दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal house arrest) को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे लेकर ट्वीट किया गया है। बता दें कि केजरीवाल ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आज के भारत बंद का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल किसानों से मिलने के लिए सोमवार को सिंघू बॉर्डर गए थे।
इस मशहूर एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, फंदे पर लटकता मिला शव
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर अपनी पूरी कैबिनेट के साथ किसानों से मिलने पहुंचे थे। सीएम केजरीवाल के साथ डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी किसानों से मिलने पहुंचे थे। सीएम ने किसानों से मुलाकात कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया था। साथ ही किसानों से कहा था कि दिल्ली सरकार किसानों की सेवादार है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया था सुविधाओं का जायजा
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के समर्थन में पूरे देश में विपक्ष एकजुट हो गया है। किसानों को मनाने के लिए सरकार ने कई बार किसानों से बातचीत भी की, लेकिन नतीजा शून्य ही रहा। ऐसे में नाराज किसानों ने आज भारत बंद किया है। वहीं कांग्रेस सहित कई विपक्षीय दल (Arvind Kejriwal house arrest) भी इसका समर्थन कर रहे हैं।