मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 20 दिसंबर को दुर्ग जिले में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम (Amar Shaheed Veer Narayan Singh balidan diwas Program) और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के '75वां राज अधिवेशन' में शामिल होंगे। वे इससे पहले मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित 'शताब्दी वर्ष समारोह' में भी भाग लेंगे।
शुवेंदु अधिकारी समेत TMC के 9 विधायक और एक सांसद बीजेपी में शामिल
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल 20 दिसंबर यानी आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे।
होटल बेबीलान केपिटल में आयोजित 'थैंक यू सीएम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
बता दें कि यह समारोह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इसके बाद वे दोपहर एक बजे रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल पहुंचेंगे और 2.15 बजे तक वहां एक कार्यक्रम 'थैंक यू सीएम' में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.50 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड जिला दुर्ग पहुंचेंगे।
सीएम होंगे इन कार्यक्रमों में शामिल
सीएम बघेल वहां श्री कंचन धुरवा देवालय परिसर में आयोजित अमर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस कार्यक्रम (Amar Shaheed Veer Narayan Singh balidan diwas Program) में शामिल होंगे। इसके बाद वे 4 बजे रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.20 बजे दुर्ग जिले के ग्राम पाहरा (गोंड़गिरी), धमधा पहुंचेंगे और वहां आयोजित '75वां राज अधिवेशन' छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद पाहरा गांव से शाम 5.30 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे।