Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh News : कोरोना महामारी का महाविस्फोट, छत्तीसगढ़ में आज कुल नए 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज कुल नए 1916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं। जिला रायपुर से 674, दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर-चांपा से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 07-07, सूरजपुर से 05, अन्य राज्य से 04 मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की और से की गई हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों  की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News Update: कोरोना ने ले ली इस महिला नेत्री की जान

विगत रात्रि कुल नए 27 (बस्तर से 13, दुर्ग से 05, रायपुर व अन्य राज्य से 03-03, रायगढ, दंतेवाड़ा व सुकमा से 01-01) कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी।





 

छत्तीसगढ़ राज्य में  अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 609578 (RTPCR - 386330 + TrueNat - 36046 + Rapid Antigen Kit - 187202) सैम्पल जाँच किया गया है, जिसमें 35330 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 18220 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 16811 मरीज सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर कोरोना पाजेटिव

विश्व में अब तक कुल 25541380 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 852000 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 2901908 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं, कुल 801282 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 66333 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.