महासमुंद। पहली बार आयोजित हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में युवाओं से लेकर बुजुर्ग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। तुमगांव नगर पंचायत में आयोजित प्रतियोगिता का जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद सेवनलाल चंद्राकर ने शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ के साथ ही महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में खासा उत्साह
नगरपंचायत तुमगांव में वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद सेवनलाल चंद्राकर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभांरभ किया। इस दौरान चंद्राकर ने गिल्ली डंडा व पिट्ठूल खेलकर अपनी पुराने दिनों की यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की संस्कृति को आगे ले जाते हुए स्थानीय खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है। साथ ही नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करना है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे ग्रामीण
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, राजीव मितान क्लब के विधानसभा संयोजक रेखराज पटेल, व्यंकटेश चंद्राकर, गौतम सिन्हा, ओमप्रकाश यादव, केके साहू, गजेंद्र साहू, शैलेंद्र सेन, हर्ष शर्मा, तारिणी चंद्राकर, मानिक साहू आदि मौजूद रहे। इसी तरह आज रविवार को अछोली, सिरपुर, पासिद, चुहरी, सुकुलबाय, मरौद, गढ़सिवनी, पीढ़ी, कुकराडीह, परसाडीह, खैरझिटी, कौवाझर, मालिडीह, बांसकुडा, लोहारडीह, भोरिंग, बेलटूकरी आदि गांवों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।