण, क्रेडा द्वारा 2 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से 21 नग 16 ड्यूल पंप की स्थापना का कार्य, 9 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से प्रकाश व्यवस्था हेतु 2298 नग सोलर होमलाइट की स्थापना और 1 करोड़ 20 लाख की रूपये की लागत से गौठान और चारागाह में पेयजल और सिंचाई के लिए 45 सोलर पंप की स्थापना के काम शामिल हैं।





सीएम बघेल ने किया इन कामों का भूमिपूजन





वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 12 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से वाड्रफनगर से धधीया तक बनने वाली सड़क, 5 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से झारा से तालकेश्वरपुर सड़क, 6 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से ककना से आरा खास तक सड़क, 6 करोड़ 1 लाख रूपये की लागत से बघीमा से बदौली खास सड़क, 5 करोड़ 94 लाख रूपये की लागत से ककना से अखोराखुर्द सड़क, 5 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बचवापारा से विनायपुर उपरपारा सड़क, 17 करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाली छत्रेश्वर व्यपवर्तन, 12 करोड़ 16 लाख की लागत की सुखनई व्यपवर्तन योजना, 5 करोड़ 87 लाख की लागत से बनने वाली रक्साखोली व्यपवर्तन योजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा 5 करोड़ 8 लाख की लागत से विजयनगर मिसगई मार्ग पर सिंदुर नदी पर पुल निर्माण के काम शामिल हैं।





कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित





कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक रामानुजगंज एवं उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण बृहस्पत सिंह, विधायक सामरी एवं संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की अध्यक्ष निशा नेताम, बलरामपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गोविन्द राम उपस्थित रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.