Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नई दिल्ली में दूसरा WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन

Document Thumbnail

भारत 17 से 19 दिसंबर 2025 तक नई दिल्ली में द्वितीय WHO ग्लोबल समिट ऑन ट्रेडिशनल मेडिसिन की सह-आयोजक भूमिका निभाएगा, जिसका आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से किया जाएगा। इस समिट में वैश्विक नेता, नीति निर्माता, शोधकर्ता और विशेषज्ञ भाग लेंगे और पारंपरिक चिकित्सा में नवाचार, साक्ष्य-आधारित प्रथाओं और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

8 दिसंबर 2025 को आयुष मंत्रालय ने कर्टन राइज़र कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता प्रतापराव जाधव, माननीय केंद्रीय आयुष मंत्री ने की। अपने संबोधन में मंत्री ने भारत में पारंपरिक चिकित्सा में बढ़ते नेतृत्व और राष्ट्रीय शोध संस्थानों की वैज्ञानिक प्रमाणिकता और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने वाली भूमिका पर प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, CCRAS का सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (CARI), दिल्ली आयुर्वेदिक शोध और चिकित्सीय उन्नति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना हुआ है। संस्थान के निदेशक एवं प्रभारी, डॉ. हेमंता पाणिग्रही ने बताया कि CARI के समेकित शोध—मुख्य रूप से क्लिनिकल, फंडामेंटल और पॉलिसी शोध—ने प्रमुख जीवनशैली और गैर-संचारी रोगों (NCDs) के समाधान में इसकी क्षमता को काफी बढ़ा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान की विशेष क्लिनिक, चल रहे शोध अध्ययन और पेशेवर प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप साक्ष्य-आधारित पारंपरिक स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े हैं।

आगामी WHO समिट में मंत्री स्तरीय चर्चाएँ, वैज्ञानिक पैनल, प्रदर्शनियाँ और वैश्विक ज्ञान-साझा सत्र शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के भीतर और अधिक प्रभावी ढंग से एकीकृत करना है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.