कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) ने एक नई पहल की है। सोनू ने कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए गरीब लोगों को ई-रिक्शा भेंट (Sonu Sood will give e-rickshaw to poor peoples) करने का फैसला लिया है। उन्होंने इस नई पहल का नाम खुद कमाओ घर चलाओ दिया है, जिसके तहत सोनू सूद महामारी के कारण बेरोजगार हुए लोगों को ई-रिक्शा भेंट करेंगे। सोनू सूद का यह प्रोजेक्ट गरीब लोगों के रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
मनोहर पर्रिकर की जयंती आज, लोकसभा अध्यक्ष सहित कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
एक्टर सोनू सूद ने कहा कि 'मुझे पिछले कुछ महीनों में लोगों से बहुत प्यार मिला है। और इसने मुझे उनके लिए कुछ करते रहने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए, मैंने खुद कमाओ घर चलाओ पहल शुरू की है। मेरा मानना है कि आपूर्ति प्रदान करने की बजाय नौकरी के अवसर मुहैया कराना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पहल उन्हें दोबारा आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगी।'
सोनू ने प्रवासी एप भी किया था लॉन्च
बता दें कि सोनू ने प्रवासी रोजगार एप लॉन्च किया था। इस एप के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 से अधिक नौकरी के अवसर प्रदान किए गए है। इस ऐप से 500 से ज्यादा कंपनियां जुड़ी हुई हैं, जो कि कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, कपड़े पोषाक, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स, बीपीओ और लॉजिस्टिक सेक्टर से हैं।
अपने सपनों का आशियाना लेने के लिए इन बैंकों की लें मदद , सबसे कम ब्याज दरों पर मिलेगा होम लोन
24 घंटे की हेल्पलाइन के साथ इस एप को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवंतपुरम सहित सात शहरों के लिए शुरू किया गया है। यकीनन सोनू सूद अपने नेक कामों से देश भर के कई लोगों की प्रेरणा बन गए हैं। यही वजह है कि गरीब और जरूरतमंद उन्हें अपना मसीहा मानते हैं।

सोनू सूद लगातार कर रहे हैं लोगों की मदद
बता दें कि कोरोना के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के समय देशभर के कोने-कोने में रोजी-मजदूरी करने गए प्रवासी मजदूर किसी भी हालत में अपने गृह राज्य और जिलों में पहुंचने के लिए निकल पड़े थे। इस दौरान कई लोगों की भूख और सड़क दुर्घटना के कारण मौत भी हो गई थी। हालांकि बाद में केंद्र और राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए मजदूर स्पेशल ट्रेन चलाई थी, जिससे मजदूर अपने घर पहुंच पाए थे। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। सोनू ने मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया था, तब से अब तक उनका सेवा काम जारी है। सोनू आए दिन जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते है।