यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News Update: कोरोना ने ले ली इस महिला नेत्री की जान
विगत रात्रि कुल नए 27 (बस्तर से 13, दुर्ग से 05, रायपुर व अन्य राज्य से 03-03, रायगढ, दंतेवाड़ा व सुकमा से 01-01) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।


छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 609578 (RTPCR - 386330 + TrueNat - 36046 + Rapid Antigen Kit - 187202) सैम्पल जाँच किया गया है, जिसमें 35330 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 18220 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 16811 मरीज सक्रिय हैं।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर कोरोना पाजेटिव
विश्व में अब तक कुल 25541380 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 852000 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 2901908 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 801282 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 66333 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं।