Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Online shopping in CSD Canteen- आर्मी कैंटीन से ऑनलाइन खरीद सकेंगे सामान


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन (Online shopping in CSD Canteen) के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रीजर, एयर कंडीशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लॉन्च किया।






https://twitter.com/rajnathsingh/status/1347448634577543168




सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (Online shopping in CSD Canteen) यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट लाभार्थी घर बैठे एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।‘ एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।





CS अमिताभ जैन स्वास्थ्य कारणों के चलते अवकाश पर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को मिली बड़ी जिम्मेदारी






सिंह ने ट्वीट किया, ‘सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया‘ मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।‘


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.