Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) में मलेशिया में होंगे शामिल

Document Thumbnail

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1 नवम्बर 2025 को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने वाली 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) में भाग लेंगे। वे इस मंच को ‘ADMM-Plus के 15 वर्षों पर चिंतन और आगे की राह तय करना’ विषय पर संबोधित करेंगे।

इस बैठक के दौरान, आसियान-भारत रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक का दूसरा संस्करण भी 31 अक्टूबर को मलेशिया की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसियान के सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य भारत और आसियान सदस्य देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करना तथा “एक्ट ईस्ट पॉलिसी” को आगे बढ़ाना है।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भाग लेने वाले ADMM-Plus देशों के अपने समकक्षों और मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होने की संभावना है।

ADMM (ASEAN Defence Ministers’ Meeting) आसियान (Association of Southeast Asian Nations) के भीतर रक्षा परामर्श और सहयोग का सर्वोच्च तंत्र है। ADMM-Plus एक ऐसा मंच है जो आसियान सदस्य देशों — ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते और वियतनाम — तथा उसके आठ संवाद भागीदारों — भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड — को सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए एकजुट करता है।

भारत 1992 में आसियान का संवाद भागीदार बना था और पहली ADMM-Plus बैठक 12 अक्टूबर 2010 को हनोई, वियतनाम में आयोजित हुई थी। वर्ष 2017 से ADMM-Plus बैठकों का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है ताकि आसियान और इसके साझेदार देशों के बीच रक्षा सहयोग को और सशक्त किया जा सके।

ADMM-Plus के ढांचे के तहत, भारत वर्तमान में 2024-2027 चक्र के लिए मलेशिया के साथ आतंकवाद-रोधी विशेषज्ञ कार्य समूह (Experts Working Group on Counter Terrorism) का सह-अध्यक्ष है। इसके अतिरिक्त, आसियान-भारत समुद्री अभ्यास (ASEAN-India Maritime Exercise) का दूसरा संस्करण वर्ष 2026 में आयोजित किया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.